facebookmetapixel
New Rules From Oct: UPI, NPS और ऑनलाइन गेमिंग में 1 अक्टूबर से होंगे ये बड़े बदलाव, जानें क्या-क्यातेजस्वी का नीतीश सरकार पर हमला, कहा: उन्होंने जो वादा किया उसके लिए ₹7 लाख करोड़ की जरूरतफिनटेक कंपनी PayNearby अगले साल तक लाएगी IPO, तीन मर्चेंट बैंकरों से चल रही है बातचीतGST रेट कट के बाद कंजम्प्शन थीम पर अगले हफ्ते खुल रहे दो नए फंड; क्यों है खास? किसे करना चाहिए निवेशमिथुन मन्हास बने BCCI के 37वें अध्यक्ष, रघुराम भट नए कोषाध्यक्ष; चयन समितियों में भी हुआ बड़ा फेरबदलKarur stampede: करूर रैली में भगदड़ कैसे हुई, जिसने 39 लोगों की जान ले लीCorporate Actions: स्प्लिट, बोनस और डिविडेंड का तिहरा तोहफा, यह हफ्ता निवेशकों के लिए त्योहार जैसाWeWork India IPO: 3 अक्टूबर से खुलेगा वीवर्क इंडिया का आईपीओ, इश्यू साइज ₹3,000 करोड़Market Outlook: RBI की ब्याज दर और टैरिफ फैसलों से तय होगा बाजार का रुखUK Digital ID cards: क्या है ब्रिटेन की डिजिटल ID कार्ड योजना और कैसे रोकेगी अवैध प्रवास?

पट्टेदार और बंटाईदार किसानों को केंद्र सरकार से राहत, अब उन्हें भी मिलेगी MSP और बीमा योजना में जगह

कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि अब खेत मालिक की अनुमति से पट्टेदार किसान को भी फसल बीमा योजना और एमएसपी का लाभ मिल सकेगा।

Last Updated- July 29, 2025 | 10:53 PM IST
Indian Farmer
प्रतीकात्मक तस्वीर | फाइल फोटो

यदि खेत का मालिक किसान चाहेगा और अधिकृत करेगा तो पट्टेदार को भी प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का लाभ मिल सकता है। यह बात केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार को लोक सभा में कही। उन्होंने यह भी कहा कि अगर भू-स्वामी पट्टेदार को अधिकृत कर देते हैं तो राज्य की अनुमति से उससे भी एमएसपी पर फसल खरीदी जा सकती है। इससे पहले, पट्टेदार किसान बहुत सारी सरकारी योजनाओं का पूरा लाभ नहीं उठा पाते थे। चौहान ने कहा कि अब इस ​​​स्थिति को बदला बदला जा रहा है। 

राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (एनएसओ) के 2018-19 के ‘कृषि परिवारों की स्थिति का आकलन’ सर्वेक्षण के अनुसार ग्रामीण भारत में अनुमानित 10.19 लाख खेतों में से 17.3 प्रतिशत पट्टे पर दिए गए थे। जबकि खेती के लिए उपयोग किए जाने वाले कुल क्षेत्रफल में 13 प्रतिशत भूमि पट्टे पर दी गई थी। पिछले सर्वेक्षणों में एनएसओ ने कुल कृ​षि भूमि में पट्टे की हिस्सेदारी क्रमशः 11.3 प्रतिशत और 6.5 प्रतिशत आंकी थी। लेकिन कई विशेषज्ञों ने एनएसओ के आंकड़ों पर सवाल उठाए थे। उनका कहना था कि पट्टे पर दिए जाने वाले खेतों की वास्तविक संख्या बहुत अधिक है, क्योंकि इनमें से अधिकांश पट्टे मौखिक तौर पर चलते हैं और सर्वेक्षण में उन्हें दर्ज नहीं किया गया। चौहान ने कहा कि अब एक पट्टेदार किसान या बंटाईदार भी एफपीओ का सदस्य बन सकता है। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ महीनों में 6.5 लाख से अधिक पट्टेदार किसानों को पीएमएफबीवाई का लाभ मिला है, जबकि लगभग 42 लाख बंटाईदारों से एमएसपी पर फसल की खरीद की गई है।

First Published - July 29, 2025 | 10:26 PM IST

संबंधित पोस्ट