facebookmetapixel
GST में सुधारों से अर्थव्यवस्था को मिलेगी गति, महंगाई बढ़ने का जोखिम नहीं: सीतारमणइजरायल के वित्त मंत्री बेजालेल स्मोटरिच 8 सितंबर को भारत आएंगे, दोनों देशों के बीच BIT करार हो सकता है फाइनलGold Outlook: हो जाए तैयार, सस्ता हो सकता है सोना! एक्सपर्ट्स ने दिए संकेतVedanta ने JAL को अभी ₹4,000 करोड़ देने की पेशकश की, बाकी पैसा अगले 5-6 सालों में चुकाने का दिया प्रस्ताव1 करोड़ का घर खरीदने के लिए कैश दें या होम लोन लें? जानें चार्टर्ड अकाउंटेंट की रायदुनियाभर में हालात बिगड़ते जा रहे, निवेश करते समय….‘रिच डैड पुअर डैड’ के लेखक ने निवेशकों को क्या सलाह दी?SEBI की 12 सितंबर को बोर्ड मीटिंग: म्युचुअल फंड, IPO, FPIs और AIFs में बड़े सुधार की तैयारी!Coal Import: अप्रैल-जुलाई में कोयला आयात घटा, गैर-कोकिंग कोयले की खपत कमUpcoming NFO: पैसा रखें तैयार! दो नई स्कीमें लॉन्च को तैयार, ₹100 से निवेश शुरूDividend Stocks: 100% का तगड़ा डिविडेंड! BSE 500 कंपनी का निवेशकों को तोहफा, रिकॉर्ड डेट इसी हफ्ते

ITR Filing: आय छुपाना अब आसान नहीं! एक्सपर्ट बोले– गलत फाइलिंग पर तुरंत होगा जुर्माना, सिस्टम हुआ हाईटेक

इनकम टैक्स डिपार्टमेंट अब डिजिटल सिस्टम से हर वित्तीय जानकारी पर नजर रखता है, आय छिपाने या गलत जानकारी देने पर जुर्माना और सजा का सामना करना पड़ सकता है।

Last Updated- June 20, 2025 | 9:01 PM IST
ITR Filing
प्रतीकात्मक तस्वीर | फोटो क्रेडिट: ShutterStock

ITR Filing 2025: आज के डिजिटल युग में भी कुछ टैक्सपेयर्स कम आय दिखाकर या गलत कटौती बढ़ाकर टैक्स बचाने की कोशिश करते हैं। लेकिन एक्सपर्ट का मानना है कि यह दांव खतरनाक साबित हो सकता है। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के पास अब आधुनिक तकनीक है, जिसके चलते उनके पास आपकी पूरी वित्तीय जानकारी रहती है। इसमें मुख्य रूप से आपके बैंक ट्रांजेक्शन, प्रॉपर्टी खरीद-बिक्री और शेयर बाजार से जुड़े लेन-देन शामिल हैं। अब किसी भी चीज के छिपने की गुंजाइश बहुत कम है।

टैक्समैन की हर जगह नजर: डिपार्टमेंट को पहले से क्या पता है?

चार्टर्ड अकाउंटेंट सुरेश सुराना कहते हैं, “इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को बैंकों, म्यूचुअल फंड्स, एम्प्लॉयर्स, रजिस्ट्रार और अन्य स्रोतों से होने वाली आय की जानकारी रहती है।”

इसमें शामिल हैं:

  • फॉर्म 24Q/26Q से TDS/TCS की जानकारी

  • स्टेटमेंट ऑफ फाइनेंशियल ट्रांजेक्शन्स (SFT) के तहत बड़े लेनदेन

  • प्रॉपर्टी बिक्री, शेयर निवेश, और विदेशी रेमिटेंस से जुड़े पैन-लिंक्ड रिकॉर्ड

  • सैलरी, किराया, कैपिटल गेन, और जीएसटी डेटा एनुअल इन्फॉर्मेशन स्टेटमेंट (AIS) और फॉर्म 26AS के जरिए

