facebookmetapixel
दिल्ली की हवा इतनी खराब कैसे हुई? स्टडी में दावा: राजधानी के 65% प्रदूषण के लिए NCR व दूसरे राज्य जिम्मेदारExplainer: 50 शहरों में हिंसा, खामेनेई की धमकी और ट्रंप की चेतावनी…ईरान में आखिर हो क्या रहा है?Credit Card Tips: बिल टाइम पर चुकाया, फिर भी गिरा CIBIL? ये है चुपचाप स्कोर घटाने वाला नंबर!आस्था का महासैलाब: पौष पूर्णिमा के स्नान के साथ शुरू हुआ माघ मेला, 19 लाख श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी2026 में हिल सकती है वैश्विक अर्थव्यवस्था, एक झटका बदल देगा सब कुछ…रॉबर्ट कियोसाकी ने फिर चेतायाKotak Mahindra Bank का निवेशकों को जबरदस्त तोहफा: 1:5 में होगा स्टॉक स्प्लिट, रिकॉर्ड डेट फिक्सकनाडा ने एयर इंडिया को दी कड़ी चेतावनी, नियम तोड़ने पर उड़ान दस्तावेज रद्द हो सकते हैंट्रंप का दावा: वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो और उनकी पत्नी गिरफ्त में; हवाई हमलों की भी पुष्टि कीHome Loan: होम लोन लेने से पहले ये गलतियां न करें, वरना एप्लीकेशन हो सकती है रिजेक्टअमेरिका का वेनेजुएला पर बड़ा हमला: राजधानी काराकास हुए कई जोरदार धमाके, देश में इमरजेंसी लागू

देश के सबसे बड़े मीडिया ग्रुप Times का होने जा रहा बंटवारा, फाइनेंसरों से बातचीत हुई शुरू

Last Updated- May 03, 2023 | 4:20 PM IST
Country's largest media group Times is going to be divided, talks with financiers started

भारत में सबसे बड़े मीडिया समूह टाइम्स ग्रुप का बंटवारा होने जा रहा है। समीर जैन और विनीत जैन, जो टाइम्स ग्रुप को चलाते हैं। उन्होंने ग्रुप के बंटवारे के लिए फाइनेंसरों से बातचीत शुरू कर दी है। ब्लूमबर्ग में छपी खबर के मुताबिक, दोनों भाई बेनेट कोलमैन एंड कंपनी को चलाने वाले विशाल ग्रुप को अलग करने की प्रक्रिया में जुटे हैं। यह ग्रुप देश के टॉप न्यूज पेपर द टाइम्स ऑफ इंडिया और फाइनेंशियल अखबार इकॉनमिक टाइम्स को चलाता है। सूत्रों के मुताबिक दोनों भाई पिछले एक साल से एक मध्यस्थ के जरिए कंपनी को आपस में बांट रहे हैं।

सूत्रों के हवाले से पता चला है, रेज किया जाने वाला फंड उस भाई को मिलेगा जिसके पास न्यूज पेपर पब्लिशिंग बिजनेस जाएगा। फिर वह भाई पूरे हिसाब-किताब के बाद रेज किए गए फंड का पैसा दूसरे भाई को देगा।

अर्न्स्ट एंड यंग शो द्वारा संकलित डेटा के मुताबिक, भारत के मीडिया और मनोरंजन क्षेत्र में रेवेन्यू अगले साल 2.3 ट्रिलियन ($28 बिलियन) को छूने के लिए तैयार है, जिसमें टेलीविजन, डिजिटल चैनल और प्रिंट का सबसे बड़ा योगदान होने की उम्मीद है। टाइम्स ग्रुप की इन तीन सेगमेंट में मजबूत प्रेजेंस है और यह ग्रुप रियल एस्टेट से लेकर ई-कॉमर्स तक के क्षेत्रों में काम करने वाली कंपनियों में भी हिस्सेदारी रखता है।

Also read: India’s Services PMI: सर्विस सेक्टर ने पकड़ी रफ्तार, अप्रैल में करीब 13 साल के हाई लेवल पर

सूत्रों ने कहा कि चर्चा की गई फंडिंग कंपनी की संपत्ति और कैश फ्लो को कॉलेटरल के रूप में उपयोग करेगी। बँटवारे के बाद, दोनों भाई अपनी-अपनी यूनिट के लिए वित्तीय निवेशकों की तलाश कर सकते हैं। समीर जैन, विनीत जैन और ग्रुप के प्रतिनिधियों ने बँटवारे और फाइनेंसिंग बातचीत के बारे में कॉमेंट मांगने वाले ईमेल और टेक्स्ट संदेशों का जवाब नहीं दिया।

Also read: Adani Wilmar Q4 Results: अदाणी विल्मर का चौथी तिमाही में मुनाफा 60 प्रतिशत घटा

अभी तक कोई अंतिम फैसला नहीं हुआ है कि किस भाई के पास कौन सी संपत्ति जाएगी। क्योंकि बँटवारे के बारे में बातचीत चल रही है। निजी स्वामित्व वाले बेनेट कोलमैन के पास टाइम्स नाउ और ईटी नाउ जैसे टीवी चैनल भी हैं। मॉर्निंग कॉन्टेक्स्ट वेबसाइट ने इसके पहले बँटवारे की योजनाओं पर रिपोर्ट की थी।

First Published - May 3, 2023 | 4:20 PM IST

संबंधित पोस्ट