FASTag Annual Pass: अगर आप अक्सर नेशनल हाईवे पर सफर करते हैं और टोल प्लाजा पर बार-बार रुकने या FASTag रिचार्ज करने की परेशानी से जूझते हैं, तो आपके लिए अच्छी खबर है। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) 15 अगस्त 2025 से FASTag का सालाना पास शुरू करने जा रहा है। इस नई योजना के तहत आप सिर्फ 3,000 रुपये में पूरे साल या 200 टोल क्रॉसिंग तक बिना किसी एक्सट्रा चार्ज के यात्रा कर सकेंगे। इसका मतलब है कि हर टोल क्रॉसिंग की लागत केवल 15 रुपये होगी। यह सुविधा खास तौर पर निजी वाहनों जैसे कार, जीप और वैन के लिए है। आइए जानते हैं कि यह पास क्या है, इसे कैसे ले सकते हैं और इसके क्या फायदे हैं।
FASTag का सालाना पास एक प्रीपेड टोल प्लान है, जिसे सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय (MoRTH) और NHAI ने मिलकर तैयार किया है। इस पास को खरीदने के लिए आपको एक बार में 3,000 रुपये पेमेंट करना होगा। इसके बाद आप एक साल तक या 200 टोल क्रॉसिंग तक, जो भी पहले पूरा हो, नेशनल हाईवे और एक्सप्रेसवे पर टोल-फ्री यात्रा कर सकेंगे। यह पास केवल प्राइवेट और नॉन-कमर्शियल व्हीकल्स के लिए मान्य होगा। इसमें टैक्सी, बस या ट्रक जैसे कमर्शियल व्हीकल्स को शामिल नहीं किया गया है। इस पास का उद्देश्य टोल प्लाजा पर लगने वाली भीड़ को कम करना और यात्रियों के लिए सफर को आसान बनाना है।
Also Read: पुराने बैंक की FASTag सर्विस से परेशान? ऐसे लें नया FASTag
FASTag का सालाना पास लेना बेहद आसान है। इसके लिए आपको नया FASTag खरीदने की जरूरत नहीं है। आप अपने मौजूदा FASTag को ही अपग्रेड कर सकते हैं। इस पास को एक्टिवेट करने के लिए आपको NHAI की आधिकारिक वेबसाइट या ‘राजमार्गयात्रा’ ऐप पर जाना होगा। वहां अपने वाहन का रजिस्ट्रेशन नंबर और FASTag की जानकारी दर्ज करनी होगी। इसके बाद 3,000 रुपये पेमेंट करना होगा, जो आप UPI, नेट बैंकिंग, डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड के जरिए कर सकते हैं। पेमेंट के दो घंटे के भीतर आपका पास एक्टिव हो जाएगा, और आपको SMS के जरिए इसकी सूचना मिल जाएगी। ध्यान रहे, यह पास केवल उसी वाहन के लिए मान्य होगा, जिसके लिए यह रजिस्टर्ड है। इसे किसी दूसरी गाड़ी में इस्तेमाल करने पर यह डिएक्टिवेट हो सकता है।
FASTag का सालाना पास उन लोगों के लिए बेहद फायदेमंद है, जो रोजाना या बार-बार नेशनल हाईवे पर सफर करते हैं। इस पास से न केवल समय की बचत होगी, बल्कि पैसे भी बचेंगे। सामान्य तौर पर एक टोल क्रॉसिंग के लिए 100 से 200 रुपये तक लग जाता है, लेकिन इस पास के साथ प्रति टोल की लागत सिर्फ 15 रुपये होगी। यानी 200 टोल क्रॉसिंग के लिए आपको 10,000 रुपये की जगह केवल 3,000 रुपये खर्च करने होंगे, जिससे करीब 7,000 रुपये की बचत होगी।
हालांकि, यह पास केवल NHAI के नेशनल हाईवे और एक्सप्रेसवे पर ही काम करेगा। राज्य सरकार के टोल प्लाजा या स्थानीय सड़कों पर यह मान्य नहीं होगा। साथ ही, यह पास नॉन-रिफंडेबल और नॉन-ट्रांसफरेबल है, यानी इसे रद्द करने पर पैसे वापस नहीं मिलेंगे और इसे दूसरी गाड़ी में इस्तेमाल नहीं किया जा सकता।