facebookmetapixel
Delhi Pollution: दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण आपातकाल, AQI 600 पार; GRAP स्टेज 4 से कड़े नियम लागूअगर आपने SBI YONO ऐप में आधार अपडेट नहीं किया तो क्या होगा? जानें पूरी सच्चाईEmmvee Photovoltaic IPO की फ्लैट लिस्टिंग, निवेशकों को नहीं मिला लिस्टिंग गेन; शेयर ₹217 पर लिस्ट₹20 लाख की कारें धड़ाधड़ बिक रही हैं… भारतीय कर रहे धुआंधार खरीदारी, क्या है वजह?PhysicsWallah Share: ₹145 पर लिस्टिंग के बाद 12% उछला, प्रॉफिट बुक करना सही रहेगा या लॉन्ग टर्म के लिए करें होल्ड?JioFinance ऐप लाया नया फीचर, अब एक जगह ट्रैक कर सकेंगे अपना पूरा फाइनैंस150 नई स्कीमें! आखिर क्यों पैसिव फंड्स पर इतने आक्रामक हो गए म्युचुअल फंड हाउस?Tata Stock समेत इन दो शेयरों पर ब्रोकरेज बुलिश, ₹8,200 तक के दिए टारगेट्सउत्तराखंड सरकार को तीन महीने में कॉर्बेट रिजर्व सुधारने का SC का आदेशDelhi AQI: वायु गुणवत्ता पर SC की सख्त नजर, दिल्ली सरकार से दो दिन में जवाब तलब

बुजुर्गों के लिए घर बनाएंगे गुजरात के उद्योगपति

Last Updated- December 05, 2022 | 11:02 PM IST

गुजरात के मशहूर उद्योगपतियों ने अहमदाबाद में बुजुर्गों के लिए अत्याधुनिक घर बनाने के लिए हाथ मिलाने का फैसला किया है।


इन मशहूर हस्तियों में शामिल हैं जायडस के अध्यक्ष पंकज पटेल, टोरेंट समूह के सुधीर मेहता और अडानी समूह के अध्यक्ष गौतम अडानी। यह ओल्ड एज होम शहर के बाहरी इलाके में बनाया जा रहा है।


पंकज पटेल ने पहले ही अहमदाबाद से दो किमी दूर घुमा इलाके के संस्कारधाम में 38,000 वर्ग गज जमीन दे दी है। इसी योजना से जुड़े फिक्की के सदस्य गिरीश दानी का कहना है कि यह एक विश्वस्तरीय प्रोजेक्ट होगा। इस प्रोजेक्ट के आर्किटेक्ट डिजानिंग से जुड़ी अपूर्वा अमीन का कहना है, ‘तकरीबन 200 ओल्ड एज होम बनाने की योजना है जिसमें चार और दो बेडरुम वाले घर बनाए जाएंगे।


यहां बुजुर्गो के लिए मेडिकल सेंटर के अलावा हर तरह की सुविधाएं भी मुहैया कराई जाएंगी। यहां एक हॉल भी बनाया जा रहा है जिसका इस्तेमाल कई कामों के लिए किया जाएगा। इसके अलावा यहां एक एक्टीविटी रूम और मंदिर भी बनाया जाएगा।’


दानी के  मुताबिक गुजरात में भी इस तरह के  प्रोजेक्ट की जरूरत है। इसकी वजह यह है कि कई लोग अपने बुजुर्गों को छोड़कर दूसरे देशों में जा रहे है।उनका कहना है, ‘बुजुर्गो के लिए विदेशी जीवन शैली में ढलना मुश्किल होता है। ऐसी स्थिति में उन्हें अपने देश में ही रहना पड़ता है।’ जिन एनआरआई के मां-बाप इस देश में रहते हैं वे इस ओल्ड एज होम के लक्षित ग्राहक होंगे। आध्यात्मिक गुरु मोरारीबापू दो सप्ताह के भीतर ही इस प्रोजेक्ट की नींव रखेंगे।

First Published - April 22, 2008 | 11:40 PM IST

संबंधित पोस्ट