Bangalore Traffic Fine Discount: बेंगलुरु में ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों के लिए बड़ी राहत की खबर है। शनिवार से शुरू होने वाली एक खास स्कीम के तहत बेंगलुरु ट्रैफिक पुलिस पुराने ट्रैफिक चालानों पर 50% की छूट दे रही है। यह ऑफर 12 सितंबर तक चलेगा। इसका मकसद न सिर्फ पुराने चालानों का बोझ कम करना है, बल्कि लोगों को ट्रैफिक नियमों का पालन करने के लिए प्रोत्साहित करना भी है।
यह छूट सिर्फ बेंगलुरु ट्रैफिक पुलिस के ई-चालान प्लेटफॉर्म के जरिए जारी किए गए चालानों पर लागू होगी। इसमें तेज रफ्तार से गाड़ी चलाना, सिग्नल तोड़ना, बिना हेलमेट के दोपहिया चलाना जैसे उल्लंघन शामिल हैं। लेकिन ध्यान रहे, यह छूट 2018-19 से पहले के उन चालानों पर नहीं मिलेगी, जो ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट ने जारी किए थे। यानी पुराने केस इस स्कीम से बाहर रहेंगे।
चालान भरने का तरीका बहुत आसान रखा गया है। लोग btp.gov.in वेबसाइट पर जाकर, बेंगलुरु ट्रैफिक पुलिस के मोबाइल ऐप के जरिए, या फिर नजदीकी ट्रैफिक पुलिस स्टेशन पर जाकर अपने बकाया चालान का भुगतान कर सकते हैं। यह सुविधा ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से उपलब्ध है, ताकि लोगों को परेशानी न हो।
Also Read: FASTag new rules: अब सिर्फ टोल नहीं, फास्टैग से भर सकेंगे चालान, पार्किंग और इंश्योरेंस प्रीमियम भी
कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने कहा कि इस स्कीम का उद्देश्य सिर्फ पुराने चालानों को खत्म करना नहीं है, बल्कि लोगों में सुरक्षित ड्राइविंग की आदत डालना भी है। उन्होंने अपने एक्स पोस्ट में लोगों से इस छूट का फायदा उठाने की अपील की और कहा कि सरकार सड़क सुरक्षा, नियमों का पालन और लोगों की सुविधा के लिए प्रतिबद्ध है। ट्रैफिक पुलिस का भी मानना है कि सिर्फ सजा से व्यवहार नहीं बदलता, बल्कि ऐसी राहत योजनाएं लोगों को नियम मानने के लिए प्रेरित करती हैं।
इस स्कीम से बेंगलुरु के वाहन चालकों को कई फायदे मिलेंगे:
सरकार ने साफ किया है कि यह छूट सिर्फ 12 सितंबर तक के लिए है और इसे दोबारा लाने की संभावना कम है। इसलिए ट्रैफिक पुलिस ने लोगों को सलाह दी है कि इस मौके का फायदा उठाकर अपने बकाया चालान जल्द से जल्द चुका लें, वरना बाद में पूरी रकम देनी पड़ सकती है। बेंगलुरु में हर दिन हजारों ट्रैफिक उल्लंघन दर्ज होते हैं, ऐसे में यह स्कीम न सिर्फ वाहन चालकों के लिए आर्थिक राहत है, बल्कि सड़क अनुशासन को बढ़ावा देने का भी एक प्रयास है।