facebookmetapixel
Q3 Results: DLF का मुनाफा 13.6% बढ़ा, जानें Zee और वारी एनर्जीज समेत अन्य कंपनियों का कैसा रहा रिजल्ट कैंसर का इलाज अब होगा सस्ता! Zydus ने भारत में लॉन्च किया दुनिया का पहला निवोलुमैब बायोसिमिलरबालाजी वेफर्स में हिस्से के लिए जनरल अटलांटिक का करार, सौदा की रकम ₹2,050 करोड़ होने का अनुमानफ्लाइट्स कैंसिलेशन मामले में इंडिगो पर ₹22 करोड़ का जुर्माना, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट हटाए गएIndiGo Q3 Results: नई श्रम संहिता और उड़ान रद्द होने का असर: इंडिगो का मुनाफा 78% घटकर 549 करोड़ रुपये सिंडिकेटेड लोन से भारतीय कंपनियों ने 2025 में विदेश से जुटाए रिकॉर्ड 32.5 अरब डॉलरग्रीनलैंड, ट्रंप और वैश्विक व्यवस्था: क्या महा शक्तियों की महत्वाकांक्षाएं नियमों से ऊपर हो गई हैं?लंबी रिकवरी की राह: देरी घटाने के लिए NCLT को ज्यादा सदस्यों और पीठों की जरूरतनियामकीय दुविधा: घोटालों पर लगाम या भारतीय पूंजी बाजारों का दम घोंटना?अवधूत साठे को 100 करोड़ रुपये जमा कराने का निर्देश 

Reliance Infra Q4 Results: चौथी तिमाही में कंपनी को ₹4,387.08 करोड़ का मुनाफा, पर आय में 12% की गिरावट

वित्त वर्ष 2025 में रिलायंस इन्फ्रास्ट्रक्चर ने समेकित परिचालन आय 23,592 करोड़ रुपये दर्ज की, जो पिछले वर्ष के 22,067 करोड़ रुपये से 7 प्रतिशत अधिक है।

Last Updated- May 26, 2025 | 5:35 PM IST
Reliance Infrastructure Q4 Results
प्रतीकात्मक तस्वीर | फाइल फोटो

Reliance Infrastructure Q4 Results: रिलायंस इन्फ्रास्ट्रक्चर ने वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही (जनवरी-मार्च) में शानदार प्रदर्शन करते हुए 4,387.08 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा दर्ज किया है। यह कंपनी के लिए बड़ी उपलब्धि है, क्योंकि पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में कंपनी को 220 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ था। हालांकि, इस तिमाही में कंपनी की आय में 12 प्रतिशत की कमी आई और यह 4,685.96 करोड़ रुपये से घटकर 4,108.01 करोड़ रुपये रह गई।

कंपनी ने अपने वित्तीय प्रदर्शन में जबरदस्त सुधार दिखाया है। चौथी तिमाही में समायोजित EBITDA (एक्सेप्शनल इनकम को हटाकर) 8,876 करोड़ रुपये रहा, जो तीसरी तिमाही के 1,136 करोड़ रुपये की तुलना में 681 प्रतिशत की शानदार बढ़ोतरी को दिखाता है। इसके अलावा, कंपनी की समेकित नेट वर्थ 31 मार्च 2024 के 8,428 करोड़ रुपये से बढ़कर 31 मार्च 2025 तक 14,287 करोड़ रुपये हो गई, जो सालाना आधार पर 70 प्रतिशत की बढ़ोतरी है।

Also Read: Gillette India Results: 60% की बढ़ोतरी के साथ कंपनी ने कमाए ₹159 करोड़, 470% के डिविडेंड का भी ऐलान

पूरे वित्त वर्ष में भी शानदार प्रदर्शन

वित्त वर्ष 2025 में रिलायंस इन्फ्रास्ट्रक्चर ने समेकित परिचालन आय 23,592 करोड़ रुपये दर्ज की, जो पिछले वर्ष के 22,067 करोड़ रुपये से 7 प्रतिशत अधिक है। समायोजित EBITDA 1,100 करोड़ रुपये की एक्सेप्शनल आय को हटाकर 12,288 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले वर्ष के 4,842 करोड़ रुपये की तुलना में 154 प्रतिशत की बढ़ोतरी है। पूरे वर्ष का शुद्ध मुनाफा 4,938 करोड़ रुपये रहा, जबकि पिछले वर्ष कंपनी को 1,609 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ था।

कंपनी ने अपने कर्ज में भी कमी लाई है। 31 मार्च 2025 तक स्टैंडअलोन नेट डेट शून्य हो गया, जो वित्त वर्ष 2025 में 3,300 करोड़ रुपये की कमी को दर्शाता है। इसके साथ ही समेकित बाहरी नेट डेट-टू-इक्विटी अनुपात 0.78 से सुधरकर 0.28 हो गया, जो कंपनी की मजबूत वित्तीय स्थिति को दर्शाता है।

First Published - May 26, 2025 | 5:23 PM IST

संबंधित पोस्ट