facebookmetapixel
Bihar चुनाव के बाद लालू परिवार में भूचाल, बेटी रोहिणी ने राजनीति और परिवार दोनों को कहा ‘अलविदा’1250% का तगड़ा डिविडेंड! अंडरवियर बनाने वाली कंपनी ने निवेशकों पर लुटाया प्यार, रिकॉर्ड डेट अगले हफ्ते₹4 करोड़ कम, लेकिन RR चुना! जानिए क्यों Jadeja ने CSK को कहा अलविदा75% का तगड़ा डिविडेंड! फॉर्मा कंपनी का निवेशकों को बड़ा तोहफा, रिकॉर्ड डेट अगले हफ्ते25 की उम्र में रचा इतिहास! मैथिली ठाकुर बनीं बिहार की सबसे कम उम्र की MLA; जानें पिछले युवा विजेताओं की लिस्टDividend Stocks: अगले हफ्ते 50 से अधिक कंपनियां बाटेंगी डिविडेंड, शेयधारकों को मिलेगा अतिरिक्त मुनाफाBonus Stocks: हर एक पर पांच शेयर फ्री! ऑटो सेक्टर से जुड़ी कंपनी का निवेशकों को गिफ्ट, रिकॉर्ड डेट फिक्सBihar Election Results: महागठबंधन की उम्मीदें क्यों टूटीं, NDA ने डबल सेंचुरी कैसे बनाई?इंडिगो 25 दिसंबर से नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट से 10 शहरों के लिए शुरू करेगी घरेलू उड़ानेंDelhi Weather Update: सावधान! दिल्ली-NCR में जहरीली हवा का कहर, IMD ने कोल्ड-वेव अलर्ट जारी किया

करेक्शन के बाद फिर दौड़ेगा ये डिफेंस PSU Stock, ब्रोकरेज ने किया अपग्रेड, ₹5000 का दिया टारगेट

GE एयरोस्पेस से पहला इंजन मिलने के बाद HAL के प्रोजेक्ट्स को लेकर चिंताएं कम हुई हैं। तेजस Mk 1A के लिए यह एक बड़ा कदम है।

Last Updated- March 28, 2025 | 5:01 PM IST
Defence Stocks

हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) के शेयरधारकों के लिए अच्छी खबर है। GE एयरोस्पेस ने हाल ही में तेजस Mk 1A लड़ाकू विमान के लिए पहला F404-IN20 इंजन HAL को सौंप दिया है। यह 99 इंजनों के ऑर्डर का हिस्सा है। इस खबर से HAL के शेयर में उछाल की उम्मीद बढ़ गई है। ICICI सिक्योरिटीज ने अपनी ताजा रिपोर्ट में HAL के शेयर का टारगेट प्राइस बढ़ाकर 5,000 रुपये कर दिया है, जो पहले 4,065 रुपये था। मौजूदा कीमत 4,128 रुपये से यह 21% की बढ़त का संकेत देता है। ब्रोकरेज ने HAL को ‘Add’ से ‘BUY’ रेटिंग में अपग्रेड किया है और इसे डिफेंस सेक्टर की टॉप पिक बताया है।

इंजन की डिलीवरी से खत्म हुई चिंता

GE एयरोस्पेस से पहला इंजन मिलने के बाद HAL के प्रोजेक्ट्स को लेकर चिंताएं कम हुई हैं। तेजस Mk 1A के लिए यह एक बड़ा कदम है। HAL को इस साल 12 इंजन मिलने की उम्मीद है। कंपनी की योजना FY26 में 10 तेजस Mk 1A बनाने की है, जो FY30 तक बढ़कर 24 हो जाएगी। ICICI सिक्योरिटीज का अनुमान है कि HAL की आय FY26 में 25% और FY27 में 28% बढ़ेगी। इससे अगले दो सालों में प्रति शेयर आय (EPS) में 39% की शानदार बढ़त देखने को मिल सकती है।

ऑर्डर बुक में और इजाफा

HAL की ऑर्डर बुक अभी 1.3 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा की है। इसके अलावा, 97 और तेजस Mk 1A और 156 LCH प्रचंड हेलिकॉप्टर के ऑर्डर भी पाइपलाइन में हैं। भारतीय वायु सेना के प्रमुख एयर चीफ मार्शल ए.पी. सिंह ने हाल ही में कहा कि वायु सेना को हर साल 35-40 लड़ाकू विमानों की जरूरत है। HAL तेजस Mk-II का पहला विमान अक्टूबर 2025 तक तैयार करने और मार्च 2026 तक इसकी पहली उड़ान का लक्ष्य रख रही है। साथ ही, GE के साथ F-414 इंजन के टेक्नोलॉजी ट्रांसफर पर भी बातचीत चल रही है।

दूसरी कंपनियों को भी फायदा

तेजस Mk 1A के प्रोजेक्ट से BEL, Astra Microwave और Dynamatic Technologies जैसी कंपनियों को भी फायदा होगा। ये कंपनियां रडार, इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम और फ्यूजलेज जैसे हिस्सों की सप्लाई करती हैं।

नया टारगेट और आउटलुक

ICICI सिक्योरिटीज का कहना है कि इंजन की डिलीवरी से HAL के लिए रास्ता साफ हो गया है। कंपनी लंबे समय तक मजबूत स्थिति में रहेगी। तेजस Mk-II और AMCA जैसे प्रोजेक्ट्स भी आगे बढ़ रहे हैं। ब्रोकरेज ने जोखिम कम होने के चलते WACC को 12% से घटाकर 11% कर दिया, जिससे टारगेट प्राइस 5,000 रुपये तय किया गया। HAL अब निवेश के लिए शानदार मौका दे रहा है।

HAL के शेयरों की बात करें तो बीते छह महीनों में इसने 6 फीसदी का निगेटिव रिटर्न दिया है। वैसे कंपनी ने एक साल में 25 फीसदी, दो साल में 217 फीसदी रिटर्न दिया है। शुक्रवार को कंपनी का शेयर 4176 रुपये पर बंद हुआ। इस दौरान शेयर में 0.35% की बढ़त देखने को मिली।

First Published - March 28, 2025 | 4:55 PM IST

संबंधित पोस्ट