Upcoming Q1FY25 results: भारतीय शेयर बाजार में लिस्टेड कंपनियों ने पिछले सप्ताह से वित्त वर्ष 2025 की पहली तिमाही के लिए अपनी कमाई का लेखा-जोखा पेश करना शुरू कर दिया है। पिछले सप्ताह में, निवेशकों की नजर देश की सबसे बड़ी आईटी कंपनी TCS की कमाई पर टिकी थी। उम्मीद से बेहतर नतीजें पेश कर TCS ने प्लेटफॉर्म सेट कर दिया है। अब इस सप्ताह में रिलायंस, इंफोसिस, विप्रो, जियो फाइनैंशियल, बजाज ऑटो, पेटीएम, यस बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक और टाटा टेक्नोलॉजीज समेत लगभग 200 कंपनियां अपनी पहली तिमाही (Q1FY25) के नतीजे पेश करेंगी।
जियो फाइनैंशियल 15 जुलाई को वित्त वर्ष 2025 की पहली तिमाही के लिए अपनी कमाई के आंकड़े पेश करेंगी। निवेशकों की नजर इस पर विशेष रूप से रहेगी क्योंकि हाल ही में कंपनी को NBFC से बदलकर कोर इन्वेस्टमेंट कंपनी (CIC) बनने के लिए RBI से मंजूरी मिल गई है।
इसके अलावा, एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस कंपनी, एचडीएफसी एसेट मैनेजमेंट कंपनी, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, हैटसन एग्रो प्रोडक्ट्स, एंजेल वन, स्पाइसजेट, डेन नेटवर्क्स, हैटसन एग्रो प्रोडक्ट्स, गणेश हाउसिंग कॉर्पोरेशन, उदयपुर सीमेंट वर्क्स जैसी कई प्रमुख कंपनियां 15 जुलाई को अपने Q1 रिजल्ट जारी करेंगी।
Also read: Jio Financial Services अब कोर इन्वेस्टमेंट कंपनी बनी, RBI ने दी मंजूरी; बिजनेस में दिखेगा असर
हाल ही में दुनिया की पहली CNG बाइक लॉन्च करने वाली बजाज ऑटो इस सप्ताह 16 जुलाई, मंगलवार को Q1FY25 के लिए अपने परिणाम जारी करेगी। इसके अलावा, एलएंडटी फाइनेंस, क्रिसिल, सेंचुरी टेक्सटाइल्स एंड इंडस्ट्रीज, हिमाद्री स्पेशलिटी केमिकल, आलोक इंडस्ट्रीज, जुबिलेंट इंग्रेविया, नेटवर्क18 मीडिया एंड इन्वेस्टमेंट्स, जस्ट डायल, टीवी18 ब्रॉडकास्ट, डीबी कॉर्प, एम एम फोर्जिंग्स, एग्रो टेक फूड्स, आदित्य बिड़ला मनी जैसी कई प्रमुख कंपनियां अपने रिजल्ट जारी करेंगी।
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) अगले हफ्ते मुहर्रम (Muharram) के अवसर पर एक दिन के लिए बंद रहेंगे। मुहर्रम इस्लामी साल की शुरुआत का प्रतीक है और इस बार यह 17 जुलाई, बुधवार को मनाया जाएगा।
एशियन पेंट्स, एलटीआईमाइंडट्री, एलकॉन इंजीनियरिंग कंपनी, नेशनल स्टैंडर्ड (इंडिया), हैथवे केबल एंड डेटाकॉम, लोटस चॉकलेट कंपनी, रत्नवीर प्रिसिजन इंजीनियरिंग, सुराणा सोलर, फाल्कन टेक्नोप्रोजेक्ट्स इंडिया और आदर्श प्लांट प्रोटेक्ट जैसी कुछ कंपनियां इस दिन अपनी कमाई के आंकड़े पेश करेंगी।
Also read: Stock Market Holiday: अगले हफ्ते इस दिन बंद रहेंगे BSE और NSE, नहीं होगी ट्रेडिंग
एक दिन की छुट्टी के बाद जब 18 जुलाई को शेयर बाजार खुलेंगे तो दलाल स्ट्रीट पर Q1 रिजल्ट का ट्रैफिक बढ़ेगा। इस दिन 200 में से करीब 42 कंपनियां अपना रिजल्ट पेश करेंगी। मगर निवेशकों की नजर देश की प्रमुख आईटी कंपनियों में से एक इंफोसिस (Infosys) के वित्तीय आंकड़ों पर होगी।
