facebookmetapixel
MCap: रिलायंस और बाजाज फाइनेंस के शेयर चमके, 7 बड़ी कंपनियों की मार्केट वैल्यू में ₹1 लाख करोड़ का इजाफालाल सागर केबल कटने से दुनिया भर में इंटरनेट स्पीड हुई स्लो, माइक्रोसॉफ्ट समेत कई कंपनियों पर असरIPO Alert: PhysicsWallah जल्द लाएगा ₹3,820 करोड़ का आईपीओ, SEBI के पास दाखिल हुआ DRHPShare Market: जीएसटी राहत और चीन से गर्मजोशी ने बढ़ाई निवेशकों की उम्मीदेंWeather Update: बिहार-यूपी में बाढ़ का कहर जारी, दिल्ली को मिली थोड़ी राहत; जानें कैसा रहेगा आज मौसमपांच साल में 479% का रिटर्न देने वाली नवरत्न कंपनी ने 10.50% डिविडेंड देने का किया ऐलान, रिकॉर्ड डेट फिक्सStock Split: 1 शेयर बंट जाएगा 10 टुकड़ों में! इस स्मॉलकैप कंपनी ने किया स्टॉक स्प्लिट का ऐलान, रिकॉर्ड डेट जल्दसीतारमण ने सभी राज्यों के वित्त मंत्रियों को लिखा पत्र, कहा: GST 2.0 से ग्राहकों और व्यापारियों को मिलेगा बड़ा फायदाAdani Group की यह कंपनी करने जा रही है स्टॉक स्प्लिट, अब पांच हिस्सों में बंट जाएगा शेयर; चेक करें डिटेलCorporate Actions Next Week: मार्केट में निवेशकों के लिए बोनस, डिविडेंड और स्प्लिट से मुनाफे का सुनहरा मौका

Tata Company को BSNL से मिला ₹2903 करोड़ का 4G ऑर्डर, देशभर में नेटवर्क बिछाने की तैयारी

BSNL पिछले कई सालों से बाज़ार में पिछड़ता आ रहा है, लेकिन मार्च 2025 में कंपनी ने 49,177 नए मोबाइल यूज़र जोड़कर हल्की वापसी के संकेत दिए।

Last Updated- May 21, 2025 | 4:05 PM IST
BSNL
TCS BSNL 4G deal

TCS को भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) से ₹2,903.22 करोड़ का एडवांस परचेज ऑर्डर (APO) मिला है। इस बड़े ऑर्डर के तहत TCS को देश के अलग-अलग हिस्सों में 18,685 साइट्स पर 4G नेटवर्क लगाने और उसका रखरखाव करने का काम मिलेगा। कंपनी ने बुधवार को इसकी जानकारी शेयर बाजार को दी। APO में नेटवर्क से जुड़े कई काम शामिल हैं- जैसे प्लानिंग, इंजीनियरिंग, सप्लाई, इंस्टॉलेशन, टेस्टिंग, कमिशनिंग और सालाना मेंटेनेंस। हालांकि यह आखिरी खरीद ऑर्डर नहीं है। जब APO में तय शर्तें और ज़रूरी दस्तावेज पूरे हो जाएंगे, तब फाइनल डील होगी।

ALSO READ: ₹2 महीने से कम में ₹2 लाख का बीमा: यह सरकारी योजना हर आदमी के लिए है जरूरी, जानें कैसे मिलेगा इसका फायदा

APO क्या होता है?

Advance Purchase Order (APO) एक तरह का शुरुआती वादा होता है, जो खरीदार (यहां BSNL) विक्रेता (यहां TCS) को देता है। इसमें बताया जाता है कि कंपनी भविष्य में ऑर्डर देने का इरादा रखती है। इसमें काम की जानकारी, कीमत और शर्तें होती हैं, लेकिन इसे फाइनल कॉन्ट्रैक्ट नहीं माना जाता। फाइनल ऑर्डर बाद में जारी होता है।

क्या BSNL कर पाएगा वापसी?

BSNL पिछले कई सालों से बाज़ार में पिछड़ता आ रहा है, लेकिन मार्च 2025 में कंपनी ने 49,177 नए मोबाइल यूज़र जोड़कर हल्की वापसी के संकेत दिए। यह जानकारी टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) ने दी है। हालांकि, 2024 के अंत में BSNL की यूज़र ग्रोथ धीमी पड़ गई थी। TCS के साथ यह नया APO पहले से चली आ रही डील का विस्तार है और BSNL के लिए अपने 4G नेटवर्क को मजबूत करने का एक बड़ा मौका है।

TCS को भी होगा बड़ा फायदा

यह डील TCS के लिए भी खास है। कंपनी को उम्मीद है कि भारत में 4G की तेज़ी से बढ़ती मांग और भविष्य में 5G की तैयारी के बीच यह डील उसके टेलीकॉम कारोबार को मजबूत बनाएगी और कमाई का अहम जरिया बनेगी। BSNL की योजना है कि वह जून 2025 तक देशभर में 1 लाख 4G टावर लगा दे। इस लक्ष्य को पाने में TCS की मदद अहम होगी।

अब भी पीछे है BSNL

हालांकि BSNL अभी भी प्राइवेट कंपनियों से पीछे है। मार्च में Reliance Jio ने सबसे ज़्यादा 21.7 लाख नए यूज़र्स जोड़े, जो उस महीने की कुल ग्रोथ का 74% है। Airtel ने 12.5 लाख नए ग्राहक जोड़े जबकि Vodafone Idea (Vi) के 5.4 लाख यूज़र कम हुए। TCS के शेयर में बुधवार को हल्की तेजी देखी गई। शेयर 0.91% बढ़कर ₹3,529.75 पर बंद हुआ।

First Published - May 21, 2025 | 4:03 PM IST

संबंधित पोस्ट