EPF Balance Check: एंप्लॉयी प्रोविडेंट फंड (EPF) पर सरकार की तरफ से अच्छा खासा इंटरेट दिया जाता है। मौजूदा समय में पीएफ अकाउंट पर 8.25 फीसदी की दर से ब्याज दिया जा रहा है। अगर आप भी ईपीएफ मेंबर हैं तो हर महीने आपके पीएफ अकाउंट में पैसा जमा हो रहा होगा। यह पैसा हर महीने आपकी सैलरी और कंपनी की ओर से जमा किया जाता है।
बता दें कि ईपीएफ के माध्यम से मेंबर्स अच्छा खासा पैसा जोड़ सकते हैं। अगर आपका भी ईपीएफ अकाउंट है और आप कई सालों से इसमें पैसा जोड़ रहे हैं तो आपके अकाउंट में कितना पैसा जमा हो गया है इसको चेक करने का आसान तरीका हम आपको बताने जा रहे हैं।
EPF अकाउंट बैलेंस चेक करने के लिए ईपीएफ मेंबर को UAN पोर्टल पर अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 9966044425 नंबर पर मिस्ड कॉल देनी होगी। बता दें कि ऐसा करने के लिए आपका बैंक अकाउंट नंबर, आधार और पैन कार्ड आपके UAN से लिंक होना जरूरी है।
यह भी पढ़ें: देश में औपचारिक नौकरियों में तेजी से आ गई है गिरावट, EPFO के Payroll data की एनालिसिस से हुआ खुलासा
अगर आप SMS के माध्यम से अपना ईपीएफ बैलेंस चेक करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से एक SMS ‘EPFO UAN’ टाइप कर 7738299899 पर सेंड करना होगा। इस मैसेज के सेंड होने के कुछ देर बाद आपका अपडेटेड बैलेंस आपको अपने फोन नंबर पर रिसीव हो जाएगा। अगर आप अपनी मनचाही भाषा में ईपीएफ बैलेंस देखना चाहते हैं तो आपको मैसेज भेजते समय भाषा का कोड भी सेंड करना होगा। जैसे इंग्लिश में मैसेज के लिए आपको मैसेज में लिखना होगा- ‘EPFOHO UAN ENG’।
EPFO पर अपना पीएफ बैलेंस चक करने के लिए आप इन भाषाओं – इंग्लिश, हिंदी, पंजाबी, गुजराती, मराठी, कन्नड़, तेलुगु, तमिल, मलयालम और बंगाली आदि का लाभ उठा सकते हैं।