facebookmetapixel
FMCG बिक्री होगी सुस्त! वितरकों की तरफ से खरीदारी पर पड़ा असरAmazon Fresh ने 270 से अधिक शहरों में कारोबार बढ़ाया, मझोले और छोटे शहरों में पहुंची कंपनीवोडाफोन आइडिया ने की एजीआर बकाये पर जुर्माना-ब्याज माफी की मांगक्विक कॉमर्स ऑर्डर में 85% की सालाना बढ़ोतरी, फास्ट डिलीवरी ने त्योहारों में बिक्री बढ़ाईइंडिया-यूके विजन 2035 के तहत ब्रिटेन में पढ़ाई के लिए भारतीय छात्रों की राह होगी और आसानलंबे वीकेंड के चलते दक्षिण-पूर्व एशियाई देशों की यात्रा में 25% तक बढ़ी मांग, घरेलू पर्यटन में भी जबरदस्त तेजीसेबी का नया वैलिड यूपीआई हैंडल शुरू, ऑपरेशन में आ रही बाधातमिलनाडु में भगदड़ से मौत का मामला: FIR में कहा गया — विजय वाहन के अंदर रहे जिससे भीड़ बढ़ीभारत-भूटान रेल संपर्क शुरू होगा, ₹4,033 करोड़ की परियोजना से गेलेफू और समत्से भारत से जुड़ेंगेहम चाहते हैं कि टाटा कैपिटल से अधिक रिटेल निवेशक जुड़ें: राजीव सभरवाल

Rich Dad Poor Dad के लेखक की चेतावनी: मार्केट में आ सकता है संकट, गोल्ड-सिल्वर-बिटकॉइन ETF में करें निवेश

रॉबर्ट कियोसाकी ने निवेशकों को असली गोल्ड, सिल्वर और बिटकॉइन को प्राथमिकता देने और ETF के जोखिम को समझकर निवेश करने की सलाह दी है।

Last Updated- July 27, 2025 | 7:29 PM IST
Robert Kiyosaki
मशहूर किताब 'रिच डैड पुअर डैड' के लेखक और अमेरिकी निवेशक रॉबर्ट कियोसाकी | फाइल फोटो

मशहूर किताब ‘रिच डैड पुअर डैड’ के लेखक और अमेरिकी निवेशक रॉबर्ट कियोसाकी ने निवेशकों को एक बार फिर सतर्क रहने की सलाह दी है। शुक्रवार को अपने ताजा बयान में उन्होंने निवेशकों से कहा कि वे ‘पेपर’ यानी कागजी निवेश को लेकर सावधान रहें और एक्सचेंज-ट्रेडेड फंड्स (ETF) में निवेश पर ध्यान दें। कियोसाकी ने खास तौर पर औसत निवेशकों को गोल्ड, सिल्वर और बिटकॉइन ETF में पैसा लगाने की सलाह दी है।

उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा कि ETF औसत निवेशकों के लिए निवेश को आसान बनाते हैं, लेकिन इसके साथ कुछ सावधानियां भी जरूरी हैं। कियोसाकी ने हाल के हफ्तों में बार-बार आर्थिक संकट की चेतावनी दी है और लोगों से गोल्ड, सिल्वर और बिटकॉइन में निवेश करने को कहा है। उनकी ताजा पोस्ट में उन्होंने ETF को ‘निजी सुरक्षा के लिए बंदूक की तस्वीर’ जैसा बताया, यानी यह असली चीज का विकल्प तो है, लेकिन पूरी तरह उसकी जगह नहीं ले सकता।

Also Read: क्या मार्केट में होने वाला है उलटफेर? रॉबर्ट कियोसाकी की निवेशकों को चेतावनी, इन एसेट्स में दी निवेश की सलाह

‘असली’ और ‘पेपर’ में अंतर समझें

कियोसाकी ने निवेशकों को सलाह दी कि वे असली गोल्ड, सिल्वर, बिटकॉइन पर विचार करें। उन्होंने कहा, “कभी-कभी असली गोल्ड, सिल्वर और बिटकॉइन रखना बेहतर होता है। आपको यह समझना होगा कि कब असली चीज और कब पेपर यानी ETF में निवेश करना सही है। अगर आप इस अंतर को समझते हैं और इसका सही इस्तेमाल करना जानते हैं, तो आप औसत से बेहतर निवेशक बन सकते हैं।”

ETF यानी एक्सचेंज-ट्रेडेड फंड्स एक ऐसा निवेश विकल्प है, जो कम लागत में कई तरह के एसेट्स में निवेश का मौका देता है। ये स्टॉक मार्केट में शेयरों की तरह खरीदे-बेचे जाते हैं और किसी इंडेक्स, कमोडिटी या एसेट्स के समूह को ट्रैक करते हैं। गोल्ड और सिल्वर ETF निवेशकों को बिना असली धातु खरीदे या स्टोर किए इनमें निवेश करने का मौका देते हैं। इनका मूल्य घरेलू कीमतों के हिसाब से बदलता रहता है और हर ETF यूनिट एक निश्चित मात्रा को दर्शाती है। वहीं, बिटकॉइन ETF निवेशकों को डिजिटल करेंसी को बिना खरीदे या मैनेज किए इसके दामों पर आधारित निवेश का मौका देता है।

बता दें कि इससे पहले कियोसाकी ने दावा किया था कि जल्द ही मार्केट में बड़ा उलटफेर होने वाला है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा था कि आगे गोल्ड, सिल्वर और बिटकॉइन जैसे प्रमुख एसेट्स के दाम गिर सकते हैं, लेकिन यह निवेश का सुनहरा मौका होगा।

कियोसाकी का कहना था कि मार्केट में ‘बुलबुले’ फटने वाले हैं, जिसका असर गोल्ड, सिल्वर और बिटकॉइन पर भी पड़ेगा। लेकिन उनका मानना है कि यह निवेशकों के लिए ‘अच्छी खबर’ है। उन्होंने साफ कहा कि जब इन एसेट्स के दाम नीचे आएंगे, तब वह इनमें निवेश करेंगे। कियोसाकी लंबे समय से इन तीनों एसेट्स को निवेश के लिए बेहतर मानते रहे हैं।

First Published - July 27, 2025 | 7:29 PM IST

संबंधित पोस्ट