facebookmetapixel
दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल-3 पर काम करते समय गिरने से 35 वर्षीय मजदूर की मौत, जांच जारीHyundai ने 2030 तक 33 लाख इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री का रखा लक्ष्य, EV पोर्टफोलियो में बड़े विस्तार की तैयारीनेपाल की उथल-पुथल, भारत के लिए सबक: दक्षिण एशियाई एकीकरण पर पुनर्विचारEditorial: गाजा में इजरायल की दंडमुक्ति – अमेरिकी समर्थन बढ़ती वैश्विक निंदा का प्रतिकारGST 2.0 सुधार से अर्थव्यवस्था को नई दिशा या सिर्फ आंकड़ों का खेल, उपभोक्ताओं के लिए कितना फायदेमंदCCIL अब अन्य मुद्राओं में भी निपटान सुविधा बनाने की दिशा में बढ़ाएगा कदम: संजय मल्होत्राअमेरिकी दिग्गज कंपनी AMD भारत में चिप डिजाइन और एआई सॉफ्टवेयर कंपनियों में निवेश या अधिग्रहण को तैयारBS Blueprint: बिज़नेस स्टैंडर्ड ला रहा है नई पत्रिका ‘ब्लूप्रिंट’, रक्षा और भू-राजनीति पर रहेगा खास फोकसSEBI ने आरोप खारिज किए तो अदाणी समूह के शेयरों में दिखी जबरदस्त तेजी, मार्केट कैप 66,000 करोड़ रुपये बढ़ाकच्चे तेल की कीमत में गिरावट के बीच ONGC और OIL इंडिया के शेयरों में उछाल की संभावना

RBI के नए नियम के बाद PhonePe, Paytm ने रेंट पेमेंट सर्विस बंद की, मकान मालिकों के लिए अब KYC जरूरी

RBI के नए नियमों के बाद PhonePe, Paytm और Cred ने क्रेडिट कार्ड से रेंट पेमेंट सुविधा बंद की, जिससे क्रेडिट कार्ड के माध्यम से रेंट पेमेंट करना प्रभावित होगा

Last Updated- September 18, 2025 | 3:08 PM IST
RBI
प्रतीकात्मक तस्वीर | फाइल फोटो

फिनटेक दिग्गज PhonePe, Paytm और Cred ने रेंट पेमेंट की सर्विस बंद कर दी हैं। यह फैसला रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) के पेमेंट एग्रीगेटर्स (PAs) के लिए नए नियमों के बाद लिया गया है। RBI ने सोमवार को जारी मास्टर डायरेक्शन में कहा था, “पेमेंट एग्रीगेटर केवल उसी मर्चेंट के लिए फंड इकट्ठा कर सकता है, जिसके साथ उसका कॉन्ट्रैक्ट हो। PA का बिजनेस मार्केटप्लेस जैसा नहीं हो सकता।”

अब फिनटेक कंपनियां उन मकान मालिकों को पेमेंट नहीं भेज सकतीं, जो पूर्ण KYC के साथ मर्चेंट के तौर पर रजिस्टर्ड नहीं हैं। यह नियम क्रेडिट कार्ड के जरिए होने वाले पीयर-टू-पीयर ट्रांसफर को मर्चेंट पेमेंट के रूप में छिपाने से रोकने के लिए बनाया गया है।

रेंट पेमेंट क्रेडिट कार्ड से करने का चलन फिनटेक कंपनियों के लिए तेजी से बढ़ रहा था। यूजर्स इन सेवाओं का इस्तेमाल कर रहे थे ताकि:

  • कैशबैक या रिवॉर्ड पॉइंट्स कमा सकें।
  • रेंट को EMI में बदलकर कैश फ्लो मैनेज कर सकें।

लेकिन नए नियमों के तहत, फंड्स केवल उन मर्चेंट्स के बैंक खातों में ट्रांसफर हो सकते हैं, जिनका पूरी तरह से KYC और ड्यू डिलिजेंस हुआ हो। इससे उन मकान मालिकों का रास्ता बंद हो गया, जो औपचारिक मर्चेंट सिस्टम का हिस्सा नहीं हैं।

Also Read: बिना नौकरी या इनकम प्रूफ के भी मिलेगा क्रेडिट कार्ड, जानिए कैसे

एक्सपर्ट की राय: एक बड़ा कदम

इंडस्ट्री के जानकारों का कहना है कि यह सिर्फ नियमों का पालन कराने की बात नहीं है, बल्कि यह पूरे पेमेंट सिस्टम को नया शेप देगा। Easebuzz के ग्रुप हेड और RBI के पूर्व AGM परिमल कुमार शिवेंदु ने कहा, “RBI का पेमेंट एग्रीगेटर्स पर नया मास्टर डायरेक्शन एक ऐतिहासिक कदम है।”

उन्होंने कहा, “यह नियमों की मुश्किलों को कम करता है। अब एक सिंगल PA लाइसेंस होगा और बिजनेस बढ़ाने के लिए सिर्फ इंटिमेशन देना होगा। यह माइक्रो-रूल्स की जगह प्रिंसिपल-बेस्ड फ्रेमवर्क लाता है। साथ ही, PAs को अब मर्चेंट की ड्यू डिलिजेंस की जिम्मेदारी सीधे लेनी होगी, न कि बैंकों को।”

अभी के लिए, यूजर्स अपने मंथली रेंट को इन ऐप्स के जरिए नहीं दे पाएंगे। उन्हें बैंक ट्रांसफर, UPI या चेक का सहारा लेना होगा। हालांकि, फिनटेक कंपनियां भविष्य में इस सेवा को फिर से शुरू कर सकती हैं, लेकिन इसके लिए सख्त KYC और मकान मालिकों को मर्चेंट के तौर पर ऑनबोर्ड करना होगा। यह प्रक्रिया लंबी हो सकती है और छोटे मकान मालिकों के लिए आकर्षक नहीं होगी।

यह कदम RBI के डिजिटल पेमेंट्स में सख्ती और अनुपालन को बढ़ाने की बड़ी कोशिश का हिस्सा है। मार्केटप्लेस-स्टाइल रेंट पेमेंट पर रोक लगाकर, RBI फ्रॉड के जोखिम को कम करना चाहता है और पेमेंट फ्लो पर नजर रखना चाहता है।

फिनटेक कंपनियों के लिए यह बदलाव एक बड़े यूज केस को खोने का मतलब है, जिससे कार्ड खर्च और कन्वीनियंस फी की कमाई बढ़ रही थी। यूजर्स के लिए, रेंट पर क्रेडिट कार्ड रिवॉर्ड्स कमाने का आसान तरीका अब खत्म हो गया है।

First Published - September 18, 2025 | 3:08 PM IST

संबंधित पोस्ट