facebookmetapixel
डिफेंस पेंशनर्स के लिए SPARSH पोर्टल: अब घर बैठे देखें अपना PPO और पेंशन डिटेल्स सिर्फ एक क्लिक मेंFlexi Cap Funds फिर बना इक्विटी का किंग, अक्टूबर में निवेश बढ़कर ₹8,929 करोड़, AUM रिकॉर्ड ₹5.34 लाख करोड़Tata Motors Q2 Results: Q2 में ₹867 करोड़ का नुकसान, पर आय बढ़कर ₹18,491 करोड़ पर पहुंचाफैमिली पेंशन नियमों में बड़ा बदलाव: कर्मचारियों के माता-पिता को 75% पेंशन लेने के लिए अब यह करना जरूरीछोटे लोन पर ‘उचित ब्याज दर’ रखें MFIs, 30-35 करोड़ युवा अब भी बैंकिंग सिस्टम से बाहर: सचिव नागराजूQ3 में तेजी से सुधरा वेयरहाउसिंग और लॉजिस्टिक सेक्टर, मांग 64% बढ़ी; मुंबई और कोलकाता का प्रदर्शन शानदारIncome Tax: रिवाइज्ड IT रिटर्न क्या है, जिसे आप कैलेंडर ईयर के अंत तक फाइल कर सकते हैंIndia International Trade Fair 2025: साझीदार राज्य बना यूपी, 343 ओडीओपी स्टॉल्स और 2750 प्रदर्शकों के साथ बड़ा प्रदर्शनबुलेट बनाने वाली कंपनी का मुनाफा 25% बढ़कर ₹1,369 करोड़, रेवेन्यू में 45% की उछालPhonePe ने OpenAI के साथ मिलाया हाथ, अब ऐप में मिलेगी ChatGPT जैसी खास सुविधाएं

Bima Sakhi Yojana: पीएम मोदी ने लॉन्च की ‘बीमा सखी योजना’, 3 साल में 2.16 लाख रुपये तक कमाने का मौका, जानें प्रोसेस

यह योजना तीन सालों तक महिलाओं को मासिक स्टाइपेंड और कमीशन-आधारित इन्सेंटिव देगी जिससे उन्हें आर्थिक आत्मनिर्भरता हासिल करने में मदद मिलेगी।

Last Updated- December 09, 2024 | 5:15 PM IST
PM Narendra Modi- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 9 दिसंबर 2024 को हरियाणा के पानीपत में ‘बीमा सखी योजना’ लॉन्च की। यह योजना खासतौर पर ग्रामीण महिलाओं को ध्यान में रखकर बनाई गई है ताकि उन्हें आर्थिक रूप से सशक्त किया जा सके। इस योजना के तहत महिलाओं को भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) के साथ बीमा एजेंट के रूप में काम करने का मौका मिलेगा। यह योजना तीन सालों तक महिलाओं को मासिक स्टाइपेंड और कमीशन-आधारित इन्सेंटिव देगी जिससे उन्हें आर्थिक आत्मनिर्भरता हासिल करने में मदद मिलेगी।

कौन होगा ‘बीमा सखी योजना’ के लिए पात्र?

बीमा सखी योजना के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया काफी सरल है। महिलाओं की उम्र 18 से 70 साल के बीच होनी चाहिए और उन्होंने कम से कम 10वीं कक्षा पास की हो। हालांकि, LIC एजेंटों या कर्मचारियों के रिश्तेदार, जैसे पति-पत्नी, बच्चे, माता-पिता, भाई-बहन या ससुराल वाले इस योजना के लिए आवेदन नहीं कर सकते। इसके अलावा, LIC के पूर्व कर्मचारी या पूर्व एजेंट जो दोबारा नियुक्ति चाहते हैं, वे भी इस योजना के लिए पात्र नहीं होंगे।

योजना के तहत महिलाओं को तीन साल तक मासिक स्टाइपेंड दिया जाएगा। पहले साल ₹7,000 प्रति माह का स्टाइपेंड मिलेगा। दूसरे साल ₹6,000 प्रति माह का स्टाइपेंड मिलेगा, लेकिन इसके लिए शर्त है कि पहले साल पूरी की गई पॉलिसियों में से कम से कम 65% पॉलिसियां दूसरे साल के हर महीने के अंत तक एक्टिव बनी रहें।

तीसरे साल ₹5,000 प्रति माह का स्टाइपेंड दिया जाएगा, लेकिन इसके लिए जरूरी है कि दूसरे साल पूरी की गई पॉलिसियों में से कम से कम 65% पॉलिसियां तीसरे साल के हर महीने के अंत तक एक्टिव रहें। यानी हर साल का स्टाइपेंड पाने के लिए महिलाओं को अपनी पॉलिसियों को एक्टिव बनाए रखना अनिवार्य होगा।

अगर आपने शर्तों के हिसाब से काम किया तो आप पहले काम 84 हजार रुपये, दूसरे साल 72 हजार रुपये और तीसरे साल 60 हजार रुपये कमा सकती हैं। इस तरह से तीन साल में आपके पास कुल 2.16 लाख रुपये कमाने का मौका है।

कौन से दस्तावेज लगेंगे?

आवेदन प्रक्रिया के दौरान महिलाओं को कुछ जरूरी दस्तावेज जमा करने होंगे। इनमें हाल ही की पासपोर्ट साइज फोटो, आयु प्रमाण, पता प्रमाण और 10वीं की मार्कशीट शामिल हैं। इच्छुक महिलाएं LIC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकती हैं। इसके लिए वेबसाइट पर ‘Click Here For Bima Sakhi’ लिंक दिया गया है, जिस पर क्लिक कर फॉर्म भरा जा सकता है।

बीमा सखी योजना ग्रामीण महिलाओं के लिए एक बड़ा बदलाव लाने का वादा करती है। यह योजना उन्हें न केवल आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाएगी, बल्कि उन्हें एक स्थिर और सम्मानजनक करियर का रास्ता भी दिखाएगी। सरकार ने यह कदम महिलाओं के सशक्तिकरण और उनके जीवन स्तर को बेहतर बनाने के उद्देश्य से उठाया है। प्रधानमंत्री मोदी का यह प्रयास ग्रामीण महिलाओं के जीवन में एक नई दिशा देने की कोशिश है, जिससे वे आर्थिक और सामाजिक दोनों स्तरों पर मजबूत बन सकें।

First Published - December 9, 2024 | 4:30 PM IST

संबंधित पोस्ट