facebookmetapixel
Diwali Stocks 2025: मोतीलाल ओसवाल ने चुने 10 दमदार शेयर, निवेशकों को मिल सकता है 38% तक रिटर्नInfosys Q2FY26 Result: मुनाफा 13% बढ़कर ₹7,364 करोड़ पर पहुंचा, ₹23 के डिविडेंड का किया ऐलानWipro Q2 Results: IT दिग्गज को दूसरी तिमाही में ₹3,246 करोड़ का मुनाफा, ऑपरेशनल रेवेन्यू भी 2% उछलाभारतीय रेलवे के यात्री ध्यान दें! जनवरी से कंफर्म टिकट की बदल पाएंगे तारीख, नहीं लगेगा कोई एक्सट्रा चार्जSpending trends: 2025 में भारतीय किस पर कर रहे हैं सबसे ज्यादा खर्च, डेलॉइट ने जारी की रिपोर्टEPFO ने किया साफ: नौकरी छोड़ने के बाद तुरंत मिलेगा 75% PF, एक साल बेरोजगारी पर पूरा पैसा निकलेगाक्यों रुका Silver ETF FoFs में निवेश? एक्सपर्ट्स ने बताया – निवेशक आगे कैसे बनाएं स्ट्रैटेजीEternal Q2FY26 Result: जोमैटो की पैरेट कंपनी का मुनाफा 63% घटकर ₹65 करोड़ पर आया, शेयर 4% टूटाStock Market: 3 बड़ी वजहों से बाजार में जबरदस्त उछाल, सेंसेक्स 900 अंक चढ़ा और निफ्टी 25,600 के पारREITs को बूस्ट देगा रियल एस्टेट सेक्टर, 2030 तक मार्केट ₹60,000-80,000 करोड़ तक पहुंचने का अनुमान

Asia Cup 2025: टीम इंडिया की जर्सी दिख सकती है खाली, Dream11 सौदे के टूटने से BCCI परेशान

Dream11 की तरह ही बीसीसीआई ने 2023 में भारतीय क्रिकेट टीम के आधिकारिक किट प्रायोजक के रूप में एडिडास के साथ साझेदारी की घोषणा की थी

Last Updated- August 25, 2025 | 10:30 PM IST
Asia Cup 2025
प्रतीकात्मक तस्वीर

आगामी 9 सितंबर से शुरू होने वाले एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट में भारतीय क्रिकेट टीम को मुख्य प्रायोजक की कमी खल सकती है। इस मामले की जानकारी रखने वाले लोगों ने कहा कि ड्रीम11 ने भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (बीसीसीआई) के साथ अपना अनुबंध समाप्त कर लिया है। हाल ही में पारित ऑनलाइन गेमिंग संवर्द्धन एवं विनियमन विधेयक, 2025 के बाद रियल मनी गेम (आरएमजी) पर प्रतिबंध लग गया है। खबरों के अनुसार बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया ने कहा कि ड्रीम11 के साथ सौदा समाप्त हो गया है। उन्होंने कहा कि बीसीसीआई विभिन्न राष्ट्रीय टीमों के लिए एक नया मुख्य प्रायोजक तलाशने की प्रक्रिया शुरू कर रहा है। इस मामले से जुड़े एक व्यक्ति ने कहा, ‘इस एशिया कप में टीम इंडिया के लिए मुख्य प्रायोजक हो भी सकता है या नहीं भी। बीसीसीआई जल्द ही एक नई निविदा जारी कर सकता है, लेकिन यह अन्य प्रतिस्पर्द्धाओं के लिए होगी। दो या तीन दिनों में स्थिति और साफ हो पाएगी।‘

इस मामले पर बीसीसीआई को भेजे गए ईमेल का कोई जवाब नहीं आया। एक अन्य सूत्र ने कहा कि आरएमजी कंपनियों पर प्रतिबंध लगना अप्रत्याशित था जिससे बीसीसीआई को तत्काल प्रायोजक खोजने का समय नहीं मिल पाया।मामले की जानकारी रखने वाले एक और सूत्र ने कहा, सितंबर में एशिया कप से पहले निर्धारित समय के भीतर भारतीय टीम के लिए मुख्य प्रायोजक के लिए निविदा जारी करना और सौदा करना काफी मुश्किल लगता है। गेमिंग फर्मों पर प्रतिबंध अप्रत्याशित था और यह आखिरी समय में हुआ है। अगर प्रायोजक नहीं मिलता है तो खिलाड़ियों की जर्सी पर उसकी जगह खाली रह सकती है। हालांकि, टीमें सौदा पूरा करने की पूरी कोशिश करेंगी।

मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, जुलाई 2023 में एक फेंटसी स्पोर्ट्स ब्रांड ड्रीम11 ने 358 करोड़ रुपये के सौदे में तीन साल के लिए बीसीसीआई का मुख्य प्रायोजक बनने का अधिकार हासिल कर लिया। इससे पहले शिक्षा-तकनीक क्षेत्र की कंपनी बैजूस मुख्य प्रायोजक थी। अगर बीसीसीआई ड्रीम11 का विकल्प नहीं खोज पाई तो संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में आयोजित होने वाले आगामी टूर्नामेंट के दौरान टीम इंडिया की जर्सी पर मुख्य प्रायोजक के स्थान पर किसी अन्य ब्रांड का नाम प्रदर्शित नहीं हो सकता है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि ड्रीम11 वाली टीम इंडिया की जर्सी पहले ही तैयार हो चुकी है मगर अब उनका इस्तेमाल टूर्नामेंट के लिए नहीं किया जाएगा।

ड्रीम11 की तरह ही बीसीसीआई ने 2023 में भारतीय क्रिकेट टीम के आधिकारिक किट प्रायोजक के रूप में एडिडास के साथ साझेदारी की घोषणा की थी। सामान्य तौर पर मुख्य प्रायोजक के अलावा आधिकारिक किट प्रायोजक को भी टीम इंडिया की जर्सी पर दिखाया जाता है।

First Published - August 25, 2025 | 10:30 PM IST

संबंधित पोस्ट