facebookmetapixel
शिक्षा मंत्री का आश्वासन: UGC के नए नियमों से किसी का उत्पीड़न नहीं होगा, हर छात्र को मिलेगा समान न्यायसंसद का बजट सत्र कल से: कामकाज का समय तो बढ़ा, पर विधायी चर्चा और बिलों की संख्या में आई कमीPM मोदी बोले: भारत के उर्जा क्षेत्र में 500 अरब डॉलर के निवेश का अवसर, देश बनेगा दुनिया का रिफाइनिंग हबIT पेशेवरों के लिए खुला यूरोप का द्वार: अमेरिका की सख्ती के बीच भारत-EU डील से वीजा की राह आसानइस साल लोग नए पर्यटन स्थलों का करेंगे रुख, लंबे वीकेंड का पूरा फायदा उठाने की योजनाइलेक्ट्रॉनिक्स निर्यात में भारत की लंबी छलांग, यूरोप को होने वाले एक्सपोर्ट में 37% की भारी बढ़ोतरीसंसद का बजट सत्र बुधवार से शुरू, राष्ट्रपति के अभिभाषण और आम बजट पर होगी मुख्य चर्चाIndia-EU 6G Collaboration: तकनीक और विनिर्माण के मेल से संचार क्रांति को मिलेगी नई रफ्तारवस्त्र उद्योग के लिए ‘गेम चेंजर’ हो सकता है EU समझौता, 2030 तक $100 अरब निर्यात का लक्ष्य होगा पूराIndia-EU FTA: भारत-ईयू में बड़ा करार, बढ़ेगा साझा व्यापार; 2 अरब लोगों के बाजार तक पहुंच

Hurun India Rich List 2024: भारत की सबसे अमीर सेल्फ-मेड महिलाओं की लिस्ट में राधा वेम्बू टॉप पर, जानें अन्य नाम

लेंसकार्ट की को-फाउंडर नेहा बंसल को इस लिस्ट में सबसे युवा सेल्फ-मेड महिला उद्यमी के रूप में चुना गया है।

Last Updated- August 30, 2024 | 4:22 PM IST
Radha Vembu

गुरुवार को जारी 2024 हुरुन इंडिया रिच लिस्ट में भारत की सबसे अमीर 10 सेल्फ-मेड महिलाओं के नाम सामने आए। ज़ोहो की राधा वेम्बू 47,500 करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ सबसे आगे हैं। उनके बाद नायका की फाल्गुनी नायर और एरिस्टा नेटवर्क्स की जयश्री उल्लाल हैं, इन दोनों की संपत्ति 32,000 करोड़ रुपये से ज्यादा है।

लेंसकार्ट की को-फाउंडर नेहा बंसल को इस लिस्ट में सबसे युवा सेल्फ-मेड महिला उद्यमी के रूप में चुना गया है।

जूही चावला भी इस लिस्ट में शामिल हैं, जिनकी संपत्ति 4600 करोड़ रुपये है। जूही चावला ने न सिर्फ सेल्फ-मेड महिलाओं की लिस्ट में जगह बनाई, बल्कि शाहरुख खान के बाद फिल्मी दुनिया के सबसे अमीर लोगों की लिस्ट में भी अपना नाम दर्ज किया।

सबसे आगे हैं राधा वेम्बू, जो ज़ोहो की को-फाउंडर और सीईओ हैं। ज़ोहो एक ग्लोबल टेक्नोलॉजी कंपनी है। 47,500 करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ, वेम्बू ने खुद को भारत की सबसे सफल उद्यमियों में से एक के रूप में स्थापित कर लिया है।

zoho123

नायका की संस्थापक और सीईओ फाल्गुनी नायर ने भारत में ब्यूटी रिटेल इंडस्ट्री को बदल कर रख दिया है। 32,200 करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ, नायर ने नायका को एक प्रमुख ऑनलाइन ब्यूटी प्लेटफॉर्म के रूप में स्थापित किया है। एरिस्टा नेटवर्क्स की सीईओ जयश्री उल्लाल इस लिस्ट में एक और प्रमुख महिला उद्यमी हैं। 32,100 करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ, उल्लाल ने एरिस्टा नेटवर्क्स को क्लाउड नेटवर्किंग सॉल्यूशंस का एक लीडिंग प्रोवाइडर बना दिया है।

अन्य प्रमुख महिला उद्यमी:

किरण मजूमदार-शॉ: बायोकॉन की संस्थापक और कार्यकारी चेयरपर्सन, मजूमदार-शॉ ने बायोटेक्नोलॉजी और फार्मास्युटिकल इंडस्ट्रीज में बड़ा योगदान दिया है।

नेहा नारखेडे और परिवार: कॉन्फ्लुएंट की को-फाउंडर, जो एक प्रमुख डेटा स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म है, नारखेडे और उनके परिवार ने टेक्नोलॉजी सेक्टर में बड़ी सफलता हासिल की है।

जूही चावला: प्रसिद्ध बॉलीवुड अभिनेत्री ने मनोरंजन उद्योग में निवेश कर उद्यमिता में भी कदम रखा है।

इंद्रा के. नूयी: हालांकि अब वह भारत में नहीं रहतीं, पूर्व पेप्सिको सीईओ इंद्रा नूयी अब भी बिजनेस जगत की सबसे प्रभावशाली भारतीय महिलाओं में से एक हैं।

First Published - August 30, 2024 | 4:13 PM IST

संबंधित पोस्ट