कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने गुरुवार को कहा कि उनकी पार्टी के पास कर्नाटक के एक निर्वाचन क्षेत्र में चुनाव आयोग द्वारा धोखाधड़ी करने देने के ‘100 प्रतिशत सबूत’ हैं। यदि आयोग यह सोचता है कि वह इससे बच जाएगा तो यह उसकी गलतफहमी है। लोक सभा में नेता प्रतिपक्ष ने यह आरोप भी लगाया कि निर्वाचन आयोग अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन नहीं कर रहा है। उन्होंने कर्नाटक के निर्वाचन क्षेत्र के नाम का उल्लेख नहीं किया।
उन्होंने बिहार में जारी विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) अभियान के बारे में पूछे जाने संसद परिसर में संवाददाताओं से कहा, ‘यह बहुत ही गंभीर मामला है। चुनाव आयोग भारत के चुनाव आयोग की तरह काम नहीं कर रहा है। उनका आज का बयान पूरी तरह बकवास है।’
राहुल गांधी ने कहा, ‘अब हमारे पास कर्नाटक के एक निर्वाचन क्षेत्र में चुनाव आयोग द्वारा धोखाधड़ी की अनुमति देने के 100 प्रतिशत ठोस सबूत हैं। 90 प्रतिशत नहीं। मुझे पूरा यकीन है कि हर चुनाव क्षेत्र में यही नाटक चल रहा है।’ कांग्रेस नेता ने दावा किया, ‘हज़ारों-हज़ार नए मतदाता हैं जिनकी उम्र- 50, 45, 60, 65 है। एक ही चुनाव क्षेत्र में हजारों-हजार नए मतदाता हैं।’
कांग्रेस ने राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नेता तेजस्वी यादव के बिहार विधान सभा चुनाव के बहिष्कार से संबंधित बयान को लेकर कहा कि मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) की ‘तुगलकी प्रक्रिया’को स्वीकार नहीं किया जाएगा तथा सभी विकल्प खुले हुए हैं। पार्टी के बिहार प्रभारी कृष्णा अल्लावरू ने यह भी कहा कि ‘इंडिया’ गठबंधन की ओर से सामूहिक रूप से कोई निर्णय लिया जाएगा।