facebookmetapixel
$500 मिलियन का बड़ा दांव! TPG और Warburg सायरियन लैब्स में कर सकते हैं इन्वेस्टकौन हैं विंग कमांडर Namansh Syal, जिनकी दुबई एयरशो में हुई दुखद मौत?New Aadhaar App: आपकी पहचान अब पूरी तरह प्राइवेट, नए आधार ऐप में हैं ये खास फीचर्सफेक न्यूज पर सख्ती! सरकार बदलेगी IT नियम, बदनाम करने वाली डिजिटल सामग्री पर रोकरेल मंत्रालय का बड़ा कदम: NMP 2.0 में मुद्रीकरण से 2.5 लाख करोड़ जुटाएगा रेलवे4 नए लेबर कोड आज से लागू: कामगारों को मिलेगी सामाजिक सुरक्षा, मौजूदा श्रम कानून बनेंगे सरलरुपये में तेज गिरावट: डॉलर के मुकाबले 89.5 के पार, बॉन्ड यील्ड में उछालसेबी बड़े सुधारों की तैयारी में: ब्रोकर और म्युचुअल फंड नियमों में बदलाव संभव, नकदी खंड में कारोबार बढ़ाने पर जोरभारतीय क्रिकेट टीम का स्पॉन्सर बनकर अपोलो टायर्स को डबल डिजिट में ग्रोथ की आस: नीरज कंवर2025-26 में रियल एस्टेट में हर साल आएगा 5–7 अरब डॉलर संस्थागत निवेश!

New Rules From August 1, 2025: UPI से SBI तक, 1 अगस्त से आपकी जेब पर असर डालेंगे ये 4 बड़े बदलाव

New Rules from August: 1 अगस्त से UPI, SBI कार्ड, गैस कीमतों और ट्रेडिंग टाइमिंग से जुड़े कई बड़े बदलाव लागू होंगे, जो आम लोगों की वित्तीय प्लानिंग को प्रभावित कर सकते हैं।

Last Updated- July 30, 2025 | 12:38 PM IST
Rupee
Representative Image

New Rules from August 1: अगस्त के महीने से देशभर में कई बड़े वित्तीय बदलाव लागू होने जा रहे हैं। इनका सीधा असर आपकी जेब और रोजमर्रा के खर्चों पर पड़ सकता है। इनमें UPI पेमेंट सिस्टम के नए नियम, गैस और ईंधन की कीमतों में संभावित बदलाव, SBI के क्रेडिट कार्ड पर बीमा लाभ की समाप्ति और RBI द्वारा तय किए गए नए ट्रेडिंग घंटे शामिल हैं। आइए जानते हैं इन अहम बदलावों के बारे में विस्तार से:

  1. UPI से जुड़े नए नियम होंगे लागू 

नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने डिजिटल ट्रांजैक्शन को और सुरक्षित और प्रभावी बनाने के लिए UPI प्लेटफॉर्म पर कुछ नए नियम लागू किए हैं, जो 1 अगस्त से प्रभावी होंगे:

  • ट्रांजैक्शन स्टेटस: पेंडिंग ट्रांजैक्शन का स्टेटस आप केवल 3 बार देख सकते हैं, वह भी हर बार 90 सेकंड के अंतर के साथ।
  • बैलेंस चेक लिमिट: एक UPI ऐप से आप दिन में सिर्फ 50 बार ही अपना अकाउंट बैलेंस देख सकेंगे। अगर आपके पास एक से ज्यादा ऐप हैं तो हर ऐप पर यह लिमिट अलग-अलग लागू होगी।
  • ऑटोपे विंडो: शेड्यूल्ड ऑटोपे ट्रांजैक्शन (autopay transaction) दिन में केवल तीन स्लॉट्स में ही प्रोसेस होंगे — सुबह 10 बजे से पहले, दोपहर 1 से 5 बजे के बीच और रात 9:30 बजे के बाद।
  • लिंक्ड बैंक अकाउंट व्यू: आप किसी एक ऐप से दिन में सिर्फ 25 बार ही अपने लिंक्ड बैंक अकाउंट्स को देख पाएंगे।
  • कम्प्लायंस और पेनाल्टी: अगर बैंक या ऐप इन नियमों का पालन नहीं करते हैं तो NPCI द्वारा उन पर पेनाल्टी या प्रतिबंध लगाया जा सकता है।
  • पेमेंट रिवर्सल: किसी महीने में अधिकतम 10 रिवर्सल रिक्वेस्ट की अनुमति होगी, जिसमें एक भेजने वाले की ओर से अधिकतम 5 रिक्वेस्ट की जा सकती हैं।
  • बेनिफिशियरी नेम डिस्प्ले: अब पेमेंट से पहले रिसीवर के बैंक का नाम दिखेगा ताकि फ्रॉड और गलत ट्रांजैक्शन कम हो सकें।

