facebookmetapixel
Stock Market Today: GIFT Nifty में गिरावट, एशियाई बाजार भी लाल; HCLTech Q2 और Tata Capital IPO पर नजरStocks To Watch Today: Tata Capital, Dmart, Waaree Renewable समेत आज कई दिग्गज शेयरों में रहेगी चर्चासोना कॉमस्टार ने दुर्लभ खनिज मैग्नेट की गुणवत्ता पर जताई चिंताअदाणी डिफेंस ऐंड एयरोस्पेस ने किया एमटीएआर टेक्नॉलजीज संग करारMSME पर ट्रंप टैरिफ का असर: वित्त मंत्रालय बैंकों के साथ करेगा समीक्षा, लोन की जरूरतों का भी होगा आकलनवैश्विक बोर्डरूम की नजर भारत पर, ऊंची हैं उम्मीदें : डीएचएल एक्सप्रेसTesla और VinFast की धीमी शुरुआत, सितंबर में इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री में हिस्सेदारी 1% से भी कमकंपनियां दीवाली पर कर्मचारियों और ग्राहकों को स्वादिष्ट और उपयोगी उपहार देने में दिखा रहीं बढ़त!किर्लोस्कर का औद्योगिक सुधार पर दांव, अरबों डॉलर की राजस्व वृद्धि पर नजरLokah Chapter 1: Chandra ने ₹30 करोड़ बजट में ₹300 करोड़ की कमाई की, दुनिया भर में रिकॉर्ड तोड़ा

Top 5 Business Ideas: कम पैसे के साथ शुरू कर सकते हैं ये 5 बिजनेस, जमकर होगी कमाई

टेक्नोलॉजी में नई-नई चीजों के आने और इनोवेशन की वजह से आप कम निवेश में भी जल्दी से बिजनेस शुरू कर सकते हैं।

Last Updated- May 23, 2024 | 9:33 PM IST
Business Idea

अपना खुद का बिजनेस कौन शुरू नहीं करना चाहता! चाहे एक छोटी सी दुकान हो या फिर बड़ा निवेश करके कोई कंपनी खोली जाए, दोनों ही बिजनेस कहलाते हैं। अगर आप ज्यादा पैसा लगाना नहीं चाहते हैं, तो भी आप एक अच्छा चलने वाला बिजनेस खोल सकते हैं। आइए, भारत में छोटे बिजनेस के कुछ सबसे इनोवेटिव आइडियाज के बारे में जानते हैं।

नए बिजनेस की शुरुआत के लिए सही आइडिया चुनना, खासकर नए लोगों के लिए थोड़ा मुश्किल हो सकता है। एक गलत फैसला आपकी पूरी मेहनत और पैसा बर्बाद कर सकता है। इसलिए जरूरी है कि आप कई तरह के विकल्पों को देखें और फिर अपनी मौजूदा आर्थिक स्थिति, रहने की जगह के हिसाब से वहां के मार्केट, अपने ज्ञान और अनुभव के हिसाब से सबसे उपयुक्त विकल्प चुनें।

सरकारी मदद, वैश्विक व्यापार और मजबूती से बढ़ती और विविध होती अर्थव्यवस्था जैसे कई कारणों से भारतीय कंपनियां लगातार कई क्षेत्रों में तरक्की की राह पर हैं। टेक्नोलॉजी और लीडरशिप के क्षेत्र में युवाओं के बढ़ते रुझान की वजह से कई क्षेत्रों में व्यापार के काफी अवसर मौजूद हैं।

टेक्नोलॉजी में नई-नई चीजों के आने और इनोवेशन की वजह से आप कम निवेश में भी जल्दी से बिजनेस शुरू कर सकते हैं। कुछ खास कामों के लिए आपको खास तरह के हुनर की जरूरत होगी। कुछ बिजनेस आप घर से ही चला सकते हैं, तो वहीं कुछ के लिए आपको दुकान या ऑफिस किराए पर लेना पड़ सकता है।

बिजनेस शुरू करते समय किन बातों का ध्यान रखना जरूरी है, आइए जानते हैं:

दो चीजें बहुत महत्वपूर्ण हैं जिन्हें बिजनेस शुरू करते समय कभी नजरअंदाज नहीं करना चाहिए:

पूंजी (Capital)

सबसे अहम कदम है फंड का इंतजाम। आप अपने छोटे बिजनेस आइडिया को शुरू करने के लिए बैंक, किसी गैर-सरकारी संस्था या फिर सहकारी समिति से लोन ले सकते हैं। वहीं, कुछ छोटे बिजनेस तो आप एक लाख से लेकर 5 लाख रुपये तक में भी शुरू कर सकते हैं।

योजना (Planning)

सफल होने के लिए अच्छी प्लानिंग की जरूरत होती है। बिना प्लानिंग के बिजनेस करना तो वैसे ही है जैसे आप फेल होने की तैयारी कर रहे हैं। इसलिए, शुरुआत से पहले पूरे बिजनेस का प्लान बनाना बहुत जरूरी है। आप जो भी प्रोडक्ट या सर्विस बेचना चाहते हैं, उसके लिए पूरे मार्केट को रिसर्च करें।

इसके अलावा, अपने कंपटीटर्स के बारे में अच्छे से जानें और उनकी सर्विस या प्रोडक्ट का अच्छी तरह से एनालिसिस करें। हमेशा सुधार की गुंजाइश होती है, इसलिए आप जिन लोगों का सम्मान करते हैं उनसे भी सलाह लें। याद रखें कि अपने प्रोडक्ट या सर्विस के लिए संभावित ग्राहकों का एक पूरा डेटाबेस बनाना न भूलें।

चलिए अब देर न करते हुए शुरू करते हैं टॉप 5 बिजनेस आइडियाज के बारे में जानते हैं जिनको आप शुरू कर सकते हैं।

5. फूड पार्लर: खाना एक ऐसी चीज है जो हर किसी को रोज चाहिए। स्वादिष्ट खाना हर किसी को पसंद होता है। तो, अगर आप कम निवेश में बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो फूड पार्लर आपके लिए बेहतरीन विकल्प हो सकता है।

आप छोटे स्तर पर शुरुआत कर सकते हैं और बाद में मुनाफा कमाने के साथ अपना बिजनेस बढ़ा सकते हैं। आप स्नैक बार से शुरुआत कर सकते हैं जहां लोग मिलकर चाय, कॉफी, शेक, डेज़र्ट और स्वादिष्ट नाश्ता कर सकें।

आजकल ग्राहक खाने का स्वाद ज्यादा पसंद करते हैं, इसलिए अगर आप उनके पसंद का खाना बना सकते हैं तो वो आपकी दुकान पर बार-बार आएंगे। साथ ही, खुश ग्राहक दूसरों को भी आपकी दुकान के बारे में बताएंगे, जिससे आपके बिजनेस को फायदा होगा।

4. बायोमीट्रिक सेंसर बिजनेस: बायोमीट्रिक सेंसर वो होते हैं जो आपकी आंख या उंगली का स्कैन करके आपकी पहचान करते हैं। आजकल हर जगह ज्यादा सुरक्षा की जरूरत है और भारत सरकार भी इस टेक्नोलॉजी को बढ़ावा दे रही है, इसीलिए जल्द ही हर जगह बायोमीट्रिक सेंसर लगने वाले हैं।

ये बिजनेस आइडिया उन कंपनियों को सेंसर बनाने और बेचने का है जो अपने प्रोडक्ट या सर्विस में इनका इस्तेमाल करती हैं। इस बिजनेस के लिए मध्यम स्तर का निवेश करना होगा क्योंकि इसके लिए आपको मैन्युफैक्चरिंग यूनिट किराए पर लेना या बनवाना पड़ेगा।

लेकिन, भविष्य में जब ज्यादा से ज्यादा कंपनियां आपके साथ बिजनेस करते समय बायोमीट्रिक सेंसर इस्तेमाल करेंगी तो इससे आपको अच्छा मुनाफा हो सकता है।

3. फूलों का बिजनेस: कोरोना वायरस की वजह से फूलों के बिजनेस में काफी मंदी आई थी। लेकिन अब चीजें पटरी पर लौट आई हैं और फूलों से जुड़े कई तरह के बिजनेस फिर से शुरू हो गए हैं और लोग अच्छी कमाई कर रहे हैं।

आप कम निवेश में अच्छा बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो फूलों का बिजनेस एक अच्छा विकल्प हो सकता है। फूलों का बिजनेस कई तरीकों से शुरू किया जा सकता है। आप एक दुकान खोलकर उसमें तरह-तरह के फूलों के गुलदस्ते सजाकर बेच सकते हैं या फिर किसी बड़े रिटेलर को फूल थोक में बेच सकते हैं।

