Year Ender 2023: इस साल यानी 2023 में सेंसेक्स और निफ्टी नई ऊंचाई पर पहुंच गए और इनमें लगभग 20 प्रतिशत की तेजी आई। इससे शेयर बाजार के निवेशकों की पूंजी 82 लाख करोड़ रुपये से अधिक बढ़ गई। शेयर बाजार में तेजी के इस रुख के बीच 2023 में कुल 59 आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) आए। इनमें से 55 ने निवेशकों को औसतन 45 प्रतिशत का प्रतिफल (रिटर्न) दिया है।
शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, 2023 का साल IPO निवेशकों के लिए अप्रत्याशित वर्ष साबित हुआ। इस साल 59 कंपनियां सूचीबद्ध हुईं और उन्होंने 54,000 करोड़ रुपये जुटाते हुए इश्यू प्राइस से औसतन 45 प्रतिशत से अधिक का रिटर्न दिया। इसका मतलब है कि दो-तिहाई से ज्यादा कंपनियों ने शेयर बाजार से बेहतरीन प्रदर्शन किया।
इस साल आए सभी 59 IPO औसतन लगभग 26.3 प्रतिशत की बढ़त के साथ सूचीबद्ध हुए। 29 दिसंबर तक इन IPO पर रिटर्न लगभग 45 प्रतिशत रहा। 59 में से सिर्फ चार IPO ही 29 दिसंबर को अपने इश्यू प्राइस पर नुकसान के साथ कारोबार कर रहे थे। सूचीबद्ध होने के बाद से 59 में से 23 IPO में 50 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि हुई और उनमें से नौ ने इश्यू प्राइस पर दोगुना से अधिक लाभ दिया।
Also read: UPI ब्लॉक फैसिलिटी मार्च तक दे पाएंगे ब्रोकर, निवेशकों को करना होगा इंतजार
सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाली भारतीय अक्षय ऊर्जा विकास संस्था लि. (इरेडा) है, जिसने 29 नवंबर को सूचीबद्ध होने के दिन 32 रुपये की इश्यू प्राइस पर 221.3 प्रतिशत की बढ़त हासिल की। इरेडा ने 29 दिसंबर तक 204 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। इसके बाद साइंट डीएलएम ने 265 रुपये के इश्यू प्राइस पर 154.5 प्रतिशत और नेटवेब टेक्नोलॉजीज के 500 रुपये के इश्यू प्राइस पर 140.7 प्रतिशत रिटर्न दिया।
Also read: FPI का भारतीय शेयर बाजारों पर भरोसा जारी, 2023 में 1.7 लाख करोड़ रुपये डाले
टाटा टेक्नोलॉजीज सूचीबद्ध होने के दिन 500 रुपये के इश्यू प्राइस पर तीन गुना उछाल के साथ दूसरा सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाली कंपनी है और अब भी कंपनी का शेयर इश्यू प्राइस पर 136 प्रतिशत से अधिक ऊपर है। रियल्टी कंपनी सिग्नेचर ग्लोबल ने 385 रुपये के इश्यू प्राइस पर 128 प्रतिशत का रिटर्न दिया है।
टाटा टेक्नोलॉजीज का निर्गम अनुवर्ती सार्वजनिक निर्गम (FPO) के रूप में था। चीन में इस साल विभिन्न कंपनियों ने 240 निर्गम के जरिये 60 अरब डॉलर से अधिक की राशि जुटाई है। ऐसे में सार्वजनिक निर्गम की दृष्टि से चीन के बाद दलाल पथ दूसरे स्थान पर रहा है।