facebookmetapixel
PM Kisan Scheme: कब तक आएगी पीएम किसान की 21वीं किस्त? जानें क्यों हो रही देरीAI शेयरों की कीमतें आसमान पर, अब निवेशकों के लिए भारत बन रहा है ‘सेफ हेवन’! जानिए वजहDelhi Pollution: दिल्ली बनी गैस चेंबर! AQI 425 पार, कंपनियों ने कहा – ‘घर से ही काम करो!’Tata का Power Stock देगा मोटा मुनाफा! मोतीलाल ओसवाल का BUY रेटिंग के साथ ₹500 का टारगेटपिछले 25 वर्षों में राजधानी दिल्ली में हुए 25 धमाकेNPS, FD, PPF या Mutual Fund: कौन सा निवेश आपके लिए सही है? जानिए एक्सपर्ट सेसोने में फिर आने वाली है जोरदार तेजी! अक्टूबर का भाव भी छूटेगा पीछे – ब्रोकरेज ने बताया नया ऊंचा टारगेटसिर्फ एक महीने में 10% उछले रिलायंस के शेयर! ब्रोकरेज ने कहा- खरीद लो, अब ₹1,785 तक जाएगा भाव!टाटा मोटर्स CV के शेयर 28% प्रीमियम पर लिस्ट, डिमर्जर के बाद नया सफर शुरूक्या आपका डिजिटल गोल्ड अब खतरे में है? एक्सपर्ट ने दी राय – होल्ड करें या कैश आउट करें?

7th Pay Commission: होली से पहले सरकारी कर्मचारियों को मिला शानदार तोहफा, सरकार ने एक साथ बढ़ाया DA, HRA

7th CPC: DA में की गई बढ़ोतरी 1 जनवरी 2024 से मानी जाएगी। इसका मतलब है कि मार्च की सैलरी में केंद्रीय कर्मचारियों को दो महीने (जनवरी और फरवरी) का एरियर भी आएगा।

Last Updated- March 08, 2024 | 9:48 AM IST
DA hike in 7th Pay Commission
Representative Image

7th Pay Commission: मोदी कैबिनेट ने होली से पहले आयोजित बैठक में केंद्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ा फैसला लिया है। सरकार ने महंगाई भत्ते में 4 फीसदी इजाफे करने का ऐलान किया है। इसके साथ ही केंद्रीय कर्मचारियों के हाउस रेंट अलाउंस (HRA) में भी 3 फीसदी की बढ़ोतरी की घोषणा की है।

DA में कितना हुआ इजाफा?

मोदी सरकार ने DA और HRA बढ़ाकर सभी सरकारी कर्मचारियों को लोकसभा चुनावों से पहले बड़ा तोहफा दे दिया है। बता दें कि सरकार साल में दो बार डीए और डीआर में बढ़ोतरी करती है। एक जनवरी और दूसरी जुलाई से प्रभावी होती है।

यह भी पढ़ें: PM Ujjwala Yojana: उज्ज्वला लाभार्थियों के लिए बड़ा ऐलान, एक साल तक बढ़ाई गई LPG पर 300 रुपये की सब्सिडी

सरकार ने अक्टूबर 2023 में DA 4 फीसदी बढ़ाकर 46 फीसदी किया था। एक बार फिर से सरकार ने महंगाई दर को देखते हुए DA 4 फीसदी बढ़ाकर 46 फीसदी से 50 फीसदी कर दिया है। इस बढ़ोतरी से लगभग देश के 1 करोड़ कर्मचारी और पेशनहोल्डर्स को फायदा होगा।

बढ़ोतरी के बाद कितना मिलेगा HRA?

सरकार ने 50 फीसगी डीए के कारण एचआरए (HRA) में बढ़ोतरी की है। मोदी सरकार ने HRA की दरों को X,Y और Z कैटेगरी के शहरों के हिसाब से बेसिक सैलरी रिवाइज की है। यानी X, Y और Z प्रकार के शहरों के लिए HRA क्रमशः 27%, 18% और 9% था, जिसे बढ़ाकर 30%, 20% और 10% कर दिया है।

बता दें कि सरकार कर्मचारियों को दिए जाने वाले हाउस रेंट अलाउंस उस शहर की कैटेगरी के हिसाब से मिलता है, जहां कर्मचारी रहता है।

यह भी पढ़ें: SBI कस्टमर्स ध्यान दें! मार्च में आ रही ये 4 डेडलाइन, जल्द निपटाएं अपने ये काम

HRA में इस बढ़ोतरी के कारण सरकार पर लगभग 9,000 करोड़ रुपये का भार पड़ेगा।

मिलेगा DA एरियर

DA में की गई बढ़ोतरी 1 जनवरी 2024 से मानी जाएगी। इसका मतलब है कि मार्च की सैलरी में केंद्रीय कर्मचारियों को दो महीने (जनवरी और फरवरी) का एरियर भी आएगा।

इसका मतलब है कि वित्त वर्ष के अंतिम दिन 31 मार्च को सरकारी कर्मचारियों को बंपर सैलरी मिलने वाली है।

First Published - March 8, 2024 | 9:33 AM IST

संबंधित पोस्ट