facebookmetapixel
Editorial: भारत ने टाली बाहरी संकट की मार, विकास के लिए स्थिरता जरूरीचयनात्मक खुलापन और कड़ी जांच के बीच विदेशी बैंकों के लिए भारत में बदलता परिदृश्यनिराशा से समाधान तक: कैसे भारत पराली जलाने की समस्या का कर सकता है अंत₹353 तक जाएगा Maharatna PSU Stock! ब्रोकरेज की सलाह- खरीद लें, मिल सकता है 36% मुनाफाभारत में तेजी से बढ़ रहे साइबर अपराध, ‘जीरो-ट्रस्ट मॉडल’ बनेगा BFSI सेक्टर की ढालयोगी सरकार की बड़ी पहल, बुंदेलखंड को मिलेगा अपना एयरपोर्ट; बीडा बनेगा यूपी का नया औद्योगिक हबअमेरिकी टैरिफ का विकल्प खोजने में लगे कपड़ा कारोबारीMaharashtra: सोयाबीन, मूंग और उड़द की MSP पर खरीद शुरू; किसानों के लिए पंजीकरण खुलेसबसे बुरा दौर अब पीछे छूटा, लेकिन माइक्रोफाइनेंस सेक्टर के लिए लिक्विडिटी सपोर्ट बेहद जरूरीITC Q2 Results: सितंबर तिमाही में मुनाफा मामूली बढ़कर ₹5186 करोड़, रेवेन्यू में हल्की गिरावट

Platinum Industries IPO : दांव लगाने का आज आखिरी मौका, जानें ग्रे मार्केट से कैसा मिल रहा रिस्पांस

प्लैटिनम इंडस्ट्रीज का आईपीओ (Platinum Industries IPO) मंगलवार, 27 फरवरी को बोली लगाने के लिए खुला और यह गुरुवार, 29 फरवरी तक सब्सक्राइब करने के लिए खुला रहेगा।

Last Updated- February 29, 2024 | 9:46 AM IST

Platinum Industries IPO: PVC स्टेब्लाइज़र बनाने वाले कंपनी प्लैटिनम इंडस्ट्रीस के आईपीओ पर दांव लगाने का आज आखिरी मौका है।

कंपनी के आईपीओ को अभी तक निवेशकों से मजबूत रिस्पांस मिला है। बता दें कि प्लैटिनम इंडस्ट्रीज का आईपीओ 27 फरवरी को खुला था और सब्सक्राइब करनी के आज आखिरी डेट है।

प्लैटिनम इंडस्ट्रीज का आईपीओ (Platinum Industries IPO) अब तक कुल 22.19 गुना सब्सक्राइब हो चुका है। बोली प्रक्रिया के दूसरे दिन, शुक्रवार 28 को इश्यू को 96.32 लाख शेयरों की तुलना में 21.37 करोड़ इक्विटी शेयरों के लिए बोलियां प्राप्त हुईं। आईपीओ को अब तक रिटेल श्रेणी में 25.50 गुना, क्यूआईबी में 0.90 गुना और एनआईआई श्रेणी में 42.85 गुना सब्सक्राइब किया गया है।

कब तक खुला रहेगा Platinum Industries IPO ?

प्लैटिनम इंडस्ट्रीज का आईपीओ (Platinum Industries IPO) मंगलवार, 27 फरवरी को बोली लगाने के लिए खुला और यह गुरुवार, 29 फरवरी तक सब्सक्राइब करने के लिए खुला रहेगा। प्लैटिनम आईपीओ ने सोमवार, 26 फरवरी को एंकर निवेशकों से 70.59 करोड़ रुपये जुटा लिए।

Platinum Industries के आईपीओ का प्राइस बैंड कितना है ?

कंपनी ने अपने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 162-171 रुपये प्रति शेयर तय किया है। प्लेटिनम इंडस्ट्रीज आईपीओ का लॉट साइज 87 इक्विटी शेयर है और रिटेल निवेशकों के लिए निवेश की मिनिमम राशि 14,877 रुपये है।

यह भी पढ़ें: JG Chemicals IPO: प्राइस बैंड हुआ तय, 5 मार्च को होगा खुलेगा आईपीओ, जानें अन्य डिटेल्स

किसके लिए कितना हिस्सा रिजर्व ?

आईपीओ का 50 फीसदी हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB), नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) का 35 फीसदी और रिटेल निवेशकों के लिए 15 फीसदी का हिस्सा रिजर्व है।

Platinum Industries IPO का आज ग्रे मार्केट प्राइस

प्लैटिनम इंडस्ट्रीज (Platinum Industries IPO GMO) आज ग्रे मार्केट में मजबूत प्रीमियम पर कारोबार कर है। शेयर बाजार एक्सपर्ट्स के अनुसार, प्लेटिनम इंडस्ट्रीज आईपीओ आज ग्रे मार्केट प्रीमियम 95 रुपये प्रति शेयर है। इससे पता चलता है कि प्लैटिनम इंडस्ट्रीज के शेयर ग्रे मार्केट में 55.56% के प्रीमियम पर 266 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार कर रहे हैं, जबकि इसका इश्यू प्राइस 171 रुपये प्रति शेयर है।

कब होगा शेयरों का अलॉटमेंट?

शेयरों का अलॉटमेंट 1 मार्च, 2024 को फाइनल होगा। इसके बाद शेयरों की BSE और NSE पर 5 मार्च को लिस्टिंग होगी। इश्यू का रजिस्ट्रार लिंक इनटाइम है।

कौन है कंपनी के प्रमोटर?

Platinum Industries के प्रमोटर कृष्णा दुष्यन्त राणा और पारुल कृष्णा राणा हैं।

यह भी पढ़ें: Upcoming IPO: ये ऑनलाइन कोर्स प्रोवाइडर कंपनी ला सकती है आईपीओ, 600 करोड़ रुपये जुटाने की है योजना

क्या करती है Platinum Industries?

कंपनी केमिकल्स इंडस्ट्री में काम करती है। यह पीवीसी स्टैबलाइजर्स, सीपीवीसी एडिटिव्स और लुब्रिकेंट्स, पीवीसी फिटिंग्स, इलेक्ट्रिकल वायर्स और केबल्स, एसपीसी फ्लोर टाइल्स, रिजिड पीवीसी फोम बोर्ड्स और पैकेजिंग मैटेरियल्स बनाती है। अभी घरेलू मार्केट में ऐसी कोई कंपनी लिस्टेड नहीं है, जो पीवीसी स्टैबलाइजर्स और सीपीवीस एडिटिल्स बनाती है।

First Published - February 29, 2024 | 9:46 AM IST

संबंधित पोस्ट