facebookmetapixel
इन्फोपार्क से मिलेगी केरल के प्रगति पथ को और रफ्तारGVK के उत्तराधिकारी को एआई कॉल असिस्टेंट इक्वल से उम्मीद4 में से 3 नई कंपनियों की शेयर बाजार में हुई खराब शुरुआतक्रिकेट स्पॉन्सर​शिप के मैदान में अपोलो टायर्स का बड़ा दांव, बढ़ेगा विज्ञापन खर्चई-दोपहिया का पंजीकरण पहली छमाही में 18% बढ़ाटैक्स से लेकर जीडीपी तक: बेहतर कलेक्शन वाले देशों से भारत क्या सीख सकता है?IMD Report: विदा हुआ मॉनसून, 8% ज्यादा हुई बारिशअमेरिकी शुल्क और एच-1बी वीजा के चलते आईटी क्षेत्र पर दबावदेश में आत्महत्या से दिहाड़ी मजदूर सबसे ज्यादा प्रभावित, 5 साल में 45% बढ़े मामलेH-1B वीजा पाबंदी के बाद अमेरिकी कंपनियां भारत में बढ़ाएंगी निवेश, GCC केंद्रों को मिलेगा विस्तार

कोटक महिंद्रा बैंक ने स्मार्ट चॉइस गोल्ड लोन पेश किया, न्यूनतम आकार 20,000 रुपये

'Smart Choice' gold loans: स्मार्ट च्वॉइस गोल्ड लोन जीरो प्रोसेसिंग शुल्क के साथ 0.88 प्रतिशत की निर्धारित मासिक ब्याज पर दिया जाएगा।

Last Updated- February 29, 2024 | 9:56 PM IST
Gold-Silver price today

‘Smart Choice’ gold loans: निजी क्षेत्र के ऋणदाता कोटक महिंद्रा बैंक ने गुरुवार को ‘स्मार्ट चॉइस’ गोल्ड लोनपेश करने की घोषणा की। स्मार्ट च्वॉइस गोल्ड लोन जीरो प्रोसेसिंग शुल्क के साथ 0.88 प्रतिशत की निर्धारित मासिक ब्याज पर दिया जाएगा।

कोटक महिंद्रा बैंक के अध्यक्ष (रिटेल एग्रीक्लचर एंड गोल्ड लोंस) श्रीपद जाधव ने कहा, ‘गोल्ड लोन एक बेहद लोकप्रिय वित्तीय साधन है और यह ग्राहकों की वि​भिन्न जरूरतें पूरी करता है। आसान पहुंच, उसी दिन प्रोसेसिंग, आकर्षक कीमत और स्वर्ण आभूषण की सुरक्षा के कारण उपभोक्ताओं के बीच इसकी लोकप्रियता बढ़ाती है। इसकी वजह से बड़ी तादाद में लोग गोल्ड लोन को अन्य ऋण योजनाओं के मुकाबले किफायती विकल्प के तौर पर मानते हैं।’

कोटक महिंद्रा बैंक में कम​र्शियल बैंकिंग के अध्यक्ष एवं प्रमुख मनीष कोठारी ने कहा, ‘गोल्ड लोन भारतीय परिवारों में तेजी से लोकप्रिय हो रहे हैं। भारतीयों के पास 27,000 टन सोना है। हालांकि सिर्फ 10 प्रतिशत सोना ही गिरवी रखा हुआ है। यदि मौजूदा गिरवी सिर्फ लगभग 8-10 प्रतिशत है तो ऐसे में गोल्ड लोन व्यवसाय के तेजी से बढ़ने की संभावना काफी मजबूत बनी हुई है।’ कोठारी ने कहा कि 300 से ज्यादा शहरों में बैंक की 1,348 शाखाएं हैं जिनमें इस सुविधा के लिए प्र​शि​क्षित स्टाफ है।

स्मार्ट चॉइस गोल्ड लोन का न्यूनतम आकार 20,000 रुपये है। बैंक के अनुसार यह अन्य ऋण विकल्पों के मुकाबले कम महंगा है। दिसंबर 2023 के सिबिल आंकड़ों के अनुसार स्वर्ण ऋण उद्योग पिछले तीन साल में 19 प्रतिशत की सालाना वृद्धि दर से बढ़ा है।

(कोटक समूह के नियंत्रण वाली इकाइयों की बिजनेस स्टैंडर्ड प्राइवेट लिमिटेड में बहुलांश हिस्सेदारी है)

First Published - February 29, 2024 | 9:56 PM IST

संबंधित पोस्ट