इसके अलावा, हैवेल्स इंडिया, पॉलीकैब इंडिया, पर्सिस्टेंट सिस्टम्स, जेएसडब्ल्यू इंफ्रास्ट्रक्चर, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, एलएंडटी टेक्नोलॉजी सर्विसेज, टाटा कम्युनिकेशंस, टाटा टेक्नोलॉजीज, डालमिया भारत, ग्रिंडवेल नॉर्टन, सीआईई ऑटोमोटिव इंडिया, स्टर्लिंग और विल्सन रिन्यूएबल एनर्जी, न्यूजेन सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजीज, टानला प्लेटफॉर्म, सिएट, शॉपर्स स्टॉप, मास्टेक, चॉइस इंटरनेशनल, साउथ इंडियन बैंक, रैलिस इंडिया, भारत बिजली, गोपाल स्नैक्स, स्वराज इंजन, सागर सीमेंट्स, रिलायंस इंडस्ट्रियल इंफ्रास्ट्रक्चर और आंध्रा सीमेंट्स भी Q1FY25 के लिए अपनी कमाई का हिसाब-किताब पेश करेंगी।
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट विवाह के पवित्र बंधन में बंधने जा रहे हैं। मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स (BKC) में शादी समारोह चल रहा है, जिसमें दुनिया भर के सितारों का जमावड़ा लगा हुआ है। सारी दुनिया की नजरें अंबानी परिवार पर टिकी हुई हैं, इस बीच मुकेश अंबानी के स्वामित्व वाली देश की सबसे मूल्यवान कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) शुक्रवार 19 जुलाई को Q1FY25 के लिए अपनी कमाई के आंकड़े पेश करेगी।
इसके अलावा, विप्रो, जेएसडब्ल्यू स्टील, भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, आईसीआईसीआई लोम्बार्ड जनरल इंश्योरेंस कंपनी, ओबेरॉय रियल्टी, पतंजलि फूड्स, निप्पॉन लाइफ इंडिया एसेट मैनेजमेंट, वन97 कम्युनिकेशंस (पेटीएम), तेजस नेटवर्क, क्रेडिटएक्सेस ग्रामीण, अतुल, ब्लू डार्ट एक्सप्रेस, सुप्रीम पेट्रोकेम, पीवीआर आईनॉक्स, जुबिलेंट फार्मोवा, रूट मोबाइल, अवंटेल, द उड़ीसा मिनरल्स डेवलपमेंट कंपनी, आरपीजी लाइफ साइंसेज, बीईएमएल एंड एसेट्स, हवा इंजीनियर्स, स्वोजस एनर्जी फूड्स, डिग्गी मल्टीट्रेड, गुजरात लीज फाइनेंसिंग और एथर इंडस्ट्रीज भी Q1 रिजल्ट जारी करेंगी।
Also read: Upcoming IPO: 15 जुलाई से ओपन हो रहे 700 करोड़ रुपये के 4 आईपीओ, Sahaj Solar की होगी लिस्टिंग
कोटक महिंद्रा बैंक, यस बैंक, जेके सीमेंट, पूनावाला फिनकॉर्प, आरबीएल बैंक, न्यूटन टेक्नोलॉजीज, कैन फिन होम्स, आईसीआरए और रोसारी बायोटेक Q1 रिजल्ट पेश करेंगी।
मार्केट एक्सपर्ट्स की मानें तो अगले सप्ताह शेयर बाजारों की दिशा इंफोसिस और रिलायंस इंडस्ट्रीज जैसी कई बड़ी कंपनियों के नतीजों के अलावा वैश्विक रुख और विदेशी निवेशकों की गतिविधियों से तय होगी।
शुक्रवार को BSE सेंसेक्स 622 अंक या 0.78 प्रतिशत उछलकर 80,519.34 अंक के रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ था। दिन में कारोबार के दौरान यह 996.17 अंक या 1.24 प्रतिशत के उछाल के साथ अपने ऑलटाइम हाई 80,893.51 अंक तक गया।
उसी दिन निफ्टी 186.20 अंक या 0.77 प्रतिशत चढ़कर 24,502.15 अंक के रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ। दिन में कारोबार के दौरान यह 276.25 अंक या 1.13 प्रतिशत के उछाल के साथ 24,592.20 अंक के अपने ऑलटाइम हाई तक गया।