facebookmetapixel
सुप्रीम कोर्ट ने कहा: बिहार में मतदाता सूची SIR में आधार को 12वें दस्तावेज के रूप में करें शामिलउत्तर प्रदेश में पहली बार ट्रांसमिशन चार्ज प्रति मेगावॉट/माह तय, ओपन एक्सेस उपभोक्ता को 26 पैसे/यूनिट देंगेबिज़नेस स्टैंडर्ड के साथ इंटरव्यू में बोले CM विष्णु देव साय: नई औद्योगिक नीति बदल रही छत्तीसगढ़ की तस्वीर22 सितंबर से नई GST दर लागू होने के बाद कम प्रीमियम में जीवन और स्वास्थ्य बीमा खरीदना होगा आसानNepal Protests: सोशल मीडिया प्रतिबंध के खिलाफ नेपाल में भारी बवाल, 14 की मौत; गृह मंत्री ने छोड़ा पदBond Yield: बैंकों ने RBI से सरकारी बॉन्ड नीलामी मार्च तक बढ़ाने की मांग कीGST दरों में कटौती लागू करने पर मंथन, इंटर-मिनिस्ट्रियल मीटिंग में ITC और इनवर्टेड ड्यूटी पर चर्चाGST दरों में बदलाव से ऐमजॉन को ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल में बंपर बिक्री की उम्मीदNDA सांसदों से PM मोदी का आह्वान: सांसद स्वदेशी मेले आयोजित करें, ‘मेड इन इंडिया’ को जन आंदोलन बनाएंBRICS शिखर सम्मेलन में बोले जयशंकर: व्यापार बाधाएं हटें, आर्थिक प्रणाली हो निष्पक्ष; पारदर्शी नीति जरूरी

Income Tax Return: भरने की आखिरी तारीख 31 जुलाई: पहली बार रिटर्न दाखिल करने वालों के लिए महत्वपूर्ण बातें

Income Tax Return: समय पर रिटर्न दाखिल करना, सही कटौती का दावा, सही फॉर्म चुनना और सत्यापन की प्रक्रिया को समझना आवश्यक

Last Updated- July 03, 2024 | 11:21 PM IST
ITR Filing 2025

आयकर रिटर्न दाखिल करने की आखिरी तारीख 31 जुलाई है और नजदीक आ रही है। अगर आप पहली बार रिटर्न दाखिल करने जा रहे हैं तो कुछ बुनियादी बातों का ध्यान जरूर रखिए। सबसे पहली बात तो यही है कि 31 जुलाई तक रिटर्न भर दीजिए ताकि आप पर जुर्माना नहीं लगे। इसके बाद कई ऐसे पहलू हैं, जो आपकी नजर में रहने चाहिए।

कर योग्य कुल आय

आपको वेतन समेत सभी स्रोतों से जो भी कुल कमाई होती है, उसमें से आयकर अधिनियम के तहत मानक कटौती और भविष्य निधि जैसे मदों के तहत कटी रकम घटा दी जाती है। आपका कुछ निवेश भी कुल आय में से घटा दिया जाता है। उसके बाद बची आय ही कर योग्य आय होती है।

आयकर प्रणाली

भारत में इस समय दो आयकर प्रणाली चल रही हैं: पुरानी और नई। नई प्रणाली 2020 में लाई गई थी, जिसमें आयकर की दरें भी अलग हैं और छूट की दर भी अलग है। मगर इसमें कुछ खास तरह की कटौती और छूट नहीं मिल पाती हैं। अगर आप रिटर्न भरते समय यह नहीं बताते हैं कि आपको कौन सी प्रणाली चुननी है तो नई प्रणाली को ही आपकी पसंद मान लिया जाएगा। इसलिए सबसे पहले दोनों प्रणालियों के फायदे या नुकसान समझ लीजिए और उसके बाद उनमें से एक चुनिए।

जरूरी दस्तावेज

रिटर्न भरना शुरू करने से पहले सभी जरूरी वित्तीय कागजात अपने पास रख लीजिए। अगर आप नौकरीपेशा हैं तो आपके दफ्तर से मिला फॉर्म 16 सबसे जरूरी है। इसके बाद आपका बैंक स्टेटमेंट होना चाहिए, कर बचाने के इरादे से आपने जो भी निवेश किया है, उसके सबूत भी आपके पास रहें। अगर आप किराये भत्ते (एचआरए) पर छूट का दावा कर रहे हैं तो किराये की रसीद रखिए। होम लोन लिया हो तो ब्याज कटौती के लिए लोन स्टेटमेंट लाइए। पैन कार्ड और आधार कार्ड तो जरूरी है।

जांचिए फॉर्म 26एएस

आपकी समूची आय और उस पर काटे गए टीडीएस का पूरा ब्योरा फॉर्म 26एएस में दिया होता है। कर और रिटर्न सटीक तरीके से भरने के लिए यह जरूरी है।

एनुअल इन्फॉर्मेशन स्टेटमेंट

इसमें ब्याज, लाभांश, शेयरों के सौदों से हुई आय और विदेश से आए पैसे का पूरा विवरण होता है। यह सब आपके रिटर्न में पहले से ही भरा होता है।

सही आईटीआर फॉर्म

आयकर विभाग अलग-अलग श्रेणी के करदाताओं के लिए हर साल अलग-अलग रिटर्न फॉर्म निकालता है। समझबूझकर सही फॉर्म ही चुनें।

सही कटौती का दावा

आयकर अधिनियम की धारा 80 सी (1.5 लाख रुपये तक कटौती), 80डी (स्वास्थ्य बीमा), 80टीटीए (दान) के तहत कटौती होने से आपकी कर योग्य आय कम हो जाती है और कर देनदारी भी घट जाती है। इसलिए रिटर्न भरते समय हर तरह की कटौती और छूट का दावा पक्के तौर पर कर लें।

भरें समय से

समय से आयकर रिटर्न नहीं भरा तो जुर्माना और ब्याज भरना पड़ सकता है। रिटर्न भरने की आखिरी तारीख आम तौर पर 31 जुलाई होती है। फिर भी आयकर विभाग की वेबसाइट पर जरूर देख लें कि तारीख बदली या बढ़ाई तो नहीं गई है।

ई-फाइलिंग फायदेमंद

आयकर विभाग अपने ही पोर्टल के जरिये ई-फाइलिंग को बढ़ावा देता है। यह सहूलियत भरा है और इसमें गलतियों की गुंजाइश भी कम हो जाती है। पहली बार रिटर्न दाखिल करते समय आप पोर्टल पर अपना अकाउंट खोल सकते हैं और बताई गई प्रक्रिया का पालन कर रिटर्न जमा कर सकते हैं।

सत्यापन न भूलें

आयकर रिटर्न दाखिल करने के बाद 120 दिन के भीतर उसका सत्यापन करना भी जरूरी है। इसके कई तरीके हैं। आप आधार पर वन टाइम पासवर्ड (ओटीपी) मंगा सकते हैं, नेट बैंकिंग का इस्तेमाल कर सकते हैं या आईटीआर-वी की प्रति पर दस्तखत कर सेंट्रलाइज्ड प्रोसेसिंग सेंटर, बेंगलूरु के पते पर भेज सकते हैं।

First Published - July 3, 2024 | 11:09 PM IST

संबंधित पोस्ट