जिलेट इंडिया लिमिटेड (GIL) ने वित्त वर्ष 2024-25 की मार्च तिमाही में शानदार प्रदर्शन किया है। बीती तिमाही कंपनी का शुद्ध मुनाफा 60 प्रतिशत बढ़कर 159 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले साल की समान तिमाही में 99 करोड़ रुपये था। इसके साथ ही, कंपनी की आय 12 प्रतिशत बढ़कर 767.47 करोड़ रुपये रही, जबकि पिछले साल यह 680.74 करोड़ रुपये थी। कंपनी ने दमदार प्रदर्शन के बाद अपने निवेशकों के लिए आकर्षक डिविडेंड का ऐलान किया है।
GIL ने वित्त वर्ष 2024-25 को 767 करोड़ रुपये की बिक्री के साथ समाप्त किया, जो पिछले साल की तुलना में 13 प्रतिशत अधिक है। कंपनी ने पूरे साल में 418 करोड़ रुपये का कर पश्चात लाभ (PAT) दर्ज किया, जो पिछले साल की तुलना में 41 प्रतिशत की बढ़ोतरी को दिखाता है। इसके अलावा, कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने 47 रुपये प्रति शेयर के अंतिम डिविडेंड देने की भी सिफारिश की है, जिसे 41वीं वार्षिक आम बैठक में शेयरधारकों की मंजूरी मिलने की उम्मीद है। पहले घोषित 65 रुपये प्रति शेयर के अंतरिम डिविडेंड को मिलाकर, कुल लाभांश 112 रुपये प्रति शेयर होगा।
Also Read: Q4 Results: उम्मीद से बेहतर रही कंपनियों की कमाई, कुल मुनाफा ₹3.6 लाख करोड़ के रिकॉर्ड स्तर पर
जिलेट इंडिया ने इस साल अपने वित्त वर्ष को 1 जुलाई से 30 जून की बजाय 1 अप्रैल से 31 मार्च तक करने का फैसला किया। इस बदलाव के कारण, वर्तमान वित्तीय वर्ष 9 महीने (1 जुलाई 2024 से 31 मार्च 2025) का रहा। इस अवधि में कंपनी ने 2,235 करोड़ रुपये की बिक्री दर्ज की, जो पिछले साल की समान 9 महीने की अवधि की तुलना में 12 प्रतिशत अधिक है। कंपनी ने अपने एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि यह बढ़ोतरी मजबूत टॉप लाइन ग्रोथ और प्रोडक्टिविटी में सुधार के कारण हुई।
कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर वी कुमार ने कहा, “हमारी ग्रूमिंग श्रेणी ने इस बढ़ोतरी में अहम भूमिका निभाई। हमारी टीम ने एकीकृत रणनीति को शानदार ढंग से लागू किया, जिसमें प्रोडक्ट परफॉर्मेंस, पैकेजिंग, ब्रांड कम्यूनिकेशन आदि में बेहतर प्रदर्शन पर जोर दिया गया। हम टिकाऊ और संतुलित विकास के लिए कर रहे हैं।”