facebookmetapixel
अक्टूबर में स्मार्टफोन निर्यात रिकॉर्ड 2.4 अरब डॉलर, FY26 में 50% की ग्रोथसुप्रीम कोर्ट के आदेश से वोडाफोन आइडिया को एजीआर मसले पर ‘दीर्घाव​धि समाधान’ की उम्मीदछोटी SIP की पेशकश में तकनीकी बाधा, फंड हाउस की रुचि सीमित: AMFIपाइन लैब्स का IPO सिर्फ 2.5 गुना सब्सक्राइब, निवेशकों में कम दिखा उत्साहभारत-अमेरिका व्यापार वार्ता पर आशावाद से रुपये में मजबूती, डॉलर के मुकाबले 88.57 पर बंदअमेरिकी शटडाउन और ब्याज दर कटौती की उम्मीदों से चढ़ा सोना, भाव तीन सप्ताह के हाई परभारत-अमेरिका व्यापार करार का असर बाकी, बाजार में तेजी के लिए निवेशक कर रहे हैं इंतजारअक्टूबर में इक्विटी म्युचुअल फंड में निवेश निचले स्तर पर आया, SIP और गोल्ड ईटीएफ ने बाजार में स्थिरता कायम रखीEditorial: युक्तिसंगत हों टोल दरें, नीति आयोग करेगा नई प्रणाली का खाका तैयार‘हम तो ऐसे ही हैं’ के रवैये वाले भारत को समझना: जटिल, जिज्ञासु और मनमोहक

PM Mudra Yojana: अपना धंधा करें शुरू, सरकार देगी 10 लाख का लोन; जानें कैसे करें अप्लाई?

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना स्वरोजगार यानी अपना खुद का काम शुरू करने के लिए लोगों को प्रोत्साहित करने को लेकर सरकार की प्रमुख योजनाओं में से एक है।

Last Updated- December 14, 2023 | 4:18 PM IST
Rupee

PM Mudra Yojana: अगर आप अपना कोई बिजनेस शुरू करना चाहते है लेकिन पैसे की तंगी की कारण नहीं शुरू कर पा रहे है, तो सरकार की इस योजना को फायदा उठा कर अपने सपनों को पूरा कर सकते हैं।

बता दें कि सरकार की प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (PM Mudra Yojana) के तहत 10 लाख रुपये तक लोन लिया जा सकता है। यह योजना स्वरोजगार यानी अपना खुद का काम शुरू करने के लिए लोगों को प्रोत्साहित करने को लेकर केंद्र सरकार की प्रमुख योजनाओं में से एक है।

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत सदस्य ऋण संस्थान (MLIs) यानी अनुसूचित कमर्शियल बैंक (SCBs), रीजनल ग्रामीण बैंक (RRBs), गैर-बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनियां (NBFCs) और माइक्रो फाइनेंस संस्थानों द्वारा 10 लाख तक का लोन प्रदान किया जाता है।

खास बात यह है कि ये लोन पूरी तरह कोलेट्रल फ्री होता हैं यानी इसके लिए सुरक्षा के रूप में अपनी किसी भी तरह की संपत्ति को गिरवी रखने की आवश्यकता नहीं होती है।

इस लेख में हम आपको प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के बारे में सभी जरूरी जानकारी देंगे, जिसमें लोन की योग्यता या पात्रता, अप्लाई करने की प्रक्रिया, आवश्यक दस्तावेज और ब्याज दर शामिल हैं।

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के लिए क्या है एलिजिबिलिटी ?

इसके लिए सबसे पहले अप्लाई करने वाला व्यक्ति भारत का नागरिक होना चाहिए।

दूसरा, कोई भी व्यक्ति, जो लोन लेने के लिए एलिजिबल है और उसके पास अपना छोटा कारोबार चलाने के लिए बिजनेस प्लान है, योजना के तहत लोन ले सकता है।

तीसरा, अप्लाई करने वाले व्यक्ति की कोई बैंक डिफॉल्ट हिस्टरी नहीं होनी चाहिए।

चौथा, आवेदक का बिजनेस कम से कम 3 साल पुराना होना चाहिए।

पांचवां, योजना के लिए अप्लाई करने वाली की आयु 24 से 70 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के क्या है फायदे ?

*बता दें कि इस योजना के तहत तीन तरह के लोन दिए जाते है;

पहला: 50,000 रुपये का शिशु लोन।

दूसरा: 50 हजार से पांच लाख रुपये का किशोर लोन।

तीसरा: 5 से 10 लाख रुपये तक का तरुण लोन।

इसके अलावा मौजूदा छोटे व्यवसाय भी अपने काम को आगे बढ़ाने के लिए उचित ब्याज दरों पर लोन ले सकते हैं।

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के लिए कैसे करें अप्लाई ?

जो भी इस योजना के तहत लोन लेने चाहते है, वे आधिकारिक वेबसाइट www.udyamimitra.in पर जा सकते हैं।

इसके बाद होम स्क्रीन पर ‘Apply Now’ के विकल्प पर क्लिक करें।

फिर, – ‘New Entrepreneur’, ‘Existing Entrepreneur’ और ‘Self-Employed’ के बीच दिए गए विकल्पों में से अपना विकल्प चुनें।

नए रजिस्ट्रेशन के मामले में, ‘आवेदक का नाम’, ‘ईमेल आईडी’ और ‘मोबाइल नंबर’ डालें।

ओटीपी जनरेट करें और रजिस्टर करें।

First Published - December 14, 2023 | 4:18 PM IST

संबंधित पोस्ट