facebookmetapixel
रिलायंस और गूगल की बड़ी साझेदारी: जियो यूजर्स को 18 महीने फ्री मिलेगा एआई प्रो प्लानबीमा सुगम उद्योग को बदलने के लिए तैयार : विशेषज्ञअस्थिर, अनिश्चित, जटिल और अस्पष्ट दुनिया के लिए बना है भारत: अरुंधति भट्टाचार्यभारत की 4 कंपनियों को मिला चीन से ‘रेयर अर्थ मैग्नेट’ आयात लाइसेंस, वाहन उद्योग को मिलेगी राहतएआई से लैस उपकरण से बदला डिजिटल बैंकिंगमजबूत आईटी ढांचा सबके लिए जरूरी: अरुंधती भट्टाचार्यBFSI Summit : ‘नए दौर के जोखिमों’ से निपटने के लिए बीमा उद्योग ने ज्यादा सहयोगभारत में प्राइवेट इक्विटी बनी FDI की सबसे बड़ी ताकत, रोजगार बढ़ाने में निभा रही अहम भूमिकाबढ़ते करोड़पतियों, वित्तीयकरण से वेल्थ मैनेजमेंट में आ रही तेजी; BFSI समिट में बोले उद्योग विशेषज्ञसाइबर सिक्योरिटी पर शिक्षित करना लंबी प्रक्रिया, ‘जीरो-ट्रस्ट मॉडल’ बनेगा सुरक्षा कवच

महिलाओं को रोजगार देने के मामले में दक्षिण भारत के शहर आगे, टॉप पर चेन्नई

Last Updated- January 05, 2023 | 2:32 PM IST
Indian Women Working
Unsplash

रोजगार के लिहाज से देखें तो दक्षिण भारत के शहर महिलाओं के लिए बेहतर हैं। इस मामले में चेन्नई नंबर 1 पर है। इसके बाद पुणे, बेंगलुरु, हैदराबाद और मुंबई लिस्ट में है। ये आंकड़ा अवतार (Avatar) की एक रिपोर्ट में सामने आया है। अवतार, वर्कप्लेस को लेकर गणना करती है।

इस रिपोर्ट में भारत के 111 शहरों की लिस्ट दी गई है, जो महिलाओं के रोजगार के लिए एक अनुकूल पारिस्थितिकी तंत्र के मापदंडों पर खरे उतरते हैं। दस लाख से अधिक आबादी वाले टॉप 10 शहरों की लिस्ट में अहमदाबाद, विशाखापट्टनम, कोलकाता, कोयंबटूर और मदुरै शामिल हैं।

अवतार ग्रुप के संस्थापक और अध्यक्ष- सौंदर्य राजेश ने कहा, “दक्षिण और पश्चिम क्षेत्र के राजनीतिक-ऐतिहासिक संदर्भ को देखते हुए यहां पर महिलाओं के लिए रोजगार की अनुकूल स्थिति होना कोई आश्चर्य की बात नहीं है। हुबली, नागपुर, अहमदाबाद और कोयम्बटूर जैसे शहरों में पनपती इंडस्ट्री के कारण महिलाओं के रोजगार के लिए सकारात्मक और आशाजनक सेंटर के रूप में विकसित होना बहुत खुशी की बात है। दिल्ली और कोलकाता जैसे महानगर सामाजिक समावेशन के मामले में सुरक्षा के कमजोर मानकों और महिलाओं के रोजगार को आगे बढ़ाने के लिए खराब क्षमताओं के कारण पिछड़ गए हैं।”

इस अध्ययन में इंडेक्स स्कोर के अलावा, पिछले एक साल के दौरान महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए राज्यों और शहरों द्वारा उठाए गए कदमों को भी शामिल किया गया है, जिसमें महिलाओं की कार्यबल भागीदारी बढ़ाने के लिए उठाए गए जरूरी कदमों पर भी प्रकाश डाला गया है।

First Published - January 5, 2023 | 2:32 PM IST

संबंधित पोस्ट