facebookmetapixel
Q3 Results: DLF का मुनाफा 13.6% बढ़ा, जानें Zee और वारी एनर्जीज समेत अन्य कंपनियों का कैसा रहा रिजल्ट कैंसर का इलाज अब होगा सस्ता! Zydus ने भारत में लॉन्च किया दुनिया का पहला निवोलुमैब बायोसिमिलरबालाजी वेफर्स में हिस्से के लिए जनरल अटलांटिक का करार, सौदा की रकम ₹2,050 करोड़ होने का अनुमानफ्लाइट्स कैंसिलेशन मामले में इंडिगो पर ₹22 करोड़ का जुर्माना, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट हटाए गएIndiGo Q3 Results: नई श्रम संहिता और उड़ान रद्द होने का असर: इंडिगो का मुनाफा 78% घटकर 549 करोड़ रुपये सिंडिकेटेड लोन से भारतीय कंपनियों ने 2025 में विदेश से जुटाए रिकॉर्ड 32.5 अरब डॉलरग्रीनलैंड, ट्रंप और वैश्विक व्यवस्था: क्या महा शक्तियों की महत्वाकांक्षाएं नियमों से ऊपर हो गई हैं?लंबी रिकवरी की राह: देरी घटाने के लिए NCLT को ज्यादा सदस्यों और पीठों की जरूरतनियामकीय दुविधा: घोटालों पर लगाम या भारतीय पूंजी बाजारों का दम घोंटना?अवधूत साठे को 100 करोड़ रुपये जमा कराने का निर्देश 

PM Mudra Yojana: अपना धंधा करें शुरू, सरकार देगी 10 लाख का लोन; जानें कैसे करें अप्लाई?

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना स्वरोजगार यानी अपना खुद का काम शुरू करने के लिए लोगों को प्रोत्साहित करने को लेकर सरकार की प्रमुख योजनाओं में से एक है।

Last Updated- December 14, 2023 | 4:18 PM IST
Rupee

PM Mudra Yojana: अगर आप अपना कोई बिजनेस शुरू करना चाहते है लेकिन पैसे की तंगी की कारण नहीं शुरू कर पा रहे है, तो सरकार की इस योजना को फायदा उठा कर अपने सपनों को पूरा कर सकते हैं।

बता दें कि सरकार की प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (PM Mudra Yojana) के तहत 10 लाख रुपये तक लोन लिया जा सकता है। यह योजना स्वरोजगार यानी अपना खुद का काम शुरू करने के लिए लोगों को प्रोत्साहित करने को लेकर केंद्र सरकार की प्रमुख योजनाओं में से एक है।

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत सदस्य ऋण संस्थान (MLIs) यानी अनुसूचित कमर्शियल बैंक (SCBs), रीजनल ग्रामीण बैंक (RRBs), गैर-बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनियां (NBFCs) और माइक्रो फाइनेंस संस्थानों द्वारा 10 लाख तक का लोन प्रदान किया जाता है।

खास बात यह है कि ये लोन पूरी तरह कोलेट्रल फ्री होता हैं यानी इसके लिए सुरक्षा के रूप में अपनी किसी भी तरह की संपत्ति को गिरवी रखने की आवश्यकता नहीं होती है।

इस लेख में हम आपको प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के बारे में सभी जरूरी जानकारी देंगे, जिसमें लोन की योग्यता या पात्रता, अप्लाई करने की प्रक्रिया, आवश्यक दस्तावेज और ब्याज दर शामिल हैं।

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के लिए क्या है एलिजिबिलिटी ?

इसके लिए सबसे पहले अप्लाई करने वाला व्यक्ति भारत का नागरिक होना चाहिए।

दूसरा, कोई भी व्यक्ति, जो लोन लेने के लिए एलिजिबल है और उसके पास अपना छोटा कारोबार चलाने के लिए बिजनेस प्लान है, योजना के तहत लोन ले सकता है।

तीसरा, अप्लाई करने वाले व्यक्ति की कोई बैंक डिफॉल्ट हिस्टरी नहीं होनी चाहिए।

चौथा, आवेदक का बिजनेस कम से कम 3 साल पुराना होना चाहिए।

पांचवां, योजना के लिए अप्लाई करने वाली की आयु 24 से 70 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के क्या है फायदे ?

*बता दें कि इस योजना के तहत तीन तरह के लोन दिए जाते है;

पहला: 50,000 रुपये का शिशु लोन।

दूसरा: 50 हजार से पांच लाख रुपये का किशोर लोन।

तीसरा: 5 से 10 लाख रुपये तक का तरुण लोन।

इसके अलावा मौजूदा छोटे व्यवसाय भी अपने काम को आगे बढ़ाने के लिए उचित ब्याज दरों पर लोन ले सकते हैं।

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के लिए कैसे करें अप्लाई ?

जो भी इस योजना के तहत लोन लेने चाहते है, वे आधिकारिक वेबसाइट www.udyamimitra.in पर जा सकते हैं।

इसके बाद होम स्क्रीन पर ‘Apply Now’ के विकल्प पर क्लिक करें।

फिर, – ‘New Entrepreneur’, ‘Existing Entrepreneur’ और ‘Self-Employed’ के बीच दिए गए विकल्पों में से अपना विकल्प चुनें।

नए रजिस्ट्रेशन के मामले में, ‘आवेदक का नाम’, ‘ईमेल आईडी’ और ‘मोबाइल नंबर’ डालें।

ओटीपी जनरेट करें और रजिस्टर करें।

First Published - December 14, 2023 | 4:18 PM IST

संबंधित पोस्ट