facebookmetapixel
महत्त्वपूर्ण खनिजों पर चीन का प्रभुत्व बना हुआ: WEF रिपोर्टCorona के बाद नया खतरा! Air Pollution से फेफड़े हो रहे बर्बाद, बढ़ रहा सांस का संकटअगले 2 साल में जीवन बीमा उद्योग की वृद्धि 8-11% रहने की संभावनाबैंकिंग सेक्टर में नकदी की कमी, ऋण और जमा में अंतर बढ़ापीएनबी ने दर्ज की 2,000 करोड़ की धोखाधड़ी, आरबीआई को दी जानकारीपीयूष गोयल फरवरी में कनाडा जा सकते हैं, व्यापार समझौते पर फिर होगी बातचीतसीपीएसई ने वित्त वर्ष 2025 में CSR पर 31% अधिक खर्च कियाVertis InvIT सार्वजनिक सूचीबद्ध होने पर कर रहा विचार, बढ़ती घरेलू पूंजी को साधने की तैयारी2025 में रियल एस्टेट का मिला-जुला प्रदर्शन: आवासीय कमजोर, ऑफिस मजबूतकच्चे माल के महंगे होने से वाहन और ऑटो पार्ट्स कंपनियों के मार्जिन पर बढ़ेगा दबाव

साप्ताहिक मंथन: चीन की गतिहीनता

प​श्चिमी दुनिया चीन के विनिर्माण पर अपनी निर्भरता कम करके अपना जो​खिम कम करना चाहती है।

Last Updated- July 07, 2023 | 11:20 PM IST
China

चीन की अर्थव्यवस्था (China economy) ऊर्जाहीनता की अजीब तस्वीर पेश कर रही है। दुनिया का बड़ा हिस्सा जहां मुद्रास्फीति से जूझ रहा है, वहीं चीन अपस्फीति (deflation) का ​शिकार है। वहां उत्पादक मूल्य में अपस्फीति है और उपभोक्ता कीमतों पर आधारित महंगाई कम है। दुनिया के अन्य हिस्सों के केंद्रीय बैंक जहां ब्याज दरें बढ़ा रहे हैं, वहीं चीन का केंद्रीय बैंक मौद्रिक नीति को​ ​शि​थिल कर रहा है।

भारत जैसे देशों में जहां शेयर बाजार में तेजी आ रही है, वहीं शांघाई कंपोजिट इंडेक्स 2009 की तुलना में भी नीचे आ चुका है। विनिर्माण के गढ़ माने जाने वाले चीन में औद्योगिक उत्पादन कोविड के पहले के स्तर से भी कमतर है। ऋण वृद्धि में​ गिरावट आ रही है और डॉलर के मुकाबले युआन भी कमजोर हो रहा है। इन बातों ने 2022 के बाद आ​र्थिक सुधार की कहानी को यकीनन कमजोर किया है।

अनुमान था कि गत कैलेंडर वर्ष में वृद्धि दर 5.5 फीसदी रहेगी लेकिन वह केवल तीन फीसदी रह गई। अगर कोविड से प्रभावित वर्ष 2020 को छोड़ दिया जाए तो यह दर काफी कम है। इस वर्ष वृद्धि का आ​धिकारिक अनुमान 5 फीसदी का है लेकिन कम आधार के बावजूद हर बीतते महीने के साथ परिदृश्य में अनि​श्चितता बढ़ती जा रही है। टीकाकार घरेलू मांग तथा निजी निवेश में कमी की ओर संकेत करते हैं।

व्यापारिक मोर्चे पर आठ में से छह महीनों में निर्यात में कमी आई

कोविड महामारी की शुरुआत वाली तिमाही को छोड़ दिया जाए तो एक दशक में पहली बार निजी निवेश में कमी आई है। जनवरी- अप्रैल में शुरू होने वाले नए आवासों का स्तर एक वर्ष पहले की तुलना में 20 फीसदी कम हुआ। व्यापारिक मोर्चे पर आठ में से छह महीनों में निर्यात में कमी आई है। आयात भी कमजोर है। संप​त्ति बाजार और निर्यात के बल पर आगे बढ़ रही अर्थव्यवस्था के दोनो इंजन कमजोर नजर आ रहे हैं। गतिशीलता की कमी का अर्थ यह है कि शायद मुद्रास्फीति का तीन फीसदी का लक्ष्य भी हासिल न हो।

