facebookmetapixel
मजबूत फंडामेंटल के साथ शेयर बाजार में बढ़त की उम्मीद, BFSI क्षेत्र सबसे आगे: रमेश मंत्रीअमेरिकी प्रतिबंधों से वेनेजुएला की तेल अर्थव्यवस्था झुलसी, निर्यात पर गहरा असर; भारत का आयात भी घटाबांग्लादेश ने IPL के प्रसारण पर लगाया प्रतिबंध, एक्सपर्ट बोले: इस फैसले से कुछ ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगादिल्ली दंगा साजिश केस में उमर खालिद और शरजील इमाम को जमानत देने से सुप्रीम कोर्ट ने किया इनकारGrok विवाद में X को सरकार ने दी 72 घंटे की और मोहलत, महिलाओं व बच्चों की तस्वीरों पर केंद्र सख्तकेंद्रीय बजट से पहले IVCA की मांग: AIF ने प्राइवेट क्रेडिट फंड्स के लिए टैक्स में समानता की मांग कीSMC बिल पर एम. दामोदरन की चेतावनी: सेबी का निवेशकों की सुरक्षा पर फोकस कमजोरविश्व आर्थिक मंच की सलाना बैठक में दावोस जाएंगे भारतीय नेतागण, चौहान और वैष्णव करेंगे अगुआईभारत कोकिंग कोल का आईपीओ शुक्रवार को पेश होगा, ₹1,069 करोड़ जुटाने की तैयारीAI इम्पैक्ट समिट में ग्लोबल साउथ पर फोकस, खुद को AI सर्विस सप्लायर के रूप में पेश करेगा भारत

ट्रेन में वेटिंग टिकट की झंझट होगी खत्म! अब मिलेगी या तो कन्फर्म सीट या तीन गुना तक रिफंड, जानें कैसे

Ixigo, RedBus और MakeMyTrip ने वेटिंग ट्रेन टिकट वालों के लिए नई ‘टिकट कन्फर्मेशन एश्योरेंस’ सुविधा शुरू की है, जिसमें कन्फर्म सीट या तीन गुना तक रिफंड की गारंटी दी जाती है।

Last Updated- June 07, 2025 | 12:29 PM IST
Indian Railway
प्रतीकात्मक तस्वीर | फोटो क्रेडिट: Freepik

गर्मी की छुट्टियों की तैयारी करते समय लोगों को अक्सर ट्रेन टिकट की वेटिंग लिस्ट की चिंता सताती है। इस समस्या को हल करने के लिए ट्रैवल वेबसाइट्स Ixigo, RedBus और MakeMyTrip ने एक नई सुविधा शुरू की है, जिसका नाम है ‘टिकट कन्फर्मेशन एश्योरेंस’। इसमें वेटिंग टिकट वालों को कन्फर्म टिकट या तीन गुना तक रिफंड की गारंटी दी जा रही है।

‘टिकट कन्फर्मेशन एश्योरेंस’ क्या है?

यह नई सुविधा उन लोगों के लिए है जो वेटिंग ट्रेन टिकट बुक करते हैं। टिकट बुक करते समय यात्री एक अतिरिक्त ‘एश्योरेंस’ विकल्प चुन सकते हैं। इसके तहत अगर आपका टिकट कन्फर्म नहीं होता, तो प्लेटफॉर्म या तो दूसरा कन्फर्म ट्रैवल ऑप्शन देगा या टिकट और एश्योरेंस की कीमत का तीन गुना तक रिफंड करेगा। यह सुविधा एक तरह का ट्रैवल इंश्योरेंस है, जो वेटिंग टिकट की अनिश्चितता को कम करता है।

अगर आपका टिकट चार्ट बनने तक कन्फर्म नहीं होता, तो ये प्लेटफॉर्म:

  • दूसरा कन्फर्म ट्रेन या बस टिकट देने की कोशिश करेंगे, या
  • आपके टिकट और एश्योरेंस की कीमत का तीन गुना तक रिफंड देंगे।

Also Read: सरकारी नौकरी के उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर! अब मोबाइल से करें सीधे आवेदन, नहीं जाना होगा साइबर कैफे; जानें कैसे

यह सुविधा कैसे काम करती है?

यह सुविधा प्रमुख ट्रैवल बुकिंग ऐप्स पर उपलब्ध है। इसका काम करने का तरीका इस प्रकार है:

  • Ixigo: वेटलिस्टेड यात्रियों को टिकट बुकिंग के दौरान 2x या 3x रिफंड गारंटी का विकल्प देता है।
  • RedBus: अगर ट्रेन टिकट कन्फर्म नहीं होता, तो ऑटोमैटिक दूसरा बस टिकट बुक करने का विकल्प मुहैका कराता है। 
  • MakeMyTrip: कई एश्योरेंस विकल्प देता है, जिसमें रिफंड या उपलब्धता के आधार पर दूसरा ट्रैवल ऑप्शन शामिल है।

इस सुविधा के लिए एक अतिरिक्त ‘एश्योरेंस फीस’ देनी पड़ती है, जो टिकट के प्रकार, यात्रा की तारीख और प्लेटफॉर्म के आधार पर अलग-अलग हो सकती है।

यात्रियों के लिए क्यों है यह खास?

छुट्टियों और त्योहारों के समय ट्रेन टिकट की डिमांड बहुत ज्यादा होती है, और वेटिंग लिस्ट यात्रियों के लिए सिरदर्द बन जाती है। IRCTC के आंकड़ों के मुताबिक, हजारों यात्री हर साल अनकन्फर्म टिकट की वजह से परेशान होते हैं।

यह एश्योरेंस सुविधा यात्रियों को मानसिक सुकून देती है और आखिरी समय में कैंसिलेशन या महंगे विकल्पों से बचाती है। खासकर परिवारों, बुजुर्ग यात्रियों या तय यात्रा प्लान वाले लोगों के लिए कन्फर्म सीट या पूरा रिफंड बहुत फायदेमंद हो सकता है।

Also Read: UPI यूजर्स दें ध्यान! इस बैक का पेमेंट सिस्टम 8 जून को रहेगा 4 घंटों के लिए बंद, नहीं हो पाएगा कोई डिजिटल ट्रांजैक्शन

कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी

  • रिफंड या दूसरा टिकट प्लेटफॉर्म के नियम और शर्तों पर निर्भर करता है।
  • एश्योरेंस फीस नॉन-रिफंडेबल है, भले ही टिकट कन्फर्म हो जाए।
  • रिफंड के लिए यात्रियों को तय समय के भीतर क्लेम करना होगा।

 

First Published - June 7, 2025 | 12:28 PM IST

संबंधित पोस्ट