facebookmetapixel
Q2 Results: Tata Motors, LG, Voltas से लेकर Elkem Labs तक; Q2 में किसका क्या रहा हाल?पानी की भारी खपत वाले डाटा सेंटर तटीय पारिस्थितिकी तंत्र पर डाल सकते हैं दबावबैंकों के लिए नई चुनौती: म्युचुअल फंड्स और डिजिटल पेमेंट्स से घटती जमा, कासा पर बढ़ता दबावEditorial: निर्यातकों को राहत, निर्यात संवर्धन मिशन से मिलेगा सहारासरकार ने 14 वस्तुओं पर गुणवत्ता नियंत्रण आदेश वापस लिए, उद्योग को मिलेगा सस्ता कच्चा माल!DHL भारत में करेगी 1 अरब यूरो का निवेश, लॉजिस्टिक्स और वेयरहाउसिंग में होगा बड़ा विस्तारमोंडलीज इंडिया ने उतारा लोटस बिस्कॉफ, 10 रुपये में प्रीमियम कुकी अब भारत मेंसुप्रीम कोर्ट का बड़ा आदेश: राष्ट्रीय उद्यानों और अभयारण्यों के 1 किलोमीटर के दायरे में खनन पर रोकदिल्ली और बेंगलूरु के बाद अब मुंबई में ड्रोन से होगी पैकेज डिलिवरी, स्काई एयर ने किया बड़ा करारदम घोंटती हवा में सांस लेती दिल्ली, प्रदूषण के आंकड़े WHO सीमा से 30 गुना ज्यादा; लोगों ने उठाए सवाल

अमित शाह ने मध्य वर्ग से जुड़ी योजनाओं के बारे में की चर्चा, मोदी सरकार के 100 दिन होने पर दिया बयान

गृह मंत्री ने कहा कि ‘पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना’ के तहत 3.5 लाख घरों में सौर प्रणाली लगाई गई है, जिससे मध्य वर्ग की बचत बढ़ेगी।

Last Updated- September 17, 2024 | 4:10 PM IST
Amit Shah discussed about schemes related to middle class, gave statement on completion of 100 days of Modi government अमित शाह ने मध्य वर्ग से जुड़ी योजनाओं के बारे में की चर्चा, मोदी सरकार के 100 दिन होने पर दिया बयान

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को कहा कि नरेन्द्र मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल के पहले 100 दिनों में, कनेक्टिविटी बढ़ाने और यात्रा का समय घटाने के लिए 30,700 करोड़ रुपये की मेट्रो परियोजनाओं को मंजूरी दी गई।

मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल की उपलब्धियों पर संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए शाह ने कहा कि भारत को वैश्विक विनिर्माण केंद्र बनाने की यात्रा को गति देने के लिए 28,600 करोड़ रुपये के निवेश से 12 औद्योगिक गलियारों को मंजूरी दी गई है।

शाह ने कहा कि भर्ती में पारदर्शिता के लिए सरकार ने लोक परीक्षा (अनुचित साधनों की रोकथाम) अधिनियम लागू किया है।

संवाददाता सम्मेलन में शाह के साथ सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव भी मौजूद थे।

‘‘मध्य वर्ग को सशक्त बनाने’’ के लिए शुरू किए गए कार्यों का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘पुणे, ठाणे और बेंगलुरु में 30,700 करोड़ रुपये की मेट्रो परियोजनाएं कनेक्टिविटी को बढ़ाएंगी और यात्रा की अवधि घटाएंगी।’’

गृह मंत्री ने कहा कि सुगम यात्रा सुनिश्चित करने के लिए दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर ‘फास्ट ट्रैक इमिग्रेशन-ट्रस्टेड ट्रैवलर प्रोग्राम’ (FTI-TTP) शुरू किया गया।

शाह ने कहा कि सरकार ने सात लाख रुपये तक की आय को कर-मुक्त कर दिया है और करोड़ों करदाताओं को लाभ पहुंचाने के लिए ‘मानक कटौती’ की सीमा 50,000 रुपये से बढ़ाकर 75,000 रुपये कर दी है।

उन्होंने कहा, ‘‘आयकर अधिनियम को सरल बनाने और इसे लोगों के अनुकूल बनाने के लिए इसकी व्यापक समीक्षा शुरू की गई है।’’ एकीकृत पेंशन योजना (यूपीएस) के बारे में चर्चा करते हुए गृह मंत्री ने कहा कि इससे सेवानिवृत्ति से पहले, अंतिम 12 महीनों के दौरान प्राप्त औसत मूल वेतन के 50 प्रतिशत के बराबर पेंशन सुनिश्चित होगी।

उन्होंने कहा कि ‘वन रैंक, वन पेंशन’ योजना में संशोधन से सेवानिवृत्त रक्षा कर्मियों और उनके परिवारों का कल्याण सुनिश्चित होगा। शाह ने कहा कि जल्द ही 75,000 और मेडिकल सीटें उपलब्ध होंगी और इससे विदेशी संस्थानों पर निर्भरता कम होगी तथा देश के स्वास्थ्य सेवा बुनियादी ढांचे में सुधार होगा।

‘आयुष्मान भारत’ योजना के बारे में उन्होंने कहा कि 70 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को, चाहे उनकी आय कुछ भी हो, प्रति वर्ष पांच लाख रुपये का स्वास्थ्य कवर दिया जाएगा, जिससे छह करोड़ वरिष्ठ नागरिकों को लाभ होगा।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तहत एक करोड़ आवास बनाए जाएंगे, जिसके मद्देनजर शहरी आवास विकास के लिए केंद्र सरकार 2.30 लाख करोड़ रुपये की सब्सिडी देगी।

गृह मंत्री ने कहा कि ‘पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना’ के तहत 3.5 लाख घरों में सौर प्रणाली लगाई गई है, जिससे मध्य वर्ग की बचत बढ़ेगी। उन्होंने यह भी कहा कि उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए मुद्रा ऋण सीमा 10 लाख रुपये से बढ़ाकर 20 लाख रुपये कर दी गई है।

First Published - September 17, 2024 | 4:10 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट