भारत की विविधा का बखान करते हुए भारतीय लोगों के रंग पर अवांछनीय टिप्पणी करने वाले सैम पित्रोदा ने ओवरसीज कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है। पार्टी ने इसे कबूल कर लिया है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और सांसद जयराम रमेश ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, ‘सैम पित्रोदा ने इंडियन ओवरसीज कांग्रेस का अध्यक्ष पद छोड़ने की इच्छा जताई थी। कांग्रेस अध्यक्ष ने उनके निर्णय का सम्मान करते हुए इस्तीफा स्वीकार कर लिया।’
पित्रोदा ने बुधवार को यह कहकर बवाल खड़ा कर दिया था कि भारत के पूर्वी हिस्से के लोग चीनी लोगों जैसे दिखते हैं और दक्षिणी भारत के लोग अफ्रीकी जैसे। सोशल मीडिया पर वायरल एक पॉडकास्ट क्लिप में उन्होंने कहा कि छोटे-मोटे झगड़ों को छोड़ दें तो लोग बड़ी हंसी-खुशी के माहौल में 75 वर्षों से साथ रह रहे हैं। हम भारत जैसे विविधता से भरे देश को एकजुट रख सकते हैं। जहां पूर्व के लोग चीनी जैसे लगते हैं, पश्चिम के लोग अरब जैसे दिखते हैं, उत्तर के लोग गोरों और दक्षिण भारतीय अफ्रीकी जैसे लगते हैं।
दूसरी ओर, तेलंगाना में प्रचार करते हुए मोदी ने कहा, ‘मैं आज गुस्से में हूं। अगर कोई मुझे गाली देता है तो मुझे गुस्सा नहीं आता। मैं बर्दाश्त कर सकता हूं, लेकिन शहजादे के दार्शनिक ने इतनी बड़ी गाली दे दी, जिससे मुझे गुस्सा आ गया है।’ मोदी ने पूछा, ‘क्या मेरे देश में त्वचा के रंग के आधार पर लोगों की क्षमता तय होगी?’