facebookmetapixel
Stocks To Watch Today: Vodafone, Tata Motors, Bajaj Finance समेत इन स्टॉक्स पर रहेगी निवेशकों की नजर; चेक करें लिस्टहाई स्ट्रीट में मॉल से भी तेज बढ़ा किराया, दुकानदार प्रीमियम लोकेशन के लिए दे रहे ज्यादा रकमत्योहारों में ऑनलाइन रिटर्न्स में तेजी, रिवर्स लॉजिस्टिक्स कंपनियों ने 25% से ज्यादा वृद्धि दर्ज कीबिहार विधानसभा चुनाव में धनकुबेर उम्मीदवारों की बाढ़, दूसरे चरण में 43% प्रत्याशी करोड़पतिबिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण की वोटिंग मंगलवार को, नीतीश सरकार के कई मंत्रियों की किस्मत दांव परफूड कंपनियों की कमाई में क्विक कॉमर्स का बढ़ा योगदान, हर तिमाही 50-100% की ग्रोथRed Fort Blast: लाल किले के पास कार में विस्फोट, 8 लोगों की मौत; PM मोदी ने जताया दुखपेरिस की आईटी कंपनी कैपजेमिनाई भारत में करेगी 58,000 भर्तियां, 3.3 अरब डॉलर में WNS का अधिग्रहण कियासड़क हादसे में मौतें 30 वर्ष में सबसे ज्यादा, प्रति 1 लाख की आबादी पर 12.5 मौतें हुईंछोटी कारों को छूट पर नहीं बनी सहमति, SIAM ने BEE को कैफे-3 और कैफे-4 मसौदे पर अंतिम टिप्पणियां सौंपी

Zomato IRCTC Partnership: आपकी सीट पर पहुंचेगा आपका पसंदीदा खाना, फूड डिलीवरी के लिए नए ऑफर का ऐलान

Zomato IRCTC collaboration: यह सेवा वर्तमान में 88 शहरों में उपलब्ध है, और अब तक 100 स्टेशनों पर 10 लाख से अधिक ऑर्डर ग्राहकों तक पहुंचाए जा चुके हैं।

Last Updated- September 13, 2024 | 8:12 PM IST
Zomato IRCTC Partnership: Your favorite food will reach your seat, new offer announced for food delivery Zomato IRCTC Partnership: आपकी सीट पर पहुंचेगा आपका पसंदीदा खाना, फूड डिलीवरी के लिए नए ऑफर का ऐलान

Zomato-IRCTC Deal: फूड एग्रीगेटिंग प्लेटफॉर्म जोमैटो ने भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (IRCTC) के साथ अपना नया ऑफर ‘जोमैटो – फूड डिलीवरी इन ट्रेन्स’ (Zomato – Food Delivery in Trains) के तहत साझेदारी की घोषणा की है।

यह साझेदारी ट्रेन यात्राओं को नया रूप देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, जिससे यात्रियों को उनकी सीट पर ही अलग-अलग तरह के खानों का आनंद लेने का मौका मिलेगा। यह सेवा वर्तमान में 88 शहरों में उपलब्ध है, और अब तक 100 स्टेशनों पर 10 लाख से अधिक ऑर्डर ग्राहकों तक पहुंचाए जा चुके हैं।

जोमैटो ने दिया बयान

ज़ोमैटो के फूड डिलीवरी CEO राकेश रंजन ने कहा, ‘हम IRCTC के साथ साझेदारी कर बेहद उत्साहित हैं, जो हमें ट्रेन यात्रियों को स्वादिष्ट भोजन प्रदान करने में मदद करेगा और उनकी यात्रा को एक यादगार अनुभव बनाएगा। हमें पूरा विश्वास है कि IRCTC के साथ यह सहयोग लाखों ग्राहकों की जिंदगी को छुएगा और ट्रेन यात्रा को सुविधाजनक और आनंददायक बनाएगा।’

कैसे ट्रेन में Zomato से करें ऑर्डर

‘जोमैटो – फूड डिलीवरी इन ट्रेन्स’ के जरिये ग्राहक स्टेशन पर या अपने कंपार्टमेंट में बैठकर भोजन का ऑर्डर कर सकते हैं। इस सुविधा का लाभ हर यात्री उठा सकता है।

ग्राहक जोमैटो ऐप खोलकर ‘ट्रेन’ (Train) कीवर्ड से खोज सकते हैं यानी ट्रेन शब्द लिखकर सर्च कर सकते हैं या स्टेशन पर रहते हुए अपनी लोकेशन अपडेट कर सकते हैं। इसके बाद उन्हें PNR दर्ज करने के लिए बैनर पर ले जाया जाएगा, जिससे जोमैटो सिस्टम ग्राहक की सीट और ट्रेन की जानकारी अपने आप (ऑटोमेटिकली) ले लेगा और डिलीवरी पार्टनर ऑर्डर को सही सीट पर पहुंचा सकेगा।

यह इनोवेटिव अप्रोच ट्रेन के स्टेशन पहुंचने से ठीक पहले भोजन पहुंचाने में सक्षम बनाता है। ग्राहक चाहें तो अपने ऑर्डर को स्टेशन पर निर्धारित पिकअप पॉइंट से भी ले सकते हैं। ट्रेन में देरी की स्थिति में जोमैटो ट्रेन के समय का ट्रैक रखता है ताकि डिलीवरी उसी समय हो जब ट्रेन वहां पहुंचे।

First Published - September 13, 2024 | 8:12 PM IST

संबंधित पोस्ट