मौजूदा दौर में जारी वैश्विक अर्थव्यवस्था संकट के चलते हीरे-जेवरातों, रत्नों एवं आभूषणों के व्यवसाय पर लगे ग्रहण को हटाने के उद्देश्य से देश में हीरों के लिए प्रसिद्ध शहर सूरत में तीन दिनों तक "स्पार्कल" नामक प्रदर्शनी एवं सम्मेलन का आयोजन किया गया है। 26 दिसंबर से इस आयोजन का आगाज होगा।
इस अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन में तकरीबन 250 विदेशी प्रतिनिधि एवं साथ ही घरेलू व्यापारिक प्रतिनिधि भी हिस्सा लेंगे। इस आयोजन में एंटवर्प, न्यू यार्क, इटली, हांग कांग और अन्य देशों के प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे, साथ ही इस सम्मेलन में खरीद-फरोख्त की प्रक्रिया भी चलेगी।
इस सम्मेलन में विश्व स्वर्ण काउंसिल एवं हीरा व्यापार कंपनी (डीटीसी) के प्रवक्ता उपस्थितों को संबोधित करेंगे। ऐसा पहली बार हो रहा है जब सूरत में इतने बडे पैमाने पर हीरों, रत्नों एवं आभूषणों को तवज्जो देने के लिए किसी सम्मेलन का आयोजन हो रहा है।