‘Smart Choice’ gold loans: निजी क्षेत्र के ऋणदाता कोटक महिंद्रा बैंक ने गुरुवार को ‘स्मार्ट चॉइस’ गोल्ड लोनपेश करने की घोषणा की। स्मार्ट च्वॉइस गोल्ड लोन जीरो प्रोसेसिंग शुल्क के साथ 0.88 प्रतिशत की निर्धारित मासिक ब्याज पर दिया जाएगा।
कोटक महिंद्रा बैंक के अध्यक्ष (रिटेल एग्रीक्लचर एंड गोल्ड लोंस) श्रीपद जाधव ने कहा, ‘गोल्ड लोन एक बेहद लोकप्रिय वित्तीय साधन है और यह ग्राहकों की विभिन्न जरूरतें पूरी करता है। आसान पहुंच, उसी दिन प्रोसेसिंग, आकर्षक कीमत और स्वर्ण आभूषण की सुरक्षा के कारण उपभोक्ताओं के बीच इसकी लोकप्रियता बढ़ाती है। इसकी वजह से बड़ी तादाद में लोग गोल्ड लोन को अन्य ऋण योजनाओं के मुकाबले किफायती विकल्प के तौर पर मानते हैं।’
कोटक महिंद्रा बैंक में कमर्शियल बैंकिंग के अध्यक्ष एवं प्रमुख मनीष कोठारी ने कहा, ‘गोल्ड लोन भारतीय परिवारों में तेजी से लोकप्रिय हो रहे हैं। भारतीयों के पास 27,000 टन सोना है। हालांकि सिर्फ 10 प्रतिशत सोना ही गिरवी रखा हुआ है। यदि मौजूदा गिरवी सिर्फ लगभग 8-10 प्रतिशत है तो ऐसे में गोल्ड लोन व्यवसाय के तेजी से बढ़ने की संभावना काफी मजबूत बनी हुई है।’ कोठारी ने कहा कि 300 से ज्यादा शहरों में बैंक की 1,348 शाखाएं हैं जिनमें इस सुविधा के लिए प्रशिक्षित स्टाफ है।
स्मार्ट चॉइस गोल्ड लोन का न्यूनतम आकार 20,000 रुपये है। बैंक के अनुसार यह अन्य ऋण विकल्पों के मुकाबले कम महंगा है। दिसंबर 2023 के सिबिल आंकड़ों के अनुसार स्वर्ण ऋण उद्योग पिछले तीन साल में 19 प्रतिशत की सालाना वृद्धि दर से बढ़ा है।
(कोटक समूह के नियंत्रण वाली इकाइयों की बिजनेस स्टैंडर्ड प्राइवेट लिमिटेड में बहुलांश हिस्सेदारी है)