facebookmetapixel
₹83 का ये सस्ता शेयर देगा 40% रिटर्न! Q2 में मुनाफा 58% उछला, ब्रोकरेज ने कहा – ‘BUY’₹800 वाला शेयर चढ़ेगा ₹860 तक! HDFC Securities के एनालिस्ट ने चुने ये 2 तगड़े स्टॉक्सOpening Bell: हरे निशान में खुला शेयर बाजार! सेंसेक्स 200 अंक चढ़ा, Nifty 26,000 के आसपास; M&M फाइनेंस में 6% की तेजीTRAI का बड़ा फैसला! अब हर कॉलर की पहचान करेगी CNAP सर्विसStocks To Watch Today: Tata Capital, Shree Cement, PNB हाउसिंग फाइनेंस समेत बाजार में आज इन कंपनियों पर रहेगा फोकसBihar Elections 2025: महागठबंधन का घोषणा पत्र, परिवार के एक सदस्य को नौकरी; शराबबंदी की होगी समीक्षासर्विस सेक्टर में सबसे ज्यादा अनौपचारिक नौकरियां, कम वेतन के जाल में फंसे श्रमिकदिल्ली में बारिश के लिए क्लाउड सीडिंग, 15 मिनट से 4 घंटे के भीतर बादल बरसने की उम्मीद8वें वेतन आयोग के गठन को मंजूरी, 18 महीने में देगा सिफारिश; 50 लाख कर्मचारियों को होगा लाभडीएपी और सल्फर पर बढ़ी सब्सिडी, किसानों को महंगे उर्वरकों से मिलेगी राहत

खुशखबरी! इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने ITR भरने की बढ़ाई डेडलाइन, अब इस तारीख तक कर सकते हैं फाइल

CBDT ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए ITR फाइल करने की आखिरी तारीख 31 जुलाई से बढ़ा दिया है। फॉर्म में बदलाव, सिस्टम अपडेट और TDS क्रेडिट में देरी को देखते हुए यह फैसला लिया है।

Last Updated- May 28, 2025 | 3:36 PM IST
Income Tax
प्रतीकात्मक तस्वीर | फोटो क्रेडिट: Freepik

ITR Deadline Extension: इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने वित्त वर्ष 2024-25 (आकलन वर्ष 2025-26) के लिए इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) जमा करने की आखिरी तारीख को आगे बढ़ा दिया है। अब आपको 31 जुलाई 2025 की जगह 15 सितंबर 2025 तक रिटर्न फाइल करने का मौका मिलेगा। यानी सैलरीड लोगों और उन टैक्सपेयर्स को, जिनके अकाउंट्स का ऑडिट जरूरी नहीं है, 46 दिन का एक्स्ट्रा टाइम मिल गया है। ये जानकारी इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट के जरिए दी।

डिपार्टमेंट ने कहा, “31 जुलाई 2025 तक जमा होने वाले ITR की डेडलाइन अब 15 सितंबर 2025 तक बढ़ा दी गई है। ITR फॉर्म में बड़े बदलाव, सिस्टम तैयार करने की जरूरत और TDS क्रेडिट को सही तरीके से दिखाने की वजह से ये फैसला लिया गया है। इससे रिटर्न फाइल करना आसान और सटीक होगा। डिपार्टमेंट जल्द ही इस बारे में ऑफिशियल नोटिफिकेशन भी जारी करेगा।”

Also Read: ITR Filing: अच्छी तरह चेक कर लें Form 16 और Form 26AS, वर्ना हो जाएगी मुश्किल

फॉर्म में बदलाव और सिस्टम अपडेट की वजह से देरी

इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने हाल ही में AY 25-26 के लिए सातों ITR फॉर्म जारी किए हैं। इनमें कई बड़े बदलाव किए गए हैं, जिन्हें लागू करने के लिए सिस्टम अपडेट और यूटिलिटीज की टेस्टिंग में टाइम लग रहा है। मिसाल के तौर पर, छोटे-मझोले टैक्सपेयर्स के लिए ITR-1 और ITR-4 को 29 अप्रैल को और ट्रस्ट व चैरिटेबल संस्थानों के लिए ITR-7 को 11 मई को नोटिफाई किया गया।

ITR-1 और ITR-4 में एक खास बदलाव ये है कि अब सैलरीड लोग और प्रिजम्प्टिव टैक्सेशन स्कीम वाले, जिनका लॉन्ग-टर्म कैपिटल गेन (एलटीसीजी) 1.25 लाख रुपये तक है, वे भी इन फॉर्म्स का इस्तेमाल कर सकते हैं। पहले उन्हें ITR-2 भरना पड़ता था। इनकम टैक्स नियमों के मुताबिक, लिस्टेड शेयरों और म्यूचुअल फंड से 1.25 लाख तक का एलटीसीजी टैक्स फ्री है, लेकिन इससे ज्यादा प्रॉफिट पर 12.5% टैक्स देना पड़ता है।

इसके अलावा, ITR-2, 3, 5, 6 और 7 में कैपिटल गेन टैक्स को और साफ करने के लिए बदलाव किए गए हैं। अब कैपिटल गेन को 23 जुलाई 2024 से पहले और बाद में हुए फायदे के हिसाब से अलग-अलग दिखाना होगा।

CBDT ने बताया कि TDS स्टेटमेंट, जो 31 मई 2025 तक जमा होंगे, उनके क्रेडिट जून की शुरुआत में दिखने लगेंगे। इस वजह से रिटर्न फाइल करने का टाइम कम पड़ सकता था, इसलिए डेडलाइन बढ़ाई गई।

First Published - May 27, 2025 | 7:42 PM IST

संबंधित पोस्ट