facebookmetapixel
Adani Power Share: एक हफ्ते में 8% चढ़ा शेयर, MP सरकार से फिर मिला ऑर्डर; ₹21000 करोड़ का निवेश करेगी कंपनीपूर्वांचल और बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे किनारे उद्योगों को मिलेगी रफ्तार, यूपी सरकार की बड़ी पहलसोने-चांदी में गिरावट के साथ शुरू हुआ कारोबार, MCX पर देखें आज का भावएल्युमीनियम उद्योग को नीतिगत समर्थन की जरूरत : हिंडाल्कोवैल्यूएशन पर नहीं बनी सहमति, हायर इंडिया में हिस्सेदारी खरीदने से पीछे हटा मित्तलIDBI बैंक ने Zee एंटरटेनमेंट के खिलाफ फिर दायर की याचिकाCEA नागेश्वरन का दावा: घरेलू सुधारों ने भारत को दी सुरक्षा, जीएसटी सुधार से बढ़ेगी खपतFitch ने भारत का GDP ग्रोथ अनुमान बढ़ाया, घरेलू मांग और निवेश को बताया सहारासंजय कपूर की पत्नी प्रिया को सभी संपत्तियों का खुलासा करने का निर्देशमद्रास हाईकोर्ट ने EPFO के 18 जनवरी के सर्कुलर को रद्द किया, कर्मचारियों को हाई पेंशन का विकल्प मिलेगा

Upcoming IPO: 15 जुलाई से ओपन हो रहे 700 करोड़ रुपये के 4 आईपीओ, Sahaj Solar की होगी लिस्टिंग

IPOs next week: Sahaj Solar IPO की लिस्टिंग 19 जुलाई 2024 को होगी। जिन निवेशकों को इसमें बोली लगानी है उनके लिए अभी एक दिन का वक्त और है।

Last Updated- July 14, 2024 | 4:10 PM IST
Mangal Electrical IPO

IPO Next Week: कंपनियों के आईपीओ में निवेश करने के लिए जो इन्वेस्टर्स इंतजार कर रहे हैं, उनके लिए अगले हफ्ते मुनाफे की घड़ी आने वाली है। 15 जुलाई यानी सोमवार से लेकर 20 जुलाई के बीच यानी अगले हफ्ते 4 आईपीओ ओपन हो रहे हैं, जिनमें से 1 मेनबोर्ड सेगमेंट का आईपीओ है जबकि, 3 SME सेगमेंट के आईपीओ हैं। इसके अलावा, सहज सोलर लिमिटेड के आईपीओ की लिस्टिंग (Sahaj Solar IPO Listing) भी इसी सप्ताह होने वाली है। ऐसे में आइये एक-एक कर जानते हैं सबके बारे में…

मेनबोर्ड सेगमेंट का नया IPO

Sanstar Limited IPO (सनस्टार लिमिटेड आईपीओ)

भारत में फूड, पालतू पशुओं के फूड्स के लिए विशेष प्लांट बेस्ड प्रोडक्ट्स बनाने वाली कंपनी- सनस्टार लिमिटेड का आईपीओ 19 जुलाई को ओपन हो रहा है और 23 जुलाई को इसका सब्सक्रिप्शन क्लोज हो जाएगा। सनस्टार लिमिटेड की टोटल इश्यू साइज 53,700,000 शेयरों की है। कंपनी इस आईपीओ के जरिये 510.15 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है।

सनस्टार के आईपीओ के प्राइस बैंड (Sanstar IPO price band) की बात करें तो यह 90-95 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। आईपीओ में बोली लगाने के लिए मिनिमम लॉट साइज 150 शेयरों की है। यानी रिटेल निवेशकों को अगर Sanstar Limited IPO में पैसा लगाना है तो एक लॉट खरीदने के लिए कम से कम 14,250 रुपये का निवेश करना होगा। वहीं, एक रिटेल निवेशक ज्यादा से ज्यादा 14 लॉट यानी 2100 शेयर खरीद सकता है। नॉन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NIIs) को कम से कम 15 लॉट खरीदने होंगे।

Sanstar Limited की योजना 41,800,000 फ्रेश इश्यू जारी कर 397.10 करोड़ रुपये और ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिये 1.19 करोड़ शेयर जारी कर 113.05 करोड़ रुपये जुटाने की है।

Sanstar Limited के आईपीओ की अलॉटमेंट की तारीख (Sanstar Limited IPO Allottment Date) 24 जुलाई होगी वहीं इसकी लिस्टिंग डेट (Sanstar Limited IPO listing Date) 26 जुलाई 2024 होगी।

