facebookmetapixel
SBI की दो बड़ी कंपनियां होंगी शेयर बाजार में लिस्ट, समय अभी तय नहीं: चेयरपर्सन सेट्टीMSME को अब मिलेगा लोन का बड़ा सपोर्ट, बैंकिंग सिस्टम में भरोसा बढ़ा: SBI चेयरमैन CS SettyWATCH: Business Standard BFSI Summit- Hall 2Q2 नतीजों के बाद दिग्गज ऑयल PSU Stock पर ब्रोकरेज ने बदली रेटिंग; खरीदे, बेचें या होल्ड करेंअमेरिका-यूरोप उलझे, टैरिफ के बावजूद चीन कमा रहा ट्रिलियनBFSI Summit 2025: PSU बैंक दे रहे BFSI सेक्टर को नई ऊंचाई- M NagarajuAGI से पहले ही Microsoft ने मजबूत की पकड़, OpenAI में 27% स्टेक पक्काभारतीय रियल एस्टेट में बड़ा बदलाव! विदेशी पैसा 88% घटा, अब घरेलू निवेशकों का जलवा30 नवंबर तक पेंशनर्स कर लें यह जरूरी काम, वरना दिसंबर में रुक सकती है पेंशनGold Silver Price: शादियों के सीजन में सोने-चांदी की चमक बढ़ी! गोल्ड 1.19 लाख के पार, सिल्वर 1.45 लाख के करीब

Employment growth: 10 साल में 17.2 करोड़ नई नौकरियां

आरबीआई के केएलईएमएस आंकड़ों के अनुसार, मौजूदा सरकार के कार्यकाल में रोजगार 36% बढ़ा, जबकि पिछली सरकार में यह केवल 6.6% की वृद्धि पर रहा।

Last Updated- January 02, 2025 | 10:11 PM IST
Economic Survey 2024: PLI Mitra scheme will have to be promoted for employment other than agriculture Economic Survey 2024: कृषि के अलावा रोजगार के लिए PLI मित्र योजना को देना होगा बढ़ावा

भारत में 2014 से 2024 के बीच 17.2 करोड़ नई नौकरियों का सृजन हुआ है। श्रम मंत्री मनसुख मांडविया ने भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के ताजा केएलईएमएस आंकड़ों का हवाला देते हुए कहा कि इन नौकरियों में से 4.6 करोड़ नौकरियों का सृजन पिछले वित्त वर्ष 2023-24 में हुआ है। केएलईएमएस डेटाबेस में उत्पादन के 5 प्रमुख इनपुट पूंजी (कैपिटल-के) श्रम (लेबर-एल), ऊर्जा (एनर्जी-ई), सामग्री (मैटेरियल-एम) और सेवाओं (सर्विसेज-एस) का ब्योरा होता है।

मांडविया ने गुरुवार को संवाददाताओं से कहा, ‘कुल मिलाकर देखें तो 2004 से 2014 के बीच संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) सरकार के कार्यकाल में रोजगार 2003-04 के 44.3 करोड़ से महज 6.6 प्रतिशत बढ़कर 47.1 करोड़ हुआ। जबकि मौजूदा सरकार के कार्यकाल में 36 प्रतिशत बढ़कर 64.3 करोड़ हो गया है। रिजर्व बैंक के आंकड़ों से यह पता चलता है।’

केएलईएमएस आंकड़े 6 सेक्टर के 27 उद्योगों से तैयार किए गए हैं। सेक्टरवार विश्लेषण से पता चलता है कि सेवा क्षेत्र में नई नौकरियां 36 प्रतिशत बढ़ी हैं। इसके बाद कृषि में 19 प्रतिशत और मैन्युफैक्चरिंग में 15 प्रतिशत बढ़ी हैं। मंत्री ने कहा, ‘पिछली सरकार के कार्यकाल में कृषि क्षेत्र में नौकरियां घटी (-16 प्रतिशत) थीं, जबकि मौजूदा सरकार के कार्यकाल में हमारी नीतियों में कृषि क्षेत्र के समग्र विकास पर ध्यान केंद्रित किया गया। इसका असर आंकड़ों में नजर आ रहा है।’

युवाओं के रोजगार को लेकर मंत्री ने हाल में जारी इंडिया स्किल रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि युवाओं को रोजगार (स्नातक) 2013 के 33.95 प्रतिशत से बढ़कर 2024 में 54.81 प्रतिशत हो गया है।

First Published - January 2, 2025 | 10:11 PM IST

संबंधित पोस्ट