facebookmetapixel
Netflix के भारत में 10 साल: कैसे स्ट्रीमिंग ने भारतीय मनोरंजन उद्योग की पूरी तस्वीर बदल दीEditorial: ट्रंप की नई टैरिफ धमकी से भारत-अमेरिका व्यापार रिश्तों पर गहराया संकटट्रंप को धन्यवाद कि उनकी वजह से वापस आए सुधार‘VB-G Ram Ji’ कानून के बचाव में उतरेंगे केंद्रीय मंत्री और BJP के नेता, विपक्ष के अभियान को देंगे जवाबApple की बड़ी छलांग: भारत से आईफोन निर्यात पहली बार ₹2 लाख करोड़ के पार, PLI स्कीम का असरऑफिस से फैक्ट्री तक कर्मचारियों को पहुंचाने पर उबर का फोकस, कंपनी को दिख रहा यहां बड़ा अवसरबड़े दावे, सीमित नतीजे: AI के दौर में भी कई GCC सिर्फ कॉस्ट सेंटर बनकर रह गए, वैल्यू क्रिएशन से कोसों दूरदोपहिया उद्योग को 2026 में 9 फीसदी तक की ग्रोथ की उम्मीद, GST कटौती के चलते मांग बढ़ने के आसार2032 तक 3-नैनोमीटर चिप बनाएगा भारत, सेमीकंडक्टर महाशक्ति बनने की हमारी तैयारी: वैष्णवरिकॉर्ड निवेश और मजबूत रिटर्न: सोना-चांदी की तेजी से 2025 में भी मल्टी-ऐसेट फंडों ने दिखाया जलवा

महामारी में बढ़ा यूपी का राजस्व

Last Updated- December 12, 2022 | 4:00 AM IST

कोरोना संकट के इस दौर में लगातार दूसरे महीने उत्तर प्रदेश को बीते साल के मुकाबले अधिक राजस्व मिला है। उत्तर प्रदेश के वित्त, संसदीय कार्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने शुक्रवार को मई महीने के राजस्व के आंकड़े जारी करते हुए कहा कि बीते साल की तुलना में वस्तु एवं सेवा कर, वैट से लेकर स्टांप शुल्क सभी में बढ़त दर्ज की गई है। उन्होंने बताया कि वित्तीय वर्ष 2021-22 में मई के महीने में मुख्य कर-करेत्तर राजस्व वाले मदों में कुल 8272.55 करोड़ रुपये की प्राप्ति हुई है, जबकि बीते साल इसी अवधि में 5820.04 करोड़ रुपये की प्राप्ति हुई थी।
वैट और जीएसटी वसूली के आंकड़ों पर संतोष जताते हुए खन्ना ने कहा कि बीते साल के मुकाबले इसमें खासी वृद्धि दर्ज की गई है। उन्होंने बताया कि जीएसटी के तहत इस साल मई में 2771.32 करोड़ रुपये की प्राप्ति हुई है, जबकि बीते साल मई में 1939.52 करोड़ रुपये की प्राप्ति हुई थी। इसी प्रकार वैट के तहत  2,286.44 करोड़ रुपये की प्राप्ति हुई है, जो माह मई 2020 की प्राप्ति से 1,266.79 करोड़ रुपये अधिक है।
सुरेश खन्ना ने बताया कि आबकारी के मद में वित्तीय वर्ष 2021-22 के मई महीने में 2138.86 करोड़ रुपये की राजस्व प्राप्ति हुई है, जबकि बीते साल इसी अवधि में 2169.25 करोड़ रुपये मिले थे।
आबकारी शुल्क में कमी का बड़ा कारण इस साल मई के महीने में बंदी रही है। स्टांप और निबंधन के मद में वित्तीय वर्ष 2021-22 के मई महीने में 625.03 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ है, जो बीते साल इसी अवधि में 349.52 करोड़ रुपये थी। इस प्रकार स्टांप एवं निबंधन के मद में माह मई में वित्तीय वर्ष 2020-21 में 275.51 करोड़ रुपये अधिक राजस्व प्राप्त हुआ है। परिवहन के मद में वित्तीय वर्ष 2021-22 के माह मई में 314.62 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ है जबकि बीते साल इसी महीने में यह केवल 99.68 करोड़ रुपये रहा था। इस प्रकार वित्तीय वर्ष 2021-22 के माह मई में वर्ष 2020-21 के सापेक्ष परिवहन मद में 214.76 करोड़ रुपये अधिक का राजस्व प्राप्त हुआ है। उन्होंने बताया कि मुख्य कर राजस्व वाले मदों में वित्तीय वर्ष 2021-22 के माह मई में 8,136.27 करोड़ रुपये की प्राप्ति हुई है, जो इस माह के लक्ष्य का 53 फीसदी है।
वित्त मंत्री ने बताया कि करेत्तर राजस्व की प्रमुख मद भू-तत्व एवं खनिज कर्म में वित्तीय वर्ष 2021-22 में मई महीने में 136.28 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ है, जो माह मई के लक्ष्य का 40.3 फीसदी है। उन्होंने बताया कि पिछले वित्तीय वर्ष  के मई महीने में इस मद के तहत 242.24 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ था।

First Published - June 5, 2021 | 12:02 AM IST

संबंधित पोस्ट