ऑटो कंपोनेंट बनाने वाली कंपनी एम्मफोर्स ऑटोटेक लिमिटेड का आईपीओ अगले हफ्ते आने वाला है। अगर आप भी आईपीओ में निवेश करना चाहते हैं तो जान लें कि कंपनी का आईपीओ बोली लगाने के लिए 23 अप्रैल को खुलेगा। कंपनी की इस आईपीओ से 54 करोड़ रुपये जुटाने की योजना है। इस कंपनी का हेडक्वाटर पंचकुला में है, कंपनी के इस आईपीओ के लिए 93-98 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया है।
इसमें बोली लगाने के लिए 25 अप्रैल तक का समय है। वहीं एंकर निवेशकों के लिए बोली 22 अप्रैल को एक दिन के लिए खुली रहेगी।
आईपीओ से मिलने वाली राशि का उपयोग कंपनी एक सहायक कंपनी – एम्मफोर्स मोबिलिटी सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड (ईएमएसपीएल) में निवेश के लिए करेगी।
क्या करती है कंपनी
ये कंपनी स्पेशल ऑटोमोटिव ड्राइवट्रेन पार्ट्स बनाती है। छह महाद्वीपों, मुख्य रूप से उत्तरी अमेरिका और एशिया में इन पार्ट्स की निर्यात भी होता है।
ये भी पढ़ें- Upcoming IPO: अगले हफ्ते आ रहा है हीटिंग उपकरण बनाने वाली कंपनी का 650 करोड़ का आईपीओ, जानें प्राइस बैंड
वित्तीय सेहत
कंपनी की वित्तीय सेहत पर नजर डालें तो कंपनी ने 31 अक्टूबर, 2023 को समाप्त हुए पहले सात महीनों में 5.11 करोड़ रुपये के लाभ (पीएटी) के साथ 46.45 करोड़ रुपये का राजस्व दर्ज किया। वित्त वर्ष 2022-23 में, फर्म ने 45.69 करोड़ रुपये का राजस्व दर्ज किया।
बीलाइन कैपिटल एडवाइजर्स प्राइवेट लिमिटेड इस इश्यू का बुक-रनिंग लीड मैनेजर है।