facebookmetapixel
नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट से जल्द शुरू होंगी एयर इंडिया, इंडिगो और अकासा की दैनिक उड़ानेंशॉर्ट-टर्म में डॉलर के मुकाबले रुपये में गिरावट से निर्यातकों को फायदा, लेकिन आयातकों की बढ़ेंगी मुश्किलेंस्मॉल और मिड कैप फंड का रिटर्न 5 साल में 25% से ज्यादा, लार्ज कैप ने किया निराश; क्यों लुभा रही छोटी कंपनियांं?71st National Film Awards: शाहरुख खान को मिला करियर का पहला नेशनल अवॉर्ड, ‘जवान’ के लिए बने बेस्ट एक्टरOpenAI-Nvidia की $100 बिलियन की डील के बाद दुनियाभर में रॉकेट बने सेमीकंडक्टर स्टॉक्सJioBlackRock Flexi Cap Fund: खत्म हुआ इंतजार, सब्सक्रिप्शन के लिए खुला फंड; ₹500 से निवेश शुरूएक महीने में 15% चढ़ गया Auto Stock, ब्रोकरेज ने कहा- खरीद लो, कमाई बढ़ने से कंपनी को होगा फायदाFlipkart BBD Sale 2025: One Plus, Nothing से लेकर Samsung तक; ₹30,000 के बजट में खरीदें ये टॉप रेटेड स्मार्टफोन्सS&P ने भारत की GDP ग्रोथ का अनुमान 6.5% पर रखा बरकरार, कहा- रीपो रेट में हो सकती है कटौतीनवी मुंबई एयरपोर्ट से शुरू होंगी एयर इंडिया की नई उड़ानें, जल्द बढ़ेंगे अंतरराष्ट्रीय कनेक्शन

बिना डेबिट कार्ड ATM से निकालें पैसे: SBI YONO कैश निकालना हुआ और आसान, जानें पूरा प्रोसेस

SBI की YONO Cash सेवा से ग्राहक बिना डेबिट कार्ड के भी आसानी और सुरक्षा के साथ ATM से नकदी निकाल सकते हैं।

Last Updated- July 28, 2025 | 3:28 PM IST
SBI ATM
प्रतीकात्मक तस्वीर | फाइल फोटो

सोचिए कि आप किसी जरूरी काम से बाहर निकले हैं और तभी पता चलता है कि आपका डेबिट कार्ड घर पर रह गया है। लेकिन अगर भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के ग्राहक हैं तो आपको घबराने की जरूरत नहीं है। आप SBI के ग्राहक बिना डेबिट कार्ड के भी आसानी से ATM से कैश निकाल सकते हैं। SBI की ऐप बेस्ड स्मार्ट सर्विस YONO Cash ने पारंपरिक नकदी निकासी के अनुभव को पूरी तरह बदल दिया है।

अब जरूरत है सिर्फ एक स्मार्टफोन की, उस पर SBI का YONO ऐप होना चाहिए और कुछ आसान स्टेप्स फॉलो करने की। यह सुविधा न केवल कार्ड भूलने की चिंता से आपको आजादी देती है, बल्कि आपके ट्रांजैक्शन को और भी सुरक्षित बनाती है, क्योंकि इसमें टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन का इस्तेमाल होता है। देशभर के 16,500 से ज्यादा SBI ATM अब YONO Cash पॉइंट बन चुके हैं, जहां आप बिना कार्ड के भी पैसे निकाल सकते हैं।

यह सेवा उन लोगों के लिए भी खास है जो डेबिट कार्ड कैरी नहीं करना चाहते या डिजिटल सिक्योरिटी को प्राथमिकता देते हैं। SBI की यह पहल एक बड़ी तकनीकी छलांग है जिसमें यूजर्स को आसान, सुरक्षित और पूरी तरह यूजर-फ्रेंडली सुविधा मिलती है।