Upcoming SME Segment IPO

1. Tunwal E-Motors Limited IPO

इलेक्ट्रिक व्हीकल मैन्युफैक्चरिंग कंपनी- टुनवाल ई-मोटर्स लिमिटेड का आईपीओ सप्ताह शुरू होने के साथ ही साथ यानी 15 जुलाई को ओपन हो जाएगा। 18 जुलाई 2024 को इसका सब्सक्रिप्श क्लोज हो जाएगा। Tunwal E-Motors IPO के जरिये 33.93 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है। इसकी योजना फ्रेश इश्यू (138.5 लाख शेयर) के जरिये 81.72 करोड़ रुपये और OFS (57.5 लाख शेयर) के जरिये 33.93 करोड़ रुपये जुटाने की है।

Tunwal E-Motors IPO का फिक्स्ड प्राइस 59 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। IPO के लिए लॉट साइज 2000 शेयरों की है। रिटेल इन्वेस्टर्स मिनिमम और मैक्सिमम एक लॉट खरीद सकते हैं। यानी निवेशकों को कंपनी के आईपीओ में बोली लगाने के लिए कम से कम 118,000 रुपये का निवेश करना होगा। अलॉटमेंट की तारीख 19 जुलाई और NSE पर लिस्टिंग की तारीख 23 जुलाई 2024 होगी।

2. Kataria Industries Limited IPO

Kataria Industries Limited का IPO सब्सक्रिप्शन के लिए 16 जुलाई को ओपन होगा और 19 जुलाई को क्लोज हो जाएगा। कंपनी इस आईपीओ को जरिये 54.58 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है। Kataria Industries का यह आईपीओ पूरी तरह से फ्रेश इश्यू पर आधारित होगा।

Kataria Industries के IPO का प्राइस बैंड (Kataria Industries IPO price band) 91-96 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। आईपीओ की मिनिमम और मैक्सिमम लॉट साइज 1,200 शेयरों की है। ऐसे में निवेशकों को कम से कम 115,200 रुपये का निवेश करना होगा।

Kataria Industries IPO Allotment की तारीख 22 जुलाई और Kataria Industries Limited IPO की लिस्टिंग की तारीख 24 जुलाई होगी। बता दें कि यह SME सेगमेंट का आईपीओ NSE पर लिस्ट होगा।

3. Macobs Technologies Limited IPO

पुरुषों के लिए ग्रूमिंग प्रोडक्ट्स बनाने वाली कंपनी मौकॉब्स टेक्नोलॉजीज लिमिटेड का आईपीओ निवेशकों के लिए 16 जुलाई को ओपन होगा और 19 जुलाई को क्लोज हो जाएगा। कंपनी 25.95 लाख शेयरों के फ्रेश इश्यू के जरिये कुल 19.46 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है।

मैकॉब्स टेक्नोलॉजीज के आईपीओ के लिए प्राइस बैंड (Macobs Technologies IPO price band) 71-75 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। मिनिमम और मैक्सिमम लॉट साइज 1 है, जिसके तहत निवेशक 1600 शेयर खरीद सकते हैं। इसका मतलब यह है कि एक रिटेल निवेशक कम से कम और ज्यादा से ज्यादा 120,000 रुपये की बोली लगा सकते हैं।

Macobs Technologies IPO के शेयरों के अलॉटमेंट की तारीख (Macobs Technologies IPO Allotment Date) 22 जुलाई और लिस्टिंग की तारीख 24 जुलाई 2024 निर्धारित की गई है।

Sahaj Solar IPO की होगी लिस्टिंग, क्या है GMP

Sahaj Solar IPO की लिस्टिंग 19 जुलाई 2024 को होगी। जिन निवेशकों को इसमें बोली लगानी है उनके लिए अभी एक दिन का वक्त और है। Sahaj Solar का आईपीओ 11 जुलाई को ओपन हुआ था और यह 15 जुलाई को क्लोज हो जाएगा।

11 जुलाई को शाम 5 बजे तक, सहज सोलर के आईपीओ को 29,20,000 शेयरों के मुकाबले 7,88,03,200 शेयरों के लिए बोलियां मिलीं थी। इश्यू को 26.98 गुना सब्सक्राइब किया गया था। Sahaj Solar IPO के Allotment की तारीख 16 जुलाई 2024 को होगी।

ग्रे मार्केट में भी कंपनी बेहतर परफॉर्मेंस दिखा रही है। Sahaj Solar SME IPO का अंतिम GMP 240 रुपये दर्ज किया गया, जबकि इसका अपर प्राइस बैंड 180 रुपये प्रति शेयर है।

First Published - July 14, 2024 | 4:10 PM IST

संबंधित पोस्ट