facebookmetapixel
Bomb Blast in Delhi: लाल किले के पास खड़ी कार में धमाका, 8 लोगों की मौत; पुलिस हाई अलर्ट परVodafone Idea Q2 results: घाटा कम होकर ₹5,524 करोड़ पर आया, रेवेन्यू 2.4% बढ़ाअमेरिका में ट्रंप के टैरिफ पर सुप्रीम कोर्ट का केस बढ़ा सकता है भारत की चिंता, व्यापार समझौते पर बड़ा खतराबजट-पूर्व बैठक में एक्सपर्ट्स ने कृषि सेक्टर में R&D के लिए ज्यादा धनराशि पर जोर दियाअगर बैंक ने ज्यादा पैसे काट लिए या शिकायत पर जवाब नहीं दिया, ऐसे घर बैठे करें फ्री में कंप्लेंटBihar Election 2025: दूसरे चरण में 3.7 करोड़ मतदाता 122 सीटों पर करेंगे 1,302 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसलाBandhan MF ने उतारा नया हेल्थकेयर फंड, ₹100 की SIP से निवेश शुरू; किसे लगाना चाहिए पैसा?Explained: AQI 50 पर सांस लेने से आपके फेफड़ों और शरीर को कैसा महसूस होता है?अगर इंश्योरेंस क्लेम हो गया रिजेक्ट तो घबराएं नहीं! अब IRDAI का ‘बीमा भरोसा पोर्टल’ दिलाएगा समाधानइन 11 IPOs में Mutual Funds ने झोंके ₹8,752 करोड़; स्मॉल-कैप की ग्रोथ पोटेंशियल पर भरोसा बरकरार

Reliance Infra Q4 Results: चौथी तिमाही में कंपनी को ₹4,387.08 करोड़ का मुनाफा, पर आय में 12% की गिरावट

वित्त वर्ष 2025 में रिलायंस इन्फ्रास्ट्रक्चर ने समेकित परिचालन आय 23,592 करोड़ रुपये दर्ज की, जो पिछले वर्ष के 22,067 करोड़ रुपये से 7 प्रतिशत अधिक है।

Last Updated- May 26, 2025 | 5:35 PM IST
Reliance Infrastructure Q4 Results
प्रतीकात्मक तस्वीर | फाइल फोटो

Reliance Infrastructure Q4 Results: रिलायंस इन्फ्रास्ट्रक्चर ने वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही (जनवरी-मार्च) में शानदार प्रदर्शन करते हुए 4,387.08 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा दर्ज किया है। यह कंपनी के लिए बड़ी उपलब्धि है, क्योंकि पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में कंपनी को 220 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ था। हालांकि, इस तिमाही में कंपनी की आय में 12 प्रतिशत की कमी आई और यह 4,685.96 करोड़ रुपये से घटकर 4,108.01 करोड़ रुपये रह गई।

कंपनी ने अपने वित्तीय प्रदर्शन में जबरदस्त सुधार दिखाया है। चौथी तिमाही में समायोजित EBITDA (एक्सेप्शनल इनकम को हटाकर) 8,876 करोड़ रुपये रहा, जो तीसरी तिमाही के 1,136 करोड़ रुपये की तुलना में 681 प्रतिशत की शानदार बढ़ोतरी को दिखाता है। इसके अलावा, कंपनी की समेकित नेट वर्थ 31 मार्च 2024 के 8,428 करोड़ रुपये से बढ़कर 31 मार्च 2025 तक 14,287 करोड़ रुपये हो गई, जो सालाना आधार पर 70 प्रतिशत की बढ़ोतरी है।

Also Read: Gillette India Results: 60% की बढ़ोतरी के साथ कंपनी ने कमाए ₹159 करोड़, 470% के डिविडेंड का भी ऐलान

पूरे वित्त वर्ष में भी शानदार प्रदर्शन

वित्त वर्ष 2025 में रिलायंस इन्फ्रास्ट्रक्चर ने समेकित परिचालन आय 23,592 करोड़ रुपये दर्ज की, जो पिछले वर्ष के 22,067 करोड़ रुपये से 7 प्रतिशत अधिक है। समायोजित EBITDA 1,100 करोड़ रुपये की एक्सेप्शनल आय को हटाकर 12,288 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले वर्ष के 4,842 करोड़ रुपये की तुलना में 154 प्रतिशत की बढ़ोतरी है। पूरे वर्ष का शुद्ध मुनाफा 4,938 करोड़ रुपये रहा, जबकि पिछले वर्ष कंपनी को 1,609 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ था।

कंपनी ने अपने कर्ज में भी कमी लाई है। 31 मार्च 2025 तक स्टैंडअलोन नेट डेट शून्य हो गया, जो वित्त वर्ष 2025 में 3,300 करोड़ रुपये की कमी को दर्शाता है। इसके साथ ही समेकित बाहरी नेट डेट-टू-इक्विटी अनुपात 0.78 से सुधरकर 0.28 हो गया, जो कंपनी की मजबूत वित्तीय स्थिति को दर्शाता है।

First Published - May 26, 2025 | 5:23 PM IST

संबंधित पोस्ट