facebookmetapixel
FMCG बिक्री होगी सुस्त! वितरकों की तरफ से खरीदारी पर पड़ा असरAmazon Fresh ने 270 से अधिक शहरों में कारोबार बढ़ाया, मझोले और छोटे शहरों में पहुंची कंपनीवोडाफोन आइडिया ने की एजीआर बकाये पर जुर्माना-ब्याज माफी की मांगक्विक कॉमर्स ऑर्डर में 85% की सालाना बढ़ोतरी, फास्ट डिलीवरी ने त्योहारों में बिक्री बढ़ाईइंडिया-यूके विजन 2035 के तहत ब्रिटेन में पढ़ाई के लिए भारतीय छात्रों की राह होगी और आसानलंबे वीकेंड के चलते दक्षिण-पूर्व एशियाई देशों की यात्रा में 25% तक बढ़ी मांग, घरेलू पर्यटन में भी जबरदस्त तेजीसेबी का नया वैलिड यूपीआई हैंडल शुरू, ऑपरेशन में आ रही बाधातमिलनाडु में भगदड़ से मौत का मामला: FIR में कहा गया — विजय वाहन के अंदर रहे जिससे भीड़ बढ़ीभारत-भूटान रेल संपर्क शुरू होगा, ₹4,033 करोड़ की परियोजना से गेलेफू और समत्से भारत से जुड़ेंगेहम चाहते हैं कि टाटा कैपिटल से अधिक रिटेल निवेशक जुड़ें: राजीव सभरवाल

DA Hike: केंद्र सरकार ने कर्मचारियों को दिया दिवाली तोहफा, बेसिक सैलरी या पेंशन का 53 फीसदी हुआ महंगाई भत्ता

सरकार ने एक बयान में कहा, ‘यह बढ़ोतरी मंजूर किए गए फॉर्मूले के तहत की गई है, जो सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों के मुताबिक है।’

Last Updated- October 16, 2024 | 9:56 PM IST
Salary

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने दीपावली से पहले केंद्र सरकार के कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (डीए) में 3 फीसदी की बढ़ोतरी कर दी है। इसी तरह पेंशनभोगियों की महंगाई राहत (डीआर) में भी 3 फीसदी की बढ़त की गई है। इस बढ़ोतरी से केंद्र सरकार के करीब 49 लाख कर्मचारियों और 65 लाख पेंशनभोगियों को फायदा होगा।

महंगाई भत्ते और महंगाई राहत का भुगतान केंद्र सरकार के कर्मचारियों व पेंशनभोगियों को किया जाता है, जिससे महंगाई के मुताबिक उनके मूल वेतन या पेंशन को समायोजित कर कीमतों में वृद्धि से उन्हें बचाया जा सके।

सीपीआई आधारित महंगाई सितंबर में 5 फीसदी के पार हो चुकी है। इस बढ़त के साथ, 1 जुलाई 2024 की प्रभावी तिथि से ही केंद्र सरकार के कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए डीए और डीआर उनके मूल वेतन और मूल पेंशन का 53 फीसदी हो चुका है।

इसमें साल में दो बार 1 जनवरी और 1 जुलाई को बदलाव किया जाता है। यह श्रम ब्यूरो द्वारा प्रकाशित औद्योगिक कामगारों के अखिल भारतीय उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (एआईसीपीआई-आईडब्ल्यू) के मुताबिक किया जाता है।

सरकार ने एक बयान में कहा, ‘यह बढ़ोतरी मंजूर किए गए फॉर्मूले के तहत की गई है, जो सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों के मुताबिक है।’ डीए और डीआर दोनों का मिलाकर खजाने पर कुल 9,448.35 करोड़ रुपये का सालाना बोझ पड़ेगा।

First Published - October 16, 2024 | 9:56 PM IST

संबंधित पोस्ट