अ​धिकांश पर्यवेक्षकों का अनुमान था कि इस वर्ष के आरंभ में कोविड संबंधी प्रतिबंध समाप्त होने के बाद वृद्धि में तेजी आएगी और चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 4.5 फीसदी की वृद्धि देखने को भी मिली। परंतु पिछले वित्त वर्ष की बाद वाली तिमाहियों में प्रदर्शन कोविड लॉकडाउन तथा अन्य वजहों से प्रभावित हुआ था और उसे समायोजित करके देखा जाए तो वृद्धि दर 2.6 फीसदी रहने का अनुमान है। इस बीच 16 से 24 वर्ष की आयु के युवाओं की बेरोजगारी दर बढ़कर 20 फीसदी हो गई। इसके बावजूद चीनी अ​धिकारी मांग को गति देने के अनिच्छुक नजर आ रहे हैं।

चीन की कामकाजी आयु वाली आबादी में आ रही कमी 

इनमें से कुछ कारक चक्रीय हो सकते हैं। इसका अर्थ यह नहीं हुआ कि दीर्घाव​धि की ढांचागत बाधाएं अनुप​स्थित हैं। चीन की कामकाजी आयु वाली आबादी में कमी आ रही है। सार्वजनिक और अर्द्ध शासकीय कर्ज में इजाफा हुआ है और आवास क्षेत्र में बहुत अ​धिक निर्माण हो गए हैं। इन सभी कारकों के बारे में काफी समय से अनुमान था और ये अर्थव्यवस्था की गति को प्रभावित करने का काम करेंगे। इसके अलावा परियोजनाओं के खराब चयन और पूंजी पर कम प्रतिफल तथा प्रदूषण फैलाने वाले उद्योगों के ​खिलाफ कार्रवाई को शामिल कर लें तो ढांचागत बदलाव की आवश्यकता होगी।

इस बीच वृद्धि के प्राथमिक कारक के रूप में पूंजी निवेश से निजी खपत की ओर बदलाव फलीभूत नहीं हो सका है। उपभोक्ता मांग की तात्कालिक कमी इस नाकामी को दर्शाती है।

प​श्चिमी दुनिया चीन के विनिर्माण पर अपनी निर्भरता कम करके अपना जो​खिम कम करना चाहती है। हालांकि सार्थक ढंग से ऐसा करना संभव नहीं है क्योंकि चीन दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था वाला देश है, वह एक बड़ी विनिर्माण श​क्ति तथा बड़ा निर्यातक भी है लेकिन इस बीच विदेशी निवेश जरूर चीन से इतर अन्य देशों का रुख कर सकता है। रणनीतिक तरीके से प​श्चिमी तकनीक के लिए रास्ते बंद करना इस कहानी की अनि​श्चितता में एक और पहलू जोड़ता है।

यह भी ध्यान देना होगा कि चीन की विकास गाथा के पतन की कहानी बीते दो दशकों में कई बार कही गई है। इस बार भी उसकी वापसी की संभावना को नकारा नहीं जा सकता है। कई विदेशी पर्यवेक्षकों का मानना है कि 2023 के लिए 5 फीसदी का आ​​धिकारिक वृद्धि लक्ष्य प्राप्त हो सकता है। यदि ऐसा हुआ तो यह वर्ष की वै​श्विक वृद्धि का दोगुना होगा तथा प्रति व्य​क्ति आय के मामले में चीन के स्तर वाली कोई अन्य बड़ी अर्थव्यवस्था ऐसा नहीं कर पाएगी।

इसके बावजूद चीन के अमेरिका से बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाने तथा प​श्चिम के रणनीतिक दबदबे को चुनौती देने की बात की समीक्षा करनी होगी। फिलहाल तो ​स्थिति वै​श्विक श​क्ति संतुलन में स्थानांतरण के बजाय पुनर्संतुलन की ​अ​धिक लगती है।

First Published - July 7, 2023 | 11:20 PM IST

संबंधित पोस्ट