भारतीय प्राइमरी बाजारों में अगले हफ्ते काफी हलचल देखने को मिलेगी क्योंकि तीन प्रमुख कंपनियों के आईपीओ खुलेंगे। इसके साथ ही पांच SME आईपीओ भी लॉन्च होंगे। इस साल प्राइमरी बाजारों में काफी तेजी आई है क्योंकि अब तक 138 कंपनियां पब्लिक हो चुकी हैं। इनमें से 76 कंपनियों ने मुख्य बाजार (mainboard) पर आईपीओ लॉन्च किए हैं, जिससे निवेशकों के लिए कई नए मौके बने हैं।
यहां है अगले हफ्ते के आईपीओ की पूरी जानकारी:
विशाल मेगा मार्ट आईपीओ
विशाल मेगा मार्ट का आईपीओ 11 दिसंबर 2024 को पब्लिक सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा। यह आईपीओ पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल (OFS) है जिसमें 1,025,641,025 शेयर शामिल हैं। आईपीओ का प्राइस बैंड 74 रुपये से 78 रुपये प्रति शेयर रखा गया है और इसमें एक लॉट साइज 190 शेयर का होगा। इसका मतलब है कि निवेशक कम से कम 190 शेयर या इसके गुणकों में बोली लगा सकते हैं। आईपीओ का सब्सक्रिप्शन 13 दिसंबर 2024 तक खुला रहेगा।
अलॉटमेंट की प्रक्रिया 16 दिसंबर 2024 को पूरी की जाएगी और शेयर 17 दिसंबर 2024 को डिमैट अकाउंट्स में क्रेडिट कर दिए जाएंगे। विशाल मेगा मार्ट के शेयर 18 दिसंबर 2024 को BSE और NSE पर लिस्ट होंगे। कंपनी का रजिस्ट्रार KFin Technologies है और कोटक महिंद्रा कैपिटल कंपनी, ICICI सिक्योरिटीज, इंटेन्सिव फिस्कल सर्विसेज, जेफ्रीज़ इंडिया, JP मॉर्गन इंडिया और मॉर्गन स्टेनली इंडिया इस आईपीओ के बुक-रनिंग लीड मैनेंजर्स हैं।
साई लाइफ साइंसेस आईपीओ
साई लाइफ साइंसेस का आईपीओ भी अगले हफ्ते खुलने जा रहा है। इस आईपीओ का सब्सक्रिप्शन 11 दिसंबर 2024 से शुरू होगा और 13 दिसंबर 2024 को समाप्त होगा। कंपनी का उद्देश्य 3,042.62 करोड़ रुपये जुटाने का है जिसमें 17,304,189 शेयरों का फ्रेश इश्यू और 38,116,934 शेयरों का ऑफर फॉर सेल शामिल है। प्रत्येक शेयर की फेस वैल्यू 1 रुपये है।
आईपीओ का प्राइस बैंड 522 रुपये से 549 रुपये प्रति शेयर रखा गया है और इसमें एक लॉट साइज 27 शेयर का होगा। अलॉटमेंट की प्रक्रिया 16 दिसंबर 2024 को पूरी की जाएगी और 17 दिसंबर 2024 को शेयर डिमैट अकाउंट्स में क्रेडिट किए जाएंगे। साई लाइफ साइंसेस के शेयर 18 दिसंबर 2024 को BSE और NSE पर लिस्ट होंगे।
कंपनी की रजिस्ट्रार KFin Technologies है, और कोटक महिंद्रा कैपिटल कंपनी, जेफ्रीज़ इंडिया, मॉर्गन स्टेनली इंडिया और IIFL सिक्योरिटीज इसके बुक-रनिंग लीड मैनेंजर्स हैं।
मोबिक्विक आईपीओ
मोबिक्विक का आईपीओ भी 11 दिसंबर 2024 को पब्लिक सब्सक्रिप्शन के लिए खुलने जा रहा है। यह आईपीओ पूरी तरह से फ्रेश इश्यू है जिसमें 20,501,792 शेयरों की पेशकश की जा रही है। प्राइस बैंड 265 रुपये से 279 रुपये प्रति शेयर है और एक लॉट साइज 53 शेयर का होगा। निवेशक कम से कम 53 शेयर या इसके गुणकों में बोली लगा सकते हैं।
आईपीओ का सब्सक्रिप्शन 13 दिसंबर 2024 तक खुलेगा। अलॉटमेंट 16 दिसंबर 2024 को होगा और 17 दिसंबर 2024 को शेयर डिमैट अकाउंट्स में क्रेडिट हो जाएंगे। मोबिक्विक के शेयर 18 दिसंबर 2024 को BSE और NSE पर लिस्ट होंगे।
कंपनी का रजिस्ट्रार लिंक इनटाइम इंडिया है जबकि SBI कैपिटल मार्केट्स और DAM कैपिटल एडवाइजर्स (पहले IDFC सिक्योरिटीज) इस आईपीओ के बुक-रनिंग लीड मैनेंजर्स हैं।
SME आईपीओ जो अगले हफ्ते लॉन्च होंगे
SME सेक्टर में अगले हफ्ते कई आईपीओ खुलेंगे। इनमें सुप्रीम फैसिलिटी मैनेजमेंट, पर्पल यूनाइटेड सेल्स, टॉस द कॉइन, जंगल कैम्प्स इंडिया, और धनलक्ष्मी क्रॉप साइंसेस के आईपीओ शामिल हैं। इसके अलावा, एमरल्ड टायर मैन्युफैक्चरर्स और निषुस फाइनेंस सर्विसेज क्रमशः NSE SME और BSE SME प्लेटफॉर्म पर लिस्ट होने के लिए तैयार हैं।