YONO ऐप के जरिए शुरू करें प्रक्रिया

SBI की इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए आपके पास SBI का YONO ऐप होना जरूरी है। सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में YONO ऐप डाउनलोड करें और अपने नेट बैंकिंग यूजर ID और पासवर्ड या 6 अंकों के एमपिन के जरिए लॉगिन करें। लॉगिन करने के बाद ऐप के होम पेज पर आपको ‘YONO Cash’ का विकल्प दिखाई देगा। इस पर क्लिक करें।

इसके बाद आपको ‘न्यू रिक्वेस्ट’ सेक्शन में जाकर ‘ATM’ विकल्प चुनना होगा। अब वह राशि दर्ज करें, जो आप निकालना चाहते हैं। इस प्रक्रिया में आपको एक 6 अंकों का YONO Cash PIN बनाना होगा, जो इस लेनदेन के लिए जरूरी है। नियम और शर्तें स्वीकार करने के बाद ‘कन्फर्म’ पर क्लिक करें। इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक 6 अंकों का ट्रांजैक्शन रेफरेंस नंबर SMS के जरिए आएगा। यह नंबर आपको 4 घंटे के भीतर इस्तेमाल करना होगा।

Also Read: अब बिना OTP के होगा ऑनलाइन पेमेंट! फेडरल बैंक ने लॉन्च किया देश का पहला बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन पेमेंट सिस्टम

ATM पर कैसे निकालें पैसे

ट्रांजैक्शन रेफरेंस नंबर मिलने के बाद आपको नजदीकी SBI ATM या YONO Cash पॉइंट पर जाना होगा। वहां ATM स्क्रीन पर ‘YONO Cash’ विकल्प चुनें। इसके बाद आपको वह राशि दर्ज करनी होगी, जो आपने ऐप में चुनी थी। फिर 6 अंकों का YONO Cash PIN और SMS से मिला ट्रांजैक्शन रेफरेंस नंबर डालें। ATM आपके द्वारा दी गई जानकारी को वेरीफाई करेगा और अगर सब कुछ सही रहा तो नकदी निकाल दी जाएगी।

यह पूरी प्रक्रिया बेहद सुरक्षित है क्योंकि इसमें दो स्तर की सुरक्षा (टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन) शामिल है, जिसमें PIN और रेफरेंस नंबर दोनों की जरूरत होती है। यह सुविधा देशभर में SBI के 16,500 से ज्यादा ATM पर उपलब्ध है, जिन्हें YONO Cash पॉइंट कहा जाता है।

लिमिट और सुरक्षा के फायदे

SBI की इस सुविधा में प्रति लेनदेन न्यूनतम 500 रुपये और अधिकतम 10,000 रुपये निकाले जा सकते हैं। वहीं, एक दिन में अधिकतम 20,000 रुपये तक की निकासी की जा सकती है। यह सीमा ग्राहकों को छोटी-मोटी जरूरतों के लिए नकदी निकालने में मदद करती है। सुरक्षा की दृष्टि से यह सुविधा बेहद कारगर है, क्योंकि इसमें डेबिट कार्ड का इस्तेमाल नहीं होता, जिससे कार्ड खोने, चोरी होने या स्किमिंग जैसी धोखाधड़ी का खतरा कम हो जाता है।

YONO Cash PIN और ट्रांजैक्शन रेफरेंस नंबर की मदद से केवल खाताधारक ही पैसे निकाल सकता है। अगर किसी कारणवश लेनदेन विफल हो जाता है और राशि खाते से कट जाती है, तो बैंक 7 वर्किंग डे के भीतर पैसे वापस कर देता है। इसके लिए आपको तुरंत बैंक को सूचित करना होगा।

यह सुविधा उन लोगों के लिए खास तौर पर फायदेमंद है जो डेबिट कार्ड साथ रखना नहीं चाहते या जिनके पास स्मार्टफोन नहीं है। SBI की इस पहल ने नकदी निकासी को और भी आसान और सुरक्षित बना दिया है, जिससे ग्राहकों को नई तकनीक का लाभ मिल रहा है।

First Published - July 28, 2025 | 3:28 PM IST

संबंधित पोस्ट