facebookmetapixel
सेबी ने मिल्की मिस्ट डेयरी फूड, क्योरफूड्स इंडिया समेत 5 आईपीओ को मंजूरी दीऋण के सार्वजनिक निर्गम में चुनिंदा निवेशकों को प्रोत्साहन पर विचारDollar vs Rupee: आयातकों की लगातार डॉलर मांग से रुपये में कमजोरीफेड रेट कट की उम्मीद और अमेरिका-चीन वार्ता से शेयर बाजार में जोशनए खाते खोलने में पैसिव ने ऐक्टिव फंडों को पीछे छोड़ाचुनौतियों के बावजूद मजबूत वृद्धि की उम्मीद: वित्त मंत्रालयवोडाफोन आइडिया को सुप्रीम कोर्ट से राहत, सरकार कर सकेगी एजीआर बकाया की समीक्षाबुनियादी ढांचा: शहरी चुनौती कोष के लिए परियोजना का चयनवैज्ञानिक प्रतिभाओं को हासिल करने का मौकाEditorial: अमेरिका और चीन टैरिफ, अनिश्चितता का हो अंत

Asia cup और World cup टीम का चयन : राहल और अय्यर की फिटनेस पर होंगी नजरें

चयन समिति के प्रमुख अजित अगरकर सोमवार को यहां टीम की घोषणा करेंगे और ऐसी संभावना है कि विश्व कप के लिये 15 सदस्यीय संभावित टीम का चयन भी कल ही किया जायेगा ।

Last Updated- September 19, 2023 | 3:04 PM IST
KL Rahul

भारत अगर विश्व कप में अतिरिक्त तेज गेंदबाज को लेकर उतरता है तो शार्दुल ठाकुर को बल्लेबाजी में बेहतर होने के कारण तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा पर तरजीह मिल सकती है हालांकि एशिया कप के लिये सोमवार को 17 सदस्यीय टीम का चयन होने की दशा में दोनों को मौका मिल सकता है ।

सभी की नजरें इस पर होगी कि जांघ की चोट से उबरे केएल राहुल और कमर की चोट से उबरने वाले श्रेयस अय्यर जैसे स्टार बल्लेबाजों को डॉक्टर नितिन पटेल की अगुवाई वाली एनसीए की खेल विज्ञान ईकाई से चयन के लिये हरी झंडी मिलती है या नहीं । दोनों में से एक के उपलब्ध होने पर भी मुख्य कोच राहुल द्रविड़ और कप्तान रोहित शर्मा मध्यक्रम में कुछ दबाव कम महसूस करेंगे ।

चयन समिति के प्रमुख अजित अगरकर सोमवार को यहां टीम की घोषणा करेंगे और ऐसी संभावना है कि विश्व कप के लिये 15 सदस्यीय संभावित टीम का चयन भी कल ही किया जायेगा । वैसे विश्व कप के लिये संभावित टीम चयन की अंतिम तारीख पांच सितंबर है तो बीसीसीआई बाद में भी इसकी घोषणा कर सकता है । ऐसा भी संभव है कि बांग्लादेश, पाकिस्तान और नेपाल की तरह भारत एशिया कप के लिये 17 सदस्यीय टीम चुने ताकि विश्व कप के लिये सारे विकल्प आजमाये जा सकें ।

शार्दुल ने 38 वनडे में 58 विकेट लेने के अलावा 106 प्लस की औसत से रन बनाये हैं । ऐसे में उन्हें कृष्णा पर तरजीह मिल सकती है । विश्व कप टीम में चयन के लिये पांच स्पिनर दौड़ में हैं जिनमें कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल और रविचंद्रन अश्विन शामिल हैं । अश्विन के पास भारतीय हालात में खेलने का काफी अनुभव है लेकिन वेस्टइंडीज में वनडे टीम में नहीं चुने जाने से उनके चयन की संभावना पर प्रश्नचिन्ह लग गया है ।

कुलदीप इस समय भारत के नंबर एक स्पिनर हैं और उनका चयन तय लग रहा है । वहीं बहुमुखी प्रतिभा के धनी जडेजा का हर प्रारूप में चयन तय है । तिलक वर्मा के नहीं चुने जाने पर भारत के पास अनियमित स्पिनर नहीं होगा । ऐसे में तीन विशेषज्ञ और एक अनियमित स्पिनर चुनने की बजाय भारतीय चयनकर्ता चार विशेषज्ञ स्पिनर चुन सकते हैं । ऐसे में अक्षर को चहल पर तरजीह दी जा सकती है ।

First Published - August 20, 2023 | 8:11 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट