facebookmetapixel
जयप्रकाश एसोसिएट्स के लिए वेदांत और अदाणी की पेशकश पर मतदान करेंगे लेनदारStock Market: मजबूत वैश्विक रुख से भारतीय बाजार में तेजी, सेंसेक्स 76 अंक उछलाMSCI EM इंडेक्स में भारत का वेटेज घटा, 2 साल के निचले स्तर पर आयाIVF कंपनियां AI से घटाएंगी इलाज की लागत, भ्रूण और शुक्राणु चयन में सटीकता से सफलता दर होगी अधिकजुलाई में भारत का कपड़ा निर्यात 9% बढ़ा, अमेरिका के ब्रांड छूट पर ऑर्डर बरकरार रखने को हुए तैयारनवीन जिंदल बोले: सितंबर तक कमजोर रहेगी इस्पात की मांग, मगर अक्टूबर से दिखेगा तेज उछालट्रंप के टैरिफ झटकों ने भारत को दूसरी पीढ़ी के सुधारों की ओर धकेलाभारत के मास मार्केट संभावनाओं को खोलने के लिए जरूरी है रचनात्मक नीतिगत पहलEditorial: सरकार ने जीएसटी सुधार और रणनीतिक विनिवेश को दिया नया जोरEPAM Systems के नए CEO बोले: कंपनी लगा रही AI पर बड़ा दांव, ग्राहकों की जरूरतों पर रहेगा फोकस

अप्रैल में थाली की कीमत घटी

मार्च में खुदरा महंगाई करीब 6 साल के निचले स्तर 3.34 प्रतिशत पर आ गई थी।

Last Updated- May 07, 2025 | 11:37 PM IST
Veg non veg Thali
प्रतीकात्मक तस्वीर

अप्रैल में घर का बना खाना सस्ता हो गया क्योंकि इस महीने के दौरान मांसाहारी और शाकाहारी दोनों थाली की लागत में कमी आई। क्रेडिट रेटिंग एजेंसी क्रिसिल की आज जारी नवीनतम रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है।

अप्रैल में शाकाहारी थाली की कीमत (पिछले महीने की तुलना में) लगभग 1.2 प्रतिशत तक घटकर 26.3 रुपये रह गई, जो मार्च में 26.6 रुपये थी। प्याज (14 प्रतिशत) और आलू (2 प्रतिशत) की कीमतों में गिरावट की वजह से ऐसा हुआ। अलबत्ता महीने के दौरान टमाटर की कीमत 1 प्रतिशत बढ़ गई।

इसी तरह अप्रैल के दौरान मांसाहारी थाली के दाम भी करीब 2 प्रतिशत तक घटकर (पिछले महीने की तुलना में) 53.9 रुपये रह गए, जो मार्च में 54.8 रुपये थे। दक्षिण भारत में बर्ड फ्लू के डर की वजह से ब्रॉयलर की मांग में कमी के कारण ऐसा हुआ।

विभिन्न वस्तुओं की श्रेणियों, विशेष रूप से खाद्य पदार्थों की श्रेणी में कीमतों में कमी की वजह से अप्रैल के दौरान भारत के उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई) आधारित खुदरा महंगाई में और गिरावट की उम्मीद के मद्देनजर यह घटनाक्रम सामने आया है। मार्च में खुदरा महंगाई करीब 6 साल के निचले स्तर 3.34 प्रतिशत पर आ गई थी।

 सालाना आधार पर की गई तुलना में क्रेडिट रेटिंग एजेंसी की रिपोर्ट से पता चलता है कि मांसाहारी थाली की कीमतों में 4.3 प्रतिशत की गिरावट आई है। ब्रॉयलर की कीमतों में 4 प्रतिशत (पिछले साल की तुलना में) की गिरावट के अनुमान की वजह से ऐसा हुआ है।  मांसाहारी थाली की लागत में इसकी हिस्सेदारी करीब 50 प्रतिशत रहती है।

First Published - May 7, 2025 | 11:02 PM IST

संबंधित पोस्ट