केंद्रीय नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय (MNRE) ने हाल की एक अधिसूचना में कहा है कि वह चालू वित्त वर्ष में 50 गीगावॉट की अक्षय ऊर्जा परियोजनाओं के लिए बोली आमंत्रित करेगा। इसमें सौर, पवन, भंडारण की सुविधा या इसके बगैर अक्षय नवीकरणीय ऊर्जा, सौर-पवन हाइब्रिड शामिल होगा। 50 गीगावॉट में 1 गीगावॉट क्षमता की पवन ऊर्जा परियोजनाएं होंगी।
मंत्रालय ने कहा है कि भारत की अक्षय ऊर्जा क्षमता 169 गीगावॉट है, जिसमें 82 गीगावॉट पर काम चल रहा है और 41 गीगावॉट बोली की प्रक्रिया में है। प्रस्तावित 50 गीगावॉट की पेशकश 4 तिमाहियों में होगी, जिसमें 15-15 गीगावॉट पहली दो तिमाही और 10-10 गीगावॉट अंतिम दो तिमाही में होगी।