facebookmetapixel
2 Maharatna PSU Stocks समेत इन 3 स्टॉक्स को खरीदने की सलाह, ब्रोकरेज ने दिए ₹4,880 तक के टारगेटStock Market Today: गिफ्ट निफ्टी से सपाट संकेत, वैश्विक बाजारों में मिलाजुला रुख; आज कैसी रहेगी बाजार की चाल?खरीदारी पर श्राद्ध – जीएसटी की छाया, मॉल में सूने पड़े ज्यादातर इलेक्ट्रॉनिक्स स्टोरएयरपोर्ट पर थर्ड-पार्टी समेत सभी सेवाओं के लिए ऑपरेटर होंगे जिम्मेदार, AERA बनाएगा नया नियमकाठमांडू एयरपोर्ट से उड़ानें दोबारा शुरू, नेपाल से लोगों को लाने के प्रयास तेजभारत-अमेरिका ट्रेड डील फिर पटरी पर, मोदी-ट्रंप ने बातचीत जल्द पूरी होने की जताई उम्मीदApple ने उतारा iPhone 17, एयर नाम से लाई सबसे पतला फोन; इतनी है कीमतGST Reforms: इनपुट टैक्स क्रेडिट में रियायत चाहती हैं बीमा कंपनियांमोलीकॉप को 1.5 अरब डॉलर में खरीदेंगी टेगा इंडस्ट्रीज, ग्लोबल मार्केट में बढ़ेगा कदGST 2.0 से पहले स्टॉक खत्म करने में जुटे डीलर, छूट की बारिश

EPFO Pension 2025: जनवरी से किसी भी बैंक से मिलेगी कर्मचारी भविष्य निधि की पेंशन

केंद्रीयकृत पेंशन भुगतान योजना से पेंशनर्स को मिलेगी सहूलियत, अब ट्रांसफर की जरूरत नहीं, पेंशन वितरण प्रक्रिया होगी आसान

Last Updated- September 04, 2024 | 10:22 PM IST
EPFO dials BSNL, MTNL to acquire offices, land and buildings for expansion

कर्मचारी भविष्य निधि योजना के 78 लाख सबस्क्राइबर 1 जनवरी, 2025 से देशभर की किसी भी बैंक की किसी भी शाखा से पेंशन ले सकते हैं। दरअसल केंद्रीय श्रम मंत्री मनसुख मांडविया ने बुधवार को केंद्रीयकृत पेंशन भुगतान योजना (सीपीपीएस) को मंजूरी दे दी है।

मांडविया ने बताया, ‘यह योजना इस सेवानिवृत्ति कोष निकाय के आधुनिकीकरण में मील का पत्थर साबित होगी। इस योजना से पेंशनर देश के किसी भी बैंक और उसकी किसी भी शाखा से पेंशन प्राप्त कर सकते हैं। इस पहल से लंबे समय से लंबित चुनौतियों को दूर किया गया है और पेंशनर्स को बिना किसी दिक्कत और प्रभावी तरीके से पेंशन वितरित की जा सकती है।’

आधुनिक आईटी और बैंकिंग तकनीकों को अपनाने से अब पेंशनर कहीं अधिक बेहतर और अनुकूल अनुभव हासिल कर सकेंगे। सीपीपीएस लागू किए जाने के बाद भारत में कहीं भी पेंशन प्राप्त की जा सकती है। पेंशन लेने वालों को एक स्थान से दूसरी जगह स्थानांतिरत होने की अवस्था में अन्य बैंक या उसकी अन्य शाखा में अपना पेंशन पेमेंट आर्डर (पीपीओ) स्थानांतरित करने की आवश्यकता नहीं होगी।

इस योजना से अपने गृह निवास जाकर बस जाने वाले पेंशनर को खासा फायदा मिलेगा। यह सुविधा ईपीएफओ के आधुनिकीकरण के हिस्से के रूप में शुरू की गई है। अगले चरण में सीपीपीएस के जरिये आधार आधारित भुगतान प्रणाली (एबीपीएस) को लागू किया जा सकेगा। सीपीपीएस में मौजूदा पेंशन वितरण प्रणाली बदली गई है।

मौजूदा पेंशन प्रणाली में ईपीएफओ का हर जोन/क्षेत्रीय कार्यालय केवल तीन-चार बैंकों से समझौता करता है। नई योजना के अंतर्गत पेंशन शुरू होने पर संबंधित व्यक्ति को बैंक की शाखा में जाकर किसी पहचान को देने की जरूरत नहीं होगी और पेंशन तत्काल प्रभाव से शुरू हो जाएगी। इसके अलावा ईपीएफओ को उम्मीद है कि नई प्रणाली को अपनाने से पेंशन वितरण की लागत भी घट जाएगी।

First Published - September 4, 2024 | 10:22 PM IST

संबंधित पोस्ट