facebookmetapixel
IVF कंपनियां AI से घटाएंगी इलाज की लागत, भ्रूण और शुक्राणु चयन में सटीकता से सफलता दर होगी अधिकजुलाई में भारत का कपड़ा निर्यात 9% बढ़ा, अमेरिका के ब्रांड छूट पर ऑर्डर बरकरार रखने को हुए तैयारनवीन जिंदल बोले: सितंबर तक कमजोर रहेगी इस्पात की मांग, मगर अक्टूबर से दिखेगा तेज उछालट्रंप के टैरिफ झटकों ने भारत को दूसरी पीढ़ी के सुधारों की ओर धकेलाभारत के मास मार्केट संभावनाओं को खोलने के लिए जरूरी है रचनात्मक नीतिगत पहलEditorial: सरकार ने जीएसटी सुधार और रणनीतिक विनिवेश को दिया नया जोरEPAM Systems के नए CEO बोले: कंपनी लगा रही AI पर बड़ा दांव, ग्राहकों की जरूरतों पर रहेगा फोकसVinFast के CEO का बड़ा बयान: कंपनियों की रफ्तार से मेल नहीं खाती भारत की EV पॉलिसी मेकिंग प्रोसेसMHI का आदेश: GST कटौती के बारे में नई गाड़ियों पर पोस्टर लगाएं, उसपर PM मोदी की तस्वीर भी होनी चाहिएMahindra and Mahindra ने डीलरों को कंपनसेशन सेस के झटके से बचाया, GST 2.0 से बिक्री पर असर

Hurun India Rich List 2024: भारत की सबसे अमीर सेल्फ-मेड महिलाओं की लिस्ट में राधा वेम्बू टॉप पर, जानें अन्य नाम

लेंसकार्ट की को-फाउंडर नेहा बंसल को इस लिस्ट में सबसे युवा सेल्फ-मेड महिला उद्यमी के रूप में चुना गया है।

Last Updated- August 30, 2024 | 4:22 PM IST
Radha Vembu

गुरुवार को जारी 2024 हुरुन इंडिया रिच लिस्ट में भारत की सबसे अमीर 10 सेल्फ-मेड महिलाओं के नाम सामने आए। ज़ोहो की राधा वेम्बू 47,500 करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ सबसे आगे हैं। उनके बाद नायका की फाल्गुनी नायर और एरिस्टा नेटवर्क्स की जयश्री उल्लाल हैं, इन दोनों की संपत्ति 32,000 करोड़ रुपये से ज्यादा है।

लेंसकार्ट की को-फाउंडर नेहा बंसल को इस लिस्ट में सबसे युवा सेल्फ-मेड महिला उद्यमी के रूप में चुना गया है।

जूही चावला भी इस लिस्ट में शामिल हैं, जिनकी संपत्ति 4600 करोड़ रुपये है। जूही चावला ने न सिर्फ सेल्फ-मेड महिलाओं की लिस्ट में जगह बनाई, बल्कि शाहरुख खान के बाद फिल्मी दुनिया के सबसे अमीर लोगों की लिस्ट में भी अपना नाम दर्ज किया।

सबसे आगे हैं राधा वेम्बू, जो ज़ोहो की को-फाउंडर और सीईओ हैं। ज़ोहो एक ग्लोबल टेक्नोलॉजी कंपनी है। 47,500 करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ, वेम्बू ने खुद को भारत की सबसे सफल उद्यमियों में से एक के रूप में स्थापित कर लिया है।

zoho123

नायका की संस्थापक और सीईओ फाल्गुनी नायर ने भारत में ब्यूटी रिटेल इंडस्ट्री को बदल कर रख दिया है। 32,200 करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ, नायर ने नायका को एक प्रमुख ऑनलाइन ब्यूटी प्लेटफॉर्म के रूप में स्थापित किया है। एरिस्टा नेटवर्क्स की सीईओ जयश्री उल्लाल इस लिस्ट में एक और प्रमुख महिला उद्यमी हैं। 32,100 करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ, उल्लाल ने एरिस्टा नेटवर्क्स को क्लाउड नेटवर्किंग सॉल्यूशंस का एक लीडिंग प्रोवाइडर बना दिया है।

अन्य प्रमुख महिला उद्यमी:

किरण मजूमदार-शॉ: बायोकॉन की संस्थापक और कार्यकारी चेयरपर्सन, मजूमदार-शॉ ने बायोटेक्नोलॉजी और फार्मास्युटिकल इंडस्ट्रीज में बड़ा योगदान दिया है।

नेहा नारखेडे और परिवार: कॉन्फ्लुएंट की को-फाउंडर, जो एक प्रमुख डेटा स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म है, नारखेडे और उनके परिवार ने टेक्नोलॉजी सेक्टर में बड़ी सफलता हासिल की है।

जूही चावला: प्रसिद्ध बॉलीवुड अभिनेत्री ने मनोरंजन उद्योग में निवेश कर उद्यमिता में भी कदम रखा है।

इंद्रा के. नूयी: हालांकि अब वह भारत में नहीं रहतीं, पूर्व पेप्सिको सीईओ इंद्रा नूयी अब भी बिजनेस जगत की सबसे प्रभावशाली भारतीय महिलाओं में से एक हैं।

First Published - August 30, 2024 | 4:13 PM IST

संबंधित पोस्ट