बॉम्बे चार्टर्ड अकाउंटेंट्स सोसाइटी की सचिव किंजल भुटा बताती हैं कि डिपार्टमेंट “AI टूल्स, रेगुलेटरी डेटा-शेयरिंग और सोशल मीडिया एक्टिविटी” का भी इस्तेमाल संदिग्ध पैटर्न पकड़ने के लिए करता है।

Also Read: ITR Filing 2025: इस बार Form 16 में हुए कई बड़े बदलाव – अब टैक्स फाइलिंग पहले से और आसान व पारदर्शी

आम गलतियां, जो मुसीबत में डाल सकती हैं

किराए की रसीदों में हेरफेर से लेकर अतिरिक्त आय छिपाने तक, कई टैक्सपेयर्स, खासकर नौकरीपेशा और स्व-रोजगार वाले, अनजाने में (या जानबूझकर) सीमा लांघ जाते हैं। टैक्सस्पैनर के CEO सुधीर कौशिक कहते हैं, “झूठे सेक्शन 80C दावे, फ्रीलांस से होने वाले आय को छिपाना या नकद बिक्री को कम दिखाना आम समस्याएं हैं।”

सुराना जोड़ते हैं कि बिना वैध सबूतों के कटौती का दावा करना या व्यवसाय की आय को व्यक्तिगत खातों में दिखाना भी खतरे की घंटी है।

भुटा चेतावनी देती हैं कि “विदेशी संपत्तियों का खुलासा न करना, बैंक ब्याज को नजरअंदाज करना, या यह मान लेना कि TDS से टैक्स की जिम्मेदारी पूरी हो गई, गलत है।”

जुर्माना के साथ हो सकती है जेल भी!

गलत रिपोर्टिंग पकड़े जाने पर टैक्सपेयर्स ओं को सेक्शन 270A के तहत जुर्माना देना पड़ सकता है:

  • आय कम दिखाने पर कर का 50 प्रतिशत

  • जानबूझकर गलत रिपोर्टिंग पर कर का 200 प्रतिशत

सुराना कहते हैं, “चरम मामलों में, सेक्शन 276C के तहत अगर टैक्स चोरी 25 लाख रुपये से अधिक हो, तो सात साल तक की जेल हो सकती है।”

कौशिक भी इससे सहमति जताते हुए कहते हैं, “AIS और डिजिटल ट्रैकिंग के चलते अब टैक्सपेयर्स कोई बहाना नहीं बना सकते हैं।”

Also Read: ITR Filing: ITR-1 और ITR-4 की ऑफलाइन यूटिलिटी लॉन्च, टैक्सपेयर्स कैसे कर सकते हैं इस्तेमाल

सुरक्षित रहने के लिए: ईमानदारी से टैक्स भरना जरूरी

एक्सपर्ट्स का कहना है कि सतर्कता ही सबसे अच्छा बचाव है।

  • प्रीफिल्ड ITR को फॉर्म 16, AIS, और TIS के साथ मिलान करें

  • सभी आय – सैलरी, कैपिटल गेन, FD ब्याज, विदेशी आय – की रिपोर्ट करें

  • किसी भी बेमेल को सुधारें और कटौती के लिए सबूत रखें

भुटा कहती हैं, “यहां तक कि छूट वाली आय, जैसे कृषि आय, को भी घोषित करना चाहिए।”

टैक्सबडी के संस्थापक सुजीत बांगर जोड़ते हैं, “AIS आपकी चेकलिस्ट है। अगर कोई लेनदेन वहां दिखता है, तो उसे समझाएं या रिपोर्ट करें।”

संक्षेप में, साफ-सुथरा टैक्स फाइलिंग अब वैकल्पिक नहीं, बल्कि जरूरी है। जैसा कि कौशिक कहते हैं, “टैक्स पारदर्शिता पहले से कहीं ज्यादा सख्त है। सटीक रहकर आगे रहना ही सबसे अच्छी रणनीति है।”

First Published - June 20, 2025 | 8:42 PM IST

संबंधित पोस्ट