facebookmetapixel
सीसीआई के जांच आदेश के खिलाफ एशियन पेंट्स ने सर्वोच्च न्यायालय में दाखिल की याचिकाSEBI ने स्टॉक ब्रोकर जुर्माने की रूपरेखा मानकीकृत की, मामूली उल्लंघनों में अब सिर्फ फाइनैंशियल डिसइंसेंटिवYouTube भारत में ग्रोथ को देगा और रफ्तार, शॉपिंग फीचर और क्रिएटर साझेदारी से बढ़ेगा कारोबारभारत-ऑस्ट्रेलिया रक्षा उद्योग व्यापार सम्मेलन में समुद्री खतरों से लड़ने और क्वांटम तकनीक पर चर्चावैश्विक फिक्स्ड वायरलेस एक्सेस वृद्धि को रफ्तार देगा भारत : एरिक्सनभारत-अफगान रिश्तों में नई गर्माहट: तालिबान ने भारतीय खनन कंपनियों को दिया निवेश का न्योताकोटक ने सिल्वर ETF फंड ऑफ फंड्स में निवेश अस्थायी रूप से रोका, निवेशकों को दी नई सलाह!सितंबर में इक्विटी म्युचुअल फंड में निवेश घटा, लेकिन SIP और ETF ने निवेशकों का भरोसा रखा कायमSEBI बोर्ड में दो पूर्णकालिक सदस्यों के पद खाली, नीतिगत गति और जांच प्रक्रिया पर असरकेवल लचीलापन ही नहीं, अर्थव्यवस्था के स्थिर बढ़ोतरी के लिए कड़े सुधारों की जरूरत

2025 की सबसे तगड़ी FD स्कीमें! मिल रहा है 8.50% तक ब्याज – देखें कौन सा बैंक दे रहा सबसे ज्यादा रिटर्न

सरकारी, प्राइवेट, स्मॉल फाइनेंस बैंक और पोस्ट ऑफिस – जानिए 2025 में कहां मिल रहा है सबसे ज्यादा फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) रिटर्न, 1 से 5 साल की पूरी ब्याज दरों की लिस्ट देखें।

Last Updated- July 29, 2025 | 12:24 PM IST
FD

ब्याज दरों में बढ़ोतरी के इस दौर में अगर आप बिना जोखिम के सुरक्षित निवेश का विकल्प ढूंढ रहे हैं, तो फिक्स्ड डिपॉजिट यानी एफडी आपके लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है। एफडी पर मिलने वाला रिटर्न इन दिनों फिर से आकर्षक स्तर पर पहुंच गया है, खासकर स्मॉल फाइनेंस बैंकों ने इस मुकाबले में बड़ी छलांग लगाई है। पैसाबाजार डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक, 2025 में कुछ बैंकों ने 8.50% तक की ब्याज दर की पेशकश की है। आइए विस्तार से समझते हैं कि कौन-कौन से बैंक सबसे ज्यादा ब्याज दे रहे हैं और वरिष्ठ नागरिकों को क्या अतिरिक्त फायदा मिल रहा है।

स्बैंमॉल फाइनेंस बैंकों में सबसे आगे Slice और Suryoday

बैंक का नाम 1 साल 3 साल 5 साल वरिष्ठ नागरिकों के लिए (%)
Slice SFB 8.50% 8.25% 8.00% +0.50%
Jana SFB 8.20% 8.10% 7.85% +0.50%
Suryoday SFB 8.40% 8.00% 7.75% +0.50%
Ujjivan SFB 8.25% 7.90% 7.50% +0.50%
AU Small Finance 7.75% 7.70% 7.50% +0.50%

स्लाइस स्मॉल फाइनेंस बैंक ने फिलहाल सबसे ज्यादा 8.50% सालाना ब्याज दर दी है, जो एक साल से अधिक अवधि के एफडी पर लागू होती है। वहीं, सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक 8.40% तक ब्याज दे रहा है। जान स्मॉल फाइनेंस बैंक और श‍िवालिक बैंक जैसे छोटे बैंक भी 7.80% से 8.20% के बीच की दरें ऑफर कर रहे हैं। ये दरें सामान्य ग्राहकों के लिए हैं, जबकि वरिष्ठ नागरिकों को इन पर 0.50% तक का अतिरिक्त फायदा भी मिल रहा है।

बड़े प्राइवेट बैंकों में कहां मिल रहा ज्यादा रिटर्न?