यह भी पढ़ें: Income Tax: पति से मिला फ्लैट, फिर उसी से खरीदा घर—ITAT ने कहा टैक्स फ्री है ये लेनदेन

2. SBI क्रेडिट कार्ड पर एयर एक्सीडेंट बीमा लाभ बंद होगा

देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई (State Bank of India) ने घोषणा की है कि 11 अगस्त 2025 से उसके कुछ को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड्स पर मिलने वाला फ्री एयर एक्सीडेंट इंश्योरेंस बंद कर दिया जाएगा।

  • अब तक Elite और Prime कार्ड धारकों को ₹50 लाख से ₹1 करोड़ तक का एयर ट्रैवल एक्सीडेंट कवर मिलता था।
  • यह लाभ यूको बैंक, सेंट्रल बैंक, करूर वैश्य बैंक और इलाहाबाद बैंक के साझे में मिल रहा था।
  • लेकिन अब यह सुविधा समाप्त होने जा रही है, जिससे खासकर फ्रीक्वेंट फ्लायर्स को नुकसान हो सकता है।

3. RBI ने बदले ट्रेडिंग टाइम्स: मनी मार्केट में 1 घंटे का इजाफा

भारतीय रिज़र्व बैंक ने जून 2025 में घोषणा की थी कि मार्केट रीपो और ट्राई-पार्टी रीपो (TREP) के ट्रेडिंग घंटों को 1 अगस्त से बढ़ाकर सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक कर दिया जाएगा।

  • पहले यह ट्रेडिंग शाम 3 बजे तक होती थी, अब इसमें 1 घंटे का विस्तार किया गया है।
  • कॉल मनी मार्केट के लिए नए ट्रेडिंग घंटे 1 जुलाई से ही लागू हो चुके हैं, जो अब सुबह 9 से शाम 7 बजे तक हैं।
  • अन्य बाजार जैसे गवर्नमेंट सिक्योरिटीज, फॉरेक्स और इंटरेस्ट रेट डेरिवेटिव्स के ट्रेडिंग समय में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

4. LPG, CNG और ATF की कीमतों में बदलाव संभव

  • एलपीजी सिलेंडर: हर महीने की पहली तारीख को गैस सिलेंडर के दामों में बदलाव देखने को मिलता है। इसलिए, ऐसा अनुमान है कि 1 अगस्त को घरेलू और कमर्शियल एलपीजी सिलेंडरों की कीमतों की समीक्षा की जाएगी। उम्मीद है कि घरेलू सिलेंडर की कीमतों में कटौती हो सकती है, क्योंकि पिछले महीने कमर्शियल सिलेंडर के दाम में ₹60 की कमी की गई थी।
  • CNG-PNG: ये दाम 9 अप्रैल से स्थिर हैं, लेकिन इस बार बदलाव की संभावना है। कीमतें बढ़ीं तो परिवहन और किचन बजट पर असर पड़ेगा।
  • ATF (एविएशन टर्बाइन फ्यूल): यदि एटीएफ की कीमतें बढ़ीं तो हवाई टिकट महंगे हो सकते हैं। ऐसे में ट्रैवल प्लान कर रहे लोग पहले से टिकट बुक कर लें।

डिस्क्लेमर: यह जानकारी सार्वजनिक स्रोतों और आधिकारिक घोषणाओं पर आधारित है। संभावित बदलावों की अंतिम पुष्टि संबंधित संस्थाओं द्वारा 1 अगस्त 2025 को की जाएगी। पाठकों से अनुरोध है कि कोई भी वित्तीय निर्णय लेने से पहले संबंधित बैंक, सेवा प्रदाता या सरकारी वेबसाइट से अपडेट अवश्य प्राप्त करें।

First Published - July 30, 2025 | 11:41 AM IST

संबंधित पोस्ट