हफ्ते में कुछ खास दिनों पर या हर दिन अलग-अलग तरह के फूल बेचकर भी मुनाफा कमाया जा सकता है। इसके अलावा शादी-विवाह और दूसरे खास मौकों पर फूलों की सजावट का ऑर्डर लेकर भी अच्छी कमाई की जा सकती है।

2. मछली पालन एक्वेरियम का बिजनेस (Fish Aquarium Business): भारत में छोटे बिजनेस करने के लिए एक और बेहतरीन विकल्प है मछली पालन का बिजनेस। मछली पालने का शौक रखने वाले लोगों की संख्या लगातार बढ़ रही है। कुछ लोग तो अपने घर में मछली पालना शुभ मानते हैं और मानते हैं कि इससे घर में धन और समृद्धि आती है।

कुछ लोग अपने घर में छोटे से एक्वेरियम रखते हैं, तो वहीं कुछ लोग बड़े और खूबसूरत एक्वेरियम सजाना पसंद करते हैं। आपकी दुकान में कई तरह की मछलियां हो सकती हैं। कुछ मछलियां जोड़े में रहती हैं, तो कुछ अकेले रहना पसंद करती हैं।

इस बिजनेस में आप एक्वेरियम के साथ-साथ उसकी जरूरत की चीजें बेचकर भी अच्छी कमाई कर सकते हैं। एक्वेरियम चलाने के लिए कई चीजों की जरूरत होती है, जिनमें हवा देने वाली मशीन, एक्वेरियम की सजावट का सामान, मछली रखने की जमीन (substrate), टैंक और मछली का खाना शामिल हैं। ग्राहक इन चीजों पर अच्छा खासा पैसा खर्च करते हैं।

लेकिन, ध्यान रखें कि हर मछली को किसी खास माहौल की जरूरत होती है और सभी मछलियां एक साथ नहीं रह सकतीं। कुछ मछलियां मिलकर रहती हैं, वहीं कुछ अकेले रहना पसंद करती हैं। इसीलिए, मछली पालने के बारे में अच्छी जानकारी होना बहुत जरूरी है।

इस बिजनेस को शुरू करने से पहले आपको रिसर्च करके पता लगाना चाहिए कि लोग मछली पालन का बिजनेस करके कैसे कमाई कर रहे हैं। वो कौन-सी सर्विस देते हैं और ग्राहकों को कैसे आकर्षित करते हैं। ये जानकारी आपके काम आएगी और आप एक सफल मछली पालन का बिजनेस शुरू कर सकते हैं।

आप दो तरीकों से अपना एक्वेरियम बिजनेस शुरू कर सकते हैं:

अपना खुद का ब्रांड बनाकर।
किसी फ्रेंचाइजी का सहारा लेकर।

भारत में कई कंपनियां फ्रेंचाइजी देती हैं। आप अपने निवेश के हिसाब से कोई अच्छी फ्रेंचाइजी चुन सकते हैं। ये एक ऐसा बिजनेस है जिसे आप शुरू करके अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं।

मछली पालने का शौक लोगों में लगातार बढ़ रहा है और ये बिजनेस आपके लिए काफी फायदेमंद हो सकता है।

1. आखिरी मील तक सामान पहुंचाने की सर्विस (Last-mile delivery services)

भारत में कई शिपिंग कंपनियों के लिए कुछ दूरदराज के इलाकों में सामान पहुंचाना मुश्किल होता है। ऐसा खराब रास्तों या फिर गांवों की बहुत दूर होने की वजह से होता है। आप इस बिजनेस आइडिया का इस्तेमाल करके शहर के बाहर एक गोदाम बनाकर आखिरी मील तक सामान पहुंचाने की सर्विस दे सकते हैं।

दूसरी शिपिंग कंपनी सामान को आपके गोदाम तक पहुंचाएगी, उसके बाद आप वहां से अपने छोटे ट्रक या स्कूटर से सामान को उन गांवों या इलाकों तक पहुंचाएंगे जहां बड़ी गाड़ियां नहीं जा पातीं।

इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको शहर के बाहर गोदाम बनाने और छोटे ट्रक की जरूरत होगी, जिससे आप सामान को पहुंचा सकें।

First Published - May 23, 2024 | 9:27 PM IST

संबंधित पोस्ट