facebookmetapixel
Jaiprakash Associates को खरीदने की दौड़ में Adani ग्रुप सबसे आगे, Vedant को पछाड़ा!अगले पांच साल में डिफेंस कंपनियां R&D पर करेंगी ₹32,766 करोड़ का निवेश, रक्षा उत्पादन में आएगी तेजीEPFO Enrolment Scheme 2025: कामगारों के लिए इसका क्या फायदा होगा? आसान भाषा में समझेंउत्तर प्रदेश में MSMEs और स्टार्टअप्स को चाहिए क्वालिटी सर्टिफिकेशन और कौशल विकासRapido की नजर शेयर बाजार पर, 2026 के अंत तक IPO लाने की शुरू कर सकती है तैयारीरेलवे के यात्री दें ध्यान! अब सुबह 8 से 10 बजे के बीच बिना आधार वेरिफिकेशन नहीं होगी टिकट बुकिंग!Gold Outlook: क्या अभी और सस्ता होगा सोना? अमेरिका और चीन के आर्थिक आंकड़ों पर रहेंगी नजरेंSIP 15×15×15 Strategy: ₹15,000 मंथली निवेश से 15 साल में बनाएं ₹1 करोड़ का फंडSBI Scheme: बस ₹250 में शुरू करें निवेश, 30 साल में बन जाएंगे ‘लखपति’! जानें स्कीम की डीटेलDividend Stocks: 80% का डिविडेंड! Q2 में जबरदस्त कमाई के बाद सरकारी कंपनी का तोहफा, रिकॉर्ड डेट फिक्स

UPI यूजर्स ध्यान दें! अब बैलेंस चेक और पेमेंट स्टेटस पर लगेगी लिमिट, 1 अगस्त से लागू होंगे नए नियम

UPI New Rules: नए नियमों का मकसद UPI सिस्टम को और ज्यादा तेज, सुरक्षित और भरोसेमंद बनाना है, ताकि सर्वर डाउन या आउटेज जैसी दिक्कतों से बचा जा सके।

Last Updated- July 11, 2025 | 12:14 PM IST
UPI
Representative Image

UPI New Rules From August 1: अगर आप भी ऑनलाइन पेमेंट करने के लिए PhonePe, Google Pay या Paytm जैसे ऐप्स के जरिए UPI (यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस) का इस्तेमाल करते हैं, तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है। 1 अगस्त 2025 से नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) कुछ नए नियम लागू करने जा रही है, जिससे UPI के ज़रिए होने वाले लेन-देन का तरीका थोड़ा बदल जाएगा।

NPCI नए API (एप्लिकेशन प्रोग्रामिंग इंटरफेस) नियमों को बैंकों और पेमेंट सर्विस प्रोवाइडर्स (PSPs) के लिए लागू करेगी। इसका मकसद UPI सिस्टम को और ज्यादा तेज, सुरक्षित और भरोसेमंद बनाना है, ताकि सर्वर डाउन या आउटेज जैसी दिक्कतों से बचा जा सके।

ये बदलाव भले ही टेक्निकल लगें, लेकिन इनका असर UPI यूजर्स के रोजमर्रा की डिजिटल पेमेंट पर पड़ेगा।

1 अगस्त से लागू होने वाले हैं यह अहम बदलाव

1. बैलेंस चेक करने की लिमिट तय

अब हर UPI ऐप से आप एक दिन में सिर्फ 50 बार तक ही बैलेंस चेक कर सकेंगे। इससे बार-बार होने वाले API कॉल्स कम होंगे और सिस्टम स्लो नहीं होगा।

2. लिंक्ड अकाउंट्स की जानकारी देखने की लिमिट

आपका मोबाइल नंबर किन-किन बैंक अकाउंट्स से जुड़ा है, ये जानकारी आप अब एक दिन में 25 बार ही देख पाएंगे।

3. ऑटोपे पेमेंट के लिए तय किए गए टाइम स्लॉट

अब Netflix, SIP जैसी सब्सक्रिप्शन आधारित ऑटो डेबिट पेमेंट्स नॉन-पीक टाइम में ही प्रोसेस होंगी – यानी सुबह 10 बजे से पहले, दोपहर 1 से 5 बजे के बीच और रात 9:30 बजे के बाद।

4. फंसे हुए पेमेंट की स्टेटस चेक करने की लिमिट

अगर कोई पेमेंट अटक गया है, तो उसकी स्थिति आप अब सिर्फ 3 बार ही चेक कर सकेंगे। साथ ही, हर स्टेटस चेक के बीच कम से कम 90 सेकंड का गैप होना जरूरी होगा।

UPI और ऑनलाइन ट्रांजैक्शन को लेकर NPCI ने दिए ये जरूरी सुझाव

बढ़ते डिजिटल पेमेंट फ्रॉड और ठगी के मामलों को देखते हुए नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने UPI और ऑनलाइन ट्रांजैक्शन को सुरक्षित रखने के लिए जरूरी टिप्स शेयर किए हैं।

1. सिर्फ भरोसेमंद ऐप और वेबसाइट से ही पेमेंट करें

हमेशा किसी भी पेमेंट के लिए ऑफिशियल और जानी-पहचानी ऐप या वेबसाइट का ही इस्तेमाल करें। किसी अनजान व्यक्ति द्वारा भेजे गए लिंक पर क्लिक न करें और न ही कोई ऐप डाउनलोड करें। प्ले स्टोर या ऐप स्टोर पर ऐप का पब्लिशर चेक करें और APK फाइल्स या SMS, ईमेल या सोशल मीडिया से भेजे गए किसी संदिग्ध लिंक पर क्लिक करने से बचें।

2. पेमेंट से पहले डिटेल्स जरूर चेक करें

UPI यूजर्स किसी को भी पैसे भेजने से पहले स्क्रीन पर दिख रहे नाम को ध्यान से चेक करें। सही व्यक्ति या बिज़नेस को ही पेमेंट हो रहा है, ये पक्का करें। ऐसा करने से आप खुद का नुकसान होने से बचा सकते हैं।

3. UPI पिन या OTP किसी से भी शेयर न करें

आपका UPI पिन, OTP या बैंक डिटेल्स पूरी तरह गोपनीय होती हैं। इन्हें किसी से भी शेयर न करें, चाहे सामने वाला खुद को बैंक, पुलिस या किसी सरकारी अफसर के तौर पर क्यों न पेश कर रहा हो।

4. पेमेंट अलर्ट्स ऑन रखें और ध्यान से पढ़ें

SMS और ऐप नोटिफिकेशन को ऑन रखें ताकि हर ट्रांजैक्शन की जानकारी मिलती रहे। हर अलर्ट को ध्यान से पढ़ें। अगर कुछ भी गलत या संदिग्ध लगे तो तुरंत अपने बैंक या पेमेंट ऐप से संपर्क करें।

First Published - July 11, 2025 | 12:14 PM IST

संबंधित पोस्ट