facebookmetapixel
ओवैसी की एआईएमआईएम ने 25 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कीमाइक्रो ड्रामा को गंभीरता से लेना क्यों है अहम; छोटे, तेज और ज्यादा आकर्षकविदेशी मुद्रा भंडार में इजाफा: मूल्यांकन लाभ से बढ़ेंगे भारत के रिजर्व26 लाख दीयों से जगमग हो उठी अयोध्या नगरी, दीपोत्सव का बना नया विश्व रिकॉर्डEditorial: शेयर बाजार में सपाट प्रदर्शन, घरेलू निवेशकों का उत्साह बरकरारधनतेरस पर लक्जरी कारों की बिक्री में बढ़ोतरी, GST कटौती और फेस्टिवल ऑफर से बाजार गुलजारइंडसइंड बैंक की प्रबंधन टीम पुनर्गठित करना प्राथमिकता, राजीव आनंद ने तीन साल की रूपरेखा रखी लिशियस के राजस्व में 16 प्रतिशत का इजाफा, 45 प्रतिशत कम हुआ घाटाफिर से यह विश्वास जगा है कि भारत की स्थिति अच्छी है: जयंत आचार्यUP में ‘होम स्टे’ का बढ़ता चलन: कारोबारी ही नहीं आम लोगों की भी कमाई का बन रहा साधन

राहुल गांधी का चुनाव आयोग पर बड़ा आरोप, कहा- हमारे पास कर्नाटक में EC की धांधली के पक्के सबूत

राहुल गांधी ने कर्नाटक में चुनाव आयोग की मिलीभगत का दावा किया और कहा कि कांग्रेस के पास चुनावी गड़बड़ी के 100 प्रतिशत पक्के सबूत मौजूद हैं।

Last Updated- July 24, 2025 | 10:36 PM IST
Rahul Gandhi said - Governments failed on unemployment, called 'Make in India' also a failure
कांग्रेस नेता राहुल गांधी | फाइल फोटो

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने गुरुवार को कहा कि उनकी पार्टी के पास कर्नाटक के एक निर्वाचन क्षेत्र में चुनाव आयोग द्वारा धोखाधड़ी करने देने के ‘100 प्रतिशत सबूत’ हैं। यदि आयोग यह सोचता है कि वह इससे बच जाएगा तो यह उसकी गलतफहमी है। लोक सभा में नेता प्रतिपक्ष ने यह आरोप भी लगाया कि निर्वाचन आयोग अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन नहीं कर रहा है। उन्होंने कर्नाटक के निर्वाचन क्षेत्र के नाम का उल्लेख नहीं किया। 

उन्होंने बिहार में जारी विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) अभियान के बारे में पूछे जाने संसद परिसर में संवाददाताओं से कहा, ‘यह बहुत ही गंभीर मामला है। चुनाव आयोग भारत के चुनाव आयोग की तरह काम नहीं कर रहा है। उनका आज का बयान पूरी तरह बकवास है।’ 

राहुल गांधी ने कहा, ‘अब हमारे पास कर्नाटक के एक निर्वाचन क्षेत्र में चुनाव आयोग द्वारा धोखाधड़ी की अनुमति देने के 100 प्रतिशत ठोस सबूत हैं। 90 प्रतिशत नहीं। मुझे पूरा यकीन है कि हर चुनाव क्षेत्र में यही नाटक चल रहा है।’ कांग्रेस नेता ने दावा किया, ‘हज़ारों-हज़ार नए मतदाता हैं जिनकी उम्र- 50, 45, 60, 65 है। एक ही चुनाव क्षेत्र में हजारों-हजार नए मतदाता हैं।’

कांग्रेस ने राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नेता तेजस्वी यादव के बिहार विधान सभा चुनाव के बहिष्कार से संबंधित बयान को लेकर कहा कि मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) की ‘तुगलकी प्रक्रिया’को स्वीकार नहीं किया जाएगा तथा सभी विकल्प खुले हुए हैं। पार्टी के बिहार प्रभारी कृष्णा अल्लावरू ने यह भी कहा कि ‘इंडिया’ गठबंधन की ओर से सामूहिक रूप से कोई निर्णय लिया जाएगा। 

First Published - July 24, 2025 | 10:32 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट