facebookmetapixel
Bihar Election 2025: बिहार में दूसरे चरण में रिकॉर्ड 67.14% मतदान, सीमांचल में हुईं भारी वोटिंगPhysicsWallah IPO: फिजिक्सवाला के आईपीओ को पहले दिन 7% सब्सक्रिप्शन, रिटेल इनवेस्टर्स से मिला तगड़ा रिस्पॉन्सStock Market: सेंसेक्स-निफ्टी में जोरदार उछाल! अमेरिका-भारत डील से बाजार में जोश7.6% ब्याज दर पर कार लोन! जानिए कौन सा बैंक दे रहा है सबसे सस्ता ऑफरLenskart IPO Listing: अब क्या करें निवेशक? Buy, Sell या Hold?बैंक खाली हो रहे हैं! कहां जा रहा है पैसा?Torrent Power Q2 results: मुनाफा 50% बढ़कर ₹741.55 करोड़, रिन्यूएबल एनर्जी से रेवन्यू बढ़ाFY26 में नेट डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन 7% बढ़कर ₹12.92 लाख करोड़ पर पहुंचा, रिफंड में सुस्ती का मिला फायदाDelhi Red Fort Blast: लाल किला धमाके से पुरानी दिल्ली के बाजारों में सन्नाटा, कारोबार ठपअक्टूबर में SIP निवेश ₹29,529 करोड़ के ऑलटाइम हाई पर, क्या है एक्सपर्ट का नजरिया

UPI यूजर्स दें ध्यान! इस बैक का पेमेंट सिस्टम 8 जून को रहेगा 4 घंटों के लिए बंद, नहीं हो पाएगा कोई डिजिटल ट्रांजैक्शन

बैंक ने अपने ग्राहकों से कहा कि सिस्टम अपग्रेड के चलते UPI, RuPay कार्ड और थर्ड-पार्टी ऐप पेमेंट अस्थायी रूप से बंद रहेंगे, इसलिए जरूरी भुगतान पहले निपटा लें।

Last Updated- June 06, 2025 | 3:41 PM IST
UPI
प्रतीकात्मक तस्वीर | फाइल फोटो

HDFC Bank UPI downtime: देश के सबसे बड़े प्राइवेट बैंक HDFC बैंक के ग्राहकों को थोड़ी कठिनाई का सामना करना पड़ सकता है। इसको लेकर बैंक ने अपने ग्राहकों के लिए एक जरूरी सूचना जारी की है। बैंक ने बताया है कि आगामी 8 जून को उसकी UPI (यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस) सर्विस सहित कुछ डिजिटल सेवाएं चार घंटे के लिए बंद रहेंगी। यह बंदी सिस्टम को अपग्रेड करने के लिए की जाएगी, ताकि ग्राहकों को आगे और बेहतर सर्विस मिल सके। बैंक ने ग्राहकों से अपील की है कि वे अपने जरूरी लेन-देन पहले या बाद में कर लें, ताकि उन्हें परेशानी न हो।

कब और कितने समय के लिए होगी सर्विस बंद?

HDFC बैंक की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, यह डाउनटाइम 8 जून 2025 को सुबह 2:30 बजे से शुरू होगा और सुबह 6:30 बजे तक चलेगा। यानी कुल चार घंटे तक UPI से जुड़ी सेवाएं काम नहीं करेंगी। इस दौरान HDFC बैंक के सेविंग और करंट अकाउंट से जुड़े सभी UPI लेन-देन पूरी तरह बंद रहेंगे। इसके अलावा, बैंक द्वारा जारी किए गए रुपे क्रेडिट कार्ड (RuPay Credit Card) के जरिए होने वाले UPI पेमेंट्स भी प्रभावित होंगे। बैंक ने साफ किया है कि सिर्फ यही सेवाएं प्रभावित होंगी और बाकी सभी सेवाएं सामान्य रूप से काम करती रहेंगी।

Also Read: बदलेंगे बैंक स्वामित्व के नियम! विदेशी निवेशकों के लिए खुलेंगे नए दरवाजे

कौन-कौन सी सेवाएं होंगी प्रभावित?

इस चार घंटे के दौरान HDFC बैंक के मोबाइल बैंकिंग ऐप और थर्ड-पार्टी ऐप्स (जैसे PhonePe, Google Pay, Paytm) के जरिए UPI लेन-देन नहीं हो पाएंगे। इसके अलावा, दुकानों या ऑनलाइन स्टोर्स पर UPI के जरिए किए जाने वाले मर्चेंट पेमेंट्स भी बंद रहेंगे। बैंक ने ग्राहकों को सलाह दी है कि वे अपने बिल पेमेंट्स, शॉपिंग या अन्य जरूरी लेन-देन को इस समय से पहले या बाद में करें।

ग्राहकों के लिए बैंक ने क्या कहा?

HDFC बैंक ने अपने ग्राहकों से कहा है कि वे इस डाउनटाइम को ध्यान में रखकर अपने जरूरी काम पहले ही निपटा लें। बैंक ने यह भी सुझाव दिया है कि इस दौरान PayZapp वॉलेट जैसे वैकल्पिक तरीकों का इस्तेमाल कर सकते हैं, जो UPI से अलग काम करता है। बैंक ने यह भी आश्वासन दिया है कि यह मेंटेनेंस सिस्टम को और मजबूत करने के लिए है, ताकि भविष्य में ग्राहकों को तेज और बेहतर सर्विस मिल सके।

Also Read: PNB FD rates 2025: बैंक ने बदल दी ब्याज दरें, कैलकुलेशन से समझें ₹5 लाख जमा करने पर 5-10 साल में ब्याज से कितनी होगी कमाई

पहले भी हो चुकी है ऐसी बंदी

यह पहली बार नहीं है जब HDFC बैंक ने अपनी डिजिटल सेवाओं के लिए मेंटेनेंस शेड्यूल किया है। इससे पहले बैंक ने 9 और 10 मई को भी सिस्टम अपग्रेड के लिए कुछ घंटों की बंदी की थी। उस दौरान भी UPI, नेट बैंकिंग और कार्ड से जुड़ी कुछ सेवाएं प्रभावित हुई थीं। बैंक का कहना है कि ऐसी मेंटेनेंस प्रक्रिया समय-समय पर जरूरी होती है, ताकि डिजिटल बैंकिंग का अनुभव और सुरक्षित और सुगम बनाया जा सके।

First Published - June 6, 2025 | 3:41 PM IST

संबंधित पोस्ट