facebookmetapixel
प्रीमियम स्कूटर बाजार में TVS का बड़ा दांव, Ntorq 150 के लिए ₹100 करोड़ का निवेशGDP से पिछड़ रहा कॉरपोरेट जगत, लगातार 9 तिमाहियों से रेवेन्यू ग्रोथ कमजोरहितधारकों की सहायता के लिए UPI लेनदेन पर संतुलित हो एमडीआरः एमेजॉनAGR बकाया विवाद: वोडाफोन-आइडिया ने नई डिमांड के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का रुख कियाअमेरिका का आउटसोर्सिंग पर 25% टैक्स का प्रस्ताव, भारतीय IT कंपनियां और GCC इंडस्ट्री पर बड़ा खतरासिटी बैंक के साउथ एशिया हेड अमोल गुप्ते का दावा, 10 से 12 अरब डॉलर के आएंगे आईपीओNepal GenZ protests: नेपाल में राजनीतिक संकट गहराया, बड़े प्रदर्शन के बीच पीएम ओली ने दिया इस्तीफाGST Reforms: बिना बिके सामान का बदलेगा MRP, सरकार ने 31 दिसंबर 2025 तक की दी मोहलतग्रामीण क्षेत्रों में खरा सोना साबित हो रहा फसलों का अवशेष, बायोमास को-फायरिंग के लिए पॉलिसी जरूरीबाजार के संकेतक: बॉन्ड यील्ड में तेजी, RBI और सरकार के पास उपाय सीमित

Stocks to watch today: कहीं ₹600 करोड़ की डील, तो कोई जुटा रहा ₹16,000 करोड़ की फंडिंग, आज ये 11 स्टॉक्स फोकस में

आज बाजार में इन 11 स्टॉक्स पर रहेगी खास नजर, जहां बड़ी डील्स और फंडिंग की खबरें आने वाली हैं। जानिए कौन से कंपनियां करेंगी बाजार में धमाल।

Last Updated- June 04, 2025 | 8:40 AM IST
Stock Market

लगातार तीन दिन की गिरावट के बाद बुधवार को भारतीय शेयर बाजार में थोड़ी राहत देखने को मिल सकती है। ग्लोबल संकेतों के बीच बाजार रेंज में बना हुआ है, लेकिन GIFT Nifty के शुरुआती संकेत पॉजिटिव दिख रहे हैं। सुबह 7:35 बजे GIFT Nifty 44 अंकों की बढ़त के साथ 24,719 पर दिखा, जो घरेलू बाजार के लिए बेहतर शुरुआत का संकेत है।

एशियाई बाजारों में मजबूती, वॉल स्ट्रीट से मिला समर्थन

एशियाई शेयर बाजारों ने वॉल स्ट्रीट से मिले सकारात्मक संकेतों के आधार पर आज मजबूती दिखाई। जापान का निक्केई 0.77% ऊपर रहा, चीन का CSI 30 इंडेक्स 0.3% बढ़ा और दक्षिण कोरिया का कोस्पी 2% से अधिक चढ़ा। कोरिया में यह उछाल राष्ट्रपति चुनाव में वामपंथी नेता ली जे-म्युंग की जीत के बाद आया।

अमेरिका में मंगलवार को शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुए। S&P 500 में 0.58% और डाउ जोंस में 0.51% की तेजी रही। यह उछाल मजबूत रोजगार आंकड़ों के चलते आया, जबकि OECD द्वारा ग्रोथ अनुमान घटाए जाने को बाजार ने नज़रअंदाज़ किया। इस बीच राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने स्टील और एल्युमिनियम पर टैरिफ को 50% तक बढ़ाने का औपचारिक आदेश दिया, जो 4 जून से लागू होगा।

Also Read: Stock Market Today: गिफ्ट निफ्ट से फ्लैट संकेत, बुधवार को कैसी रहेगी शेयर बाजार की चाल?

भारतीय बाजार का पिछला प्रदर्शन: भारी बिकवाली

मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार में भारी गिरावट देखी गई। BSE सेंसेक्स 636 अंक गिरकर 80,737.5 पर बंद हुआ, जबकि Nifty 174 अंक फिसलकर 24,542.5 पर पहुंच गया। विदेशी निवेशकों (FIIs) ने ₹2,853.8 करोड़ के शेयर बेचे, वहीं घरेलू संस्थागत निवेशकों (DIIs) ने ₹5,907.9 करोड़ की खरीदारी की।

आज ये 11 शेयर रहेंगे फोकस में

Aditya Birla Fashion & Retail: फ्लिपकार्ट अपनी पूरी 6% हिस्सेदारी को बेचने जा रही है, जिसकी कुल डील करीब ₹600 करोड़ की हो सकती है। इससे फ्लिपकार्ट का कंपनी से पूरी तरह एग्ज़िट हो जाएगा।

Waaree Renewable Technologies: कंपनी को राजस्थान में ₹345 करोड़ का सोलर प्रोजेक्ट मिला है। यह 300 मेगावॉट AC/ 435 मेगावॉट DC ग्राउंड-माउंटेड सोलर प्रोजेक्ट है।

Wipro: IT कंपनी विप्रो ने Entrust के साथ मल्टी-ईयर डील की है, जिसमें जनरेटिव AI आधारित समाधान शामिल होंगे ताकि यूज़र एक्सपीरियंस बेहतर हो और सपोर्ट टाइम कम किया जा सके।

YES Bank: बैंक ने ₹16,000 करोड़ तक की फंडिंग जुटाने की योजना बनाई है, जिसमें ₹7,500 करोड़ इक्विटी से और ₹8,500 करोड़ डेट से जुटाए जाएंगे।

Indegene: रिपोर्ट के मुताबिक, कार्लाइल की सहयोगी कंपनी CA Dawn Investments ₹1,420 करोड़ में 10.2% हिस्सेदारी बेच सकती है।

Zydus Lifesciences: कंपनी अमेरिका की एजेनस से दो मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स खरीदने जा रही है, जिससे वह बायोलॉजिक्स CDMO बिज़नेस में एंटर करेगी। डील की कीमत करीब $125 मिलियन यानी ₹1,070 करोड़ हो सकती है।

Paytm: पेटीएम की सब्सिडियरी Paytm Cloud Technologies ने सिंगापुर में नई यूनिट “Paytm Singapore” की स्थापना की है और SGD 250,000 का निवेश किया है।

Oil India: कंपनी ने राजस्थान के जैसलमेर में भारत-पाक सीमा के पास बाखरी टिब्बा ब्लॉक से नेचुरल गैस का उत्पादन शुरू किया है।

Quess Corp: कंपनी अब ग्लोबल कैपेबिलिटी सेंटर (GCC) सेगमेंट पर फोकस करेगी, जो 2030 तक $105 बिलियन के मार्केट का हिस्सा बनने की संभावना है।

Sun Pharma: कंपनी ने अपनी एक दवा SCD-044 का डेवलपमेंट बंद कर दिया है क्योंकि इसके ट्रायल्स उम्मीद के मुताबिक नहीं रहे।

Kaynes Technology: कंपनी अपनी सब्सिडियरी Kaynes Holding Pte. Ltd में $8.8 मिलियन का अतिरिक्त निवेश करेगी और करीब 8.71 मिलियन शेयर खरीदेगी।

First Published - June 4, 2025 | 8:11 AM IST

संबंधित पोस्ट