facebookmetapixel
दूसरे चरण के लोन पर कम प्रावधान चाहें बैंक, RBI ने न्यूनतम सीमा 5 फीसदी निर्धारित कीभारत-अमेरिका व्यापार समझौते पर जल्द सहमति की उम्मीद, ट्रंप बोले—‘हम बहुत करीब हैं’बीईई के कदम पर असहमति जताने वालों की आलोचना, मारुति सुजूकी चेयरमैन का SIAM के अधिकांश सदस्यों पर निशानाइक्जिगो बना रहा एआई-फर्स्ट प्लेटफॉर्म, महानगरों के बाहर के यात्रियों की यात्रा जरूरतों को करेगा पूरासेल्सफोर्स का लक्ष्य जून 2026 तक भारत में 1 लाख युवाओं को एआई कौशल से लैस करनाअवसाद रोधी दवा के साथ चीन पहुंची जाइडस लाइफसाइंसेजQ2 Results: ओएनजीसी के मुनाफे पर पड़ी 18% की चोट, जानें कैसा रहा अन्य कंपनियों का रिजल्टअक्टूबर में स्मार्टफोन निर्यात रिकॉर्ड 2.4 अरब डॉलर, FY26 में 50% की ग्रोथसुप्रीम कोर्ट के आदेश से वोडाफोन आइडिया को एजीआर मसले पर ‘दीर्घावधि समाधान’ की उम्मीदछोटी SIP की पेशकश में तकनीकी बाधा, फंड हाउस की रुचि सीमित: AMFI

Shyam Metalics Share: ब्लास्ट फर्नेस और सिंटर प्लांट शुरू करने से श्याम मेटालिक्स के शेयर में 3% की बढ़त

नए प्लांट्स के लॉन्च से कंपनी के उत्पादन और व्यापार में वृद्धि की उम्मीद है, जो निवेशकों के लिए पॉजिटिव संकेत है।

Last Updated- November 05, 2024 | 7:12 PM IST
Vehicle companies protest against security duty on steel import, differences over self-reliance वाहन कंपनियों का स्टील आयात पर सुरक्षा शुल्क का विरोध, आत्मनिर्भरता को लेकर मतभेद

श्याम मेटालिक्स एंड एनर्जी के शेयरों में मंगलवार को 3.3% की तेजी दर्ज की गई, जिसके चलते बीएसई पर इसने 866.55 रुपये का इंट्राडे उच्चतम स्तर छू लिया। कंपनी ने हाल ही में पश्चिम बंगाल में एक नया ब्लास्ट फर्नेस और सिंटर प्लांट चालू किया है, जिसके बाद शेयरों में निवेशकों की दिलचस्पी बढ़ी है।

दोपहर 1:21 बजे तक, श्याम मेटालिक्स के शेयर बीएसई पर 2.49% की बढ़त के साथ 859.5 रुपये पर कारोबार कर रहे थे, जबकि इस दौरान बीएसई सेंसेक्स 0.36% की गिरावट के साथ 78,502.30 पर था। कंपनी का बाजार पूंजीकरण 23,991.38 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है। श्याम मेटालिक्स का स्टॉक पिछले एक साल में अच्छा प्रदर्शन कर चुका है, इसका 52-सप्ताह का उच्चतम स्तर 956.05 रुपये और न्यूनतम स्तर 433.15 रुपये पर है। नए प्लांट्स के लॉन्च से कंपनी के उत्पादन और व्यापार में वृद्धि की उम्मीद है, जो निवेशकों के लिए पॉजिटिव संकेत है।

आज बाजार के समय, श्याम मेटालिक्स ने अपने जमुरिया प्लांट में नया ब्लास्ट फर्नेस और सिंटर प्लांट लॉन्च किया। कंपनी ने इस प्रोजेक्ट में 600 करोड़ रुपये का निवेश किया है, ताकि विभिन्न उद्योगों में बढ़ती स्टील की मांग को पूरा किया जा सके।

नए ब्लास्ट फर्नेस की क्षमता प्रति वर्ष 0.77 मिलियन टन (MTPA) है और इसका आकार 550 क्यूबिक मीटर है। इसमें तीन टॉप-फायर्ड स्टोव्स, आधुनिक कोल डस्ट इंजेक्शन टेक्नोलॉजी, और ड्राई गैस क्लीनिंग प्लांट जैसे फीचर्स हैं, जो स्टील बनाने की प्रक्रिया को और बेहतर बनाते हैं। इससे स्टील उत्पादन में 0.77 MTPA की बढ़ोतरी और प्रति टन लगभग 700 रुपये का मुनाफा बढ़ने की उम्मीद है।

प्लांट में 18 मेगावाट की टॉप गैस प्रेशर रिकवरी टरबाइन (TRT) भी लगाई गई है, जिससे ऊर्जा की 10% अतिरिक्त बचत होती है। इस नए विस्तार से श्याम मेटालिक्स का लक्ष्य उत्पादन और मुनाफे को बढ़ाना है, जिससे कंपनी की बाजार में स्थिति और मजबूत हो सके।

श्याम मेटालिक्स ने अपने जमुरिया प्लांट में एक विशेष इवापोरेटिव कूलिंग सिस्टम भी शुरू किया है, जिससे पानी और बिजली की खपत लगभग 20% कम हो जाती है। यह सुविधा ज़ीरो-प्रोसेस वॉटर डिस्चार्ज के साथ डिज़ाइन की गई है, ताकि उत्पादन प्रक्रिया बेहतर हो सके।

नए ब्लास्ट फर्नेस के साथ, कंपनी ने 1.11 मिलियन टन प्रति वर्ष (MTPA) क्षमता वाला एक सिंटर प्लांट भी लॉन्च किया है। यह प्लांट आयरन ओर फाइन्स को ब्लास्ट फर्नेस में उपयोग के लिए तैयार फीडस्टॉक में बदलने के लिए डिज़ाइन किया गया है। इस नई सुविधा से ऑपरेशनल एफिशिएंसी बढ़ने और उत्पादन लागत में कमी आने की उम्मीद है।

श्याम मेटालिक्स एंड एनर्जी के वाइस प्रेसिडेंट और मैनेजिंग डायरेक्टर बृज भूषण अग्रवाल ने कहा, “नया ब्लास्ट फर्नेस और सिंटर प्लांट भारत की स्टील उत्पादन क्षमता को मजबूत करेगा। यह क्षेत्र में उद्योगों की वृद्धि और रोजगार के नए अवसर बनाने के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को दिखाता है।”

पिछले एक साल में, श्याम मेटालिक्स के शेयरों में 89% की वृद्धि हुई है, जो सेंसेक्स की 21% बढ़त की तुलना में कहीं ज्यादा है।

First Published - November 5, 2024 | 7:12 PM IST

संबंधित पोस्ट