बैंक का नाम 1 साल 3 साल 5 साल वरिष्ठ नागरिकों के लिए (%)
RBL Bank 7.35% 7.30% 7.00% +0.50%
IDFC First Bank 7.00% 7.00% 6.75% +0.50%
Yes Bank 7.25% 7.10% 6.90% +0.50%
HDFC Bank 6.60% 7.00% 7.00% +0.50%
ICICI Bank 6.70% 7.00% 7.00% +0.50%

अगर आप सिर्फ बड़े और भरोसेमंद निजी बैंकों में ही निवेश करना चाहते हैं, तो आरबीएल बैंक, डीसीबी बैंक और बंधन बैंक अच्छे विकल्प हो सकते हैं। ये बैंक करीब 7.30% से 7.40% तक की दरों पर एफडी दे रहे हैं। यस बैंक, इंडसइंड बैंक और आईडीएफसी फर्स्ट बैंक जैसे नाम भी 7% या उससे अधिक ब्याज दरों के साथ मौजूद हैं।

सरकारी बैंकों में दरें थोड़ी कम, मगर भरोसेमंद

बैंक का नाम 1 साल 3 साल 5 साल वरिष्ठ नागरिकों के लिए (%)
SBI 6.80% 6.50% 6.50% +0.50%
PNB 6.80% 6.50% 6.50% +0.50%
Bank of Baroda 6.75% 6.50% 6.50% +0.50%
Union Bank 6.70% 6.40% 6.50% +0.50%
Canara Bank 6.75% 6.50% 6.50% +0.50%

सरकारी बैंकों की बात करें, तो सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया 7% की ब्याज दर के साथ सबसे आगे है। इसके बाद इंडियन ओवरसीज बैंक और पंजाब एंड सिंध बैंक 6.75% और 6.80% तक की दरें दे रहे हैं। हालांकि ज्यादातर सरकारी बैंक 6.25% से 6.70% के बीच ही ब्याज दे रहे हैं, लेकिन जोखिम न के बराबर होने की वजह से इन्हें भी नजरअंदाज नहीं किया जा सकता।

पोस्ट ऑफिस एफडी भी दे रही 7.50% तक ब्याज

अगर आप बिल्कुल सुरक्षित विकल्प की तलाश में हैं, तो पोस्ट ऑफिस की फिक्स्ड डिपॉजिट योजनाएं भी शानदार हैं। 5 साल की एफडी पर फिलहाल 7.50% सालाना ब्याज मिल रहा है। 3 साल की एफडी पर 7.10%, 2 साल पर 7% और 1 साल की एफडी पर 6.90% की ब्याज दर मिल रही है। ये दरें 30 सितंबर 2025 तक लागू रहेंगी।

अवधि (Tenure) ब्याज दर (% प्रतिवर्ष)
1 साल 6.90%
2 साल 7.00%
3 साल 7.10%
5 साल 7.50%

वरिष्ठ नागरिकों को मिल रहा अतिरिक्त लाभ

अधिकतर बैंक वरिष्ठ नागरिकों को सामान्य दरों पर 0.25% से लेकर 0.75% तक अतिरिक्त ब्याज दे रहे हैं। यानी अगर कोई बैंक सामान्य ग्राहकों को 7.5% दे रहा है, तो वरिष्ठ नागरिकों को 8% तक ब्याज मिल सकता है। यह उनके लिए एफडी को और भी आकर्षक विकल्प बनाता है।

अगर आप सुरक्षित निवेश चाहते हैं और लंबी अवधि के लिए पैसा लॉक कर सकते हैं, तो आप छोटे बैंकों के एफडी प्लान पर विचार कर सकते हैं — लेकिन बैंक की साख और आरबीआई की गारंटी (₹5 लाख तक) को ध्यान में रखकर। वहीं, कम जोखिम लेने वालों के लिए पोस्ट ऑफिस और सरकारी बैंकों की एफडी ज्यादा बेहतर विकल्प हो सकती हैं।

First Published - July 29, 2025 | 12:24 PM IST

संबंधित